राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) 2023 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे परीक्षित साहनी
नेशनल। रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) का नवां संस्करण 1 से 5 फ़रवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रख्यात अभिनेता परीक्षित साहनी को दिया जाएगा । लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित किया है। परीक्षित साहनी एक भारतीय अभिनेता हैं, जिन्हें टीवी श्रृंखला बैरिस्टर विनोद, गुल गुलशन गुलफाम (दूरदर्शन) और गाथा (स्टार प्लस) में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। वह राजकुमार हिरानी की तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स और पीके में भी दिखाई दिए हैं। वह अभिनेता बलराज साहनी के बेटे और लेखक भीष्म साहनी के भतीजे हैं। परीक्षित साहनी ने मॉस्को फ़िल्म इंस्टीट्यूट से फिल्म निर्देशन का पांच साल का कोर्स किया। 1966 में वे वापस लौट...