जोधपुर जिले के भूंगरा गांव के पीड़ितों के संबल के लिये आर्थिक मदद की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जताया आभार

जोधपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जोधपुर जिले के प्रवास पर भूंगरा(शेरगढ) पहुंचकर गैस सिलेंडर हादसा  पीड़ितों व मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।
गैस सिलेंडर से हुई त्रासदी के पीड़ितों से भूंगरा में मिलते ही डॉ. सतीश पूनियां ने  पीएमओ से तत्काल सहायता के लिए निवेदन किया और पीएमओ ने निवेदन स्वीकार कर शीघ्र ही पीड़ितों को आर्थिक संबल प्रदान करने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भूंगरा के पीड़ितों के संबल के लिये प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
सतीश पूनियां ने भूंगरा के पीड़ितों को सहायता राशि की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
वहीं, सतीश पूनियां ने घायलों के उपचार व परिजनों को संबल देने के लिये अपने एक माह का वेतन, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और साथ ही तमाम भाजपा नेताओं ने आर्थिक संबल दिया है।
सतीश पूनियां सहित तमाम भाजपा नेताओं ने पीड़ितों से उनके गांव भूंगरा पहुंचकर संबल दिया, पिछले दिनों में अस्पताल में भी मुलाकात की थी।
पीड़ितों के परिजनों को सतीश पूनियां, राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व विधायक छोटू सिंह, प्रेम सिंह बाजोर, के आर डूकिया, रामनिवास मंडा, इत्यादि ने आर्थिक सहायता प्रदान कर संबल दिया।
डॉ. पूनियां ने कहा कि, गैस सिलेंडर हादसा दर्दनाक मानवीय त्रासदी है, जब विगत दिनों जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल जाकर घायलों के समाचार जान रहा था तो मन में अत्यंत पीड़ा हो रही थी, आज भूंगरा गांव पहुंचकर जब प्रत्यक्ष रुप से स्थिति को देखा तो रूह कांप गई।

राज्य सरकार से आग्रह है कि वो पीड़ित परिवारों को उचित एवं  तत्पर सहयोग करें और जरूरी इलाज व जीविकोपार्जन में मदद करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन