संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) 2023 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे परीक्षित साहनी

चित्र
नेशनल।  रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) का नवां संस्करण 1 से 5 फ़रवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) में  लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रख्यात  अभिनेता  परीक्षित साहनी   को दिया  जाएगा ।  लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड  हर वर्ष रिफ में  फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित किया है।   परीक्षित साहनी एक भारतीय अभिनेता हैं, जिन्हें टीवी श्रृंखला बैरिस्टर विनोद, गुल गुलशन गुलफाम (दूरदर्शन) और गाथा (स्टार प्लस) में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। वह राजकुमार हिरानी की तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स और पीके में भी दिखाई दिए हैं। वह अभिनेता बलराज साहनी के बेटे और लेखक भीष्म साहनी के भतीजे हैं।  परीक्षित साहनी   ने मॉस्को फ़िल्म इंस्टीट्यूट से फिल्म निर्देशन का पांच साल का कोर्स किया। 1966 में वे वापस लौट...

म्यूज़िकल सफ़र इण्डिया द्वारा गुलाबी नगरी में संगीतमयी शाम का एक भव्य और अनोखा यादगार आयोजन

चित्र
जयपुर। राष्ट्रीय संस्था म्यूज़िकल सफ़र इण्डिया द्वारा राजधानी जयपुर में संगीत का एक ऐसा भव्य आयोजन किया गया जिसे जयपुराइट्स कभी नहीं भूला सकेंगे. यह गुलाबी नगरी का ऐसा पहला शो था जिसमें कलाकारों के जीवन के ऐसे अनछुए पहलुओं को दर्शाया गया जो समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है कि किस प्रकार संगीत से उनके जीवन में सकारात्मकता आयी और कई कलाकारों के लिए तो संगीत जीवनदायी साबित हुआ। प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक ने बताया कि इसके लिए कलाकारों के पिछले दो महीनों से वीडियो शूट किए गए थे जिनको संकलित कर कार्यक्रम में संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया। इस तरह के कार्यक्रम को देखकर दर्शक बहुत ही अभिभूत और भावुक भी हुए। कई कलाकारों के जीवन के संघर्ष में संगीत निराशा से आशा की ओर ले जाने वाला एक साधन साबित हुआ है। संस्थापक और निदेशक सपना पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन के लिए आयोजित नहीं किया गया था अपितु समाज को संदेश देने के लिए भी था कि जीवन में संघर्ष और चुनौतियों को निराशा के बादल के रूप में नहीं बल्कि स्वयं को और मजबूत बनाने के लिए नए रास्ते खोजने के अवसर के रूप में देखना चाहिए।इस शो में सपना ...

ढाका इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सोमेंद्र हर्ष की राजस्थानी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म धींगा गवर का हुआ प्रदर्शन

चित्र
नेशनल।  सोमेंद्र हर्ष द्वारा निर्देशित और निर्मित  राजस्थानी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म धींगा गवर का प्रदर्शन 21 वे  ढाका इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल मे हुआ । इस  फ़िल्म  का   वर्ल्ड प्रीमियर  आज  ढाका के नेशनल म्यूजियम में हुआ । इस  राजस्थानी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म धींगा गवर  के निर्देशक और निर्माता सोमेंद्र हर्ष ने  अपनी फ़िल्म का  प्रतिनिधित्व  किया और वहां मौज़ूद सिने प्रेमिओं से रूबरू हुए।  धींगा गवर की फ़िल्म स्क्रीनिंग में ढाका यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ हिंदी , इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉडर्न लैंग्वेजेज की आईसीसीआर हिंदी चेयर डॉ पूनम गुप्ता के साथ ही डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।    राजस्थानी भाषा और यहां के कल्चर को प्रमोट करती धींगा गवर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म सोमेंद्र हर्ष का निर्देशक रूप में पहला डेब्यू प्रोजेक्ट है। ये डॉक्यूमेंट्री जोधपुर शहर में तीज के दौरान आयोजित होते धींगा गवर मेला के बारे मे है।   यह त्योहार इतिहास के साथ-साथ इसके पौराणिक और आध्यात्मिक पहलुओं को भी प्रदर्शित करता है।  ये ...

दिल्ली पब्लिक स्कूल जयपुर में देवयानी जयपुरिया टेनिस अकादमी का उद्घाटन

चित्र
जयपुर। टेनिस के राष्ट्रीय एवं डेविस कप कोच जीशान अली ने कहा है कि देश में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा जैसी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं लेकिन इन्हें निखारने के लिए सहयोग की जरुरत है।     श्री अली दिल्ली पब्लिक स्कूल जयपुर में देवयानी जयपुरिया टेनिस अकादमी के उद्घाटन के अवसर पर मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उनसे पूछा गया कि सानिया मिर्जा के बाद देश में उस जैसा स्टार खिलाड़ी सामने नहीं आया हैं, इस पर उन्होंने कहा कि इसका कारण प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभा बहुत हैं लेकिन जो सहयोग की जरुरत होती हैं वह इन प्रतिभाओं को नहीं मिल पा रहा है।   श्री अली ने कहा कि सानिया मिर्जा काफी भाग्यशाली रही और उसे एक अच्छा स्पॉन्सर मिला और जब वह खेल रही थी तब दो तीन खिलाड़ी उससे बेहतर थे और वे भी अच्छा कर सकते थे लेकिन एक सपोर्ट सिस्टम होता हैं।  देश में टूर्नामेंट कराये जा रहे हैं और खिलाड़ियों को चार-पांच महीने टूनामेंट खेलने का मौका मिल रहा है लेकिन शेष आठ महीने बाहर जाकर टूर्नामेंट खेल सकते हैं तभी जाकर इनकी रैंकिंग में सुधार आयेगा।...

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल: पांचवां और अन्तिम दिन

चित्र
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल का पंद्रहवाँ संस्करण मंगलवार को 8 देशों की 61 फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ  सम्पन्न हो गया। कुल मिलाकर इस पांच दिवसीय फिल्म फैस्टिवल में 83 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। जिफ के फाउन्डर हनु रोज ने बताया कि कोरोना की दहशत के बाद खिले निर्भय माहौल में इस बार बड़ी संख्या में देश्-विदेश के फिल्मकारों और अभिनेताओं अभिनेत्रियों ने शिरकत की और जिफ को एक पारिवारिक आयोजन की संज्ञा देकर इसमें बार बार आने की इच्छा जताई। हनु रोज ने बताया कि वो कोरोना की चीन में फिर से हुई आहट की वजह से इसके आयोजन को लेकर आशंकित थे लेकिन फिल्मकारों से मिले सुझावों और समर्थन के आधार पर उन्होंने इस आयोजन में दुनिया भर के फिल्मकारों को आमंत्रित किया और इसके परिणाम काफी सकारात्मक नजर आए।  उन्होंने कहा इस बार का समारोह पंजाब सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित हुआ है।  राजस्थान सरकार द्वारा आउटडेटेड और घटिया फिल्म पॉलिसी की पोल खुल जाने से अफसर मंत्री आदि ने जिफ से घबरा कर मिलने तक की जहमत इस बार नहीं उठाई. - हनु रोज . इस बार के आयोजन में पांच दिन में पांच हजार...

सांसद खेल महाकुंभ का समापन

चित्र
चित्तौड़गढ़। सोमवार रात्रि सांसद खेल महाकुंभ समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री श्री चंद कृपलानी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक निंबाहेड़ा अशोक नवलखा, पूर्व जिला प्रमुख मिट्ठूलाल जाट थे। समापन समारोह में अतिथियों ने कबड्डी की विजेता टीम बड़ीसादड़ी के पिण्ड पंचायत की टीम को ₹51000 नगद, विजेता ट्रॉफी, व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह और ₹500000 पंचायत विकास के लिए सांसद विकास निधि से सम्मानित किया। उपविजेता टीम बेंगू विधानसभा की रावतभाटा को ₹21000 नगद, ट्रॉफी और ₹300000 सांसद विकास निधि से सम्मानित किया। इसके अलावा टीम स्पर्धाओं में वॉलीबॉल की विजेता टीम वल्लभनगर को ₹11000 नगद और व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। उप विजेता कपासन की टीम को 51 सो रुपए नगद एवं व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। चित्तौड़गढ़ लोकसभा की क्रिकेट की टीमों के मुकाबलों में विजेता निंबाहेड़ा की टीम को ₹11000 नगद, टीम ट्रॉफी और व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह तथा उपविजेता मावली को 5100 रुपए नगद तथा ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व यूडीएच मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और कबड्डी फाइनल ...

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के नौवें संस्करण की फिल्मों की दूसरी सूची जारी

चित्र
परेश रावल , आदिल हुसैन ,  तन्निष्ठा चैटर्जी   द्वारा अभिनीत एवं अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित फ़ीचर फ़िल्म "द स्टोरीटेलर"  होगी प्रदर्शित  करन राज़दान द्वारा निर्देशित एवं  दीपिका चिखलिया , अनूप जलोटा और   राजस्थान के आशीष  शर्मा  द्वारा अभिनीत फ़ीचर फिल्म " हिन्दुत्व " का होगा प्रदर्शन 1 से 5 फ़रवरी तक रिफ 2023 का होगा भव्य आयोजन    जयपुर।  रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ़ फिल्म सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया ( नॉर्थ रीजन ) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म  फेस्टिवल ( रिफ) का  नौवां   संस्करण 1 से 5 फ़रवरी 2023 को आइनॉक्स ,   क्रिस्टल पाम ,  सी  -  स्कीम,    जयपुर में स्पोर्ट्स इन सिनेमा थीम पर आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल   -  रिफ   2023 की फिल्मों की दूसरी सूची जारी की गयी जिसमे  कुल 20  फिल्में    रिफ पेनोरमा    में...

पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के दूसरे सुबह जुड़ी देश की नामी हस्तियाँ, विभिन्न गतिविधियों से हुई शुरूआत

चित्र
ऑयनॉक्स के 6 स्क्रीन्स पर चल रहे पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के दूसरे सुबह से फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों की शुरूआत हो गई। इन गतिविधियों में फिल्म से जुड़ी  देश की नामी हस्तियों ने शिरकत की तथा बड़ी संख्या में शहर के सिने प्रेमियों ने अपनी अपनी पसंद के अनुरूप फिल्मों का लुत्फ उठाया। इन नामी हस्तियों ने की शिरकत फैस्टिवल के दूसरे दिन फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, जाने-माने फिल्म स्क्रिप्टराइटर कमलेश पांडे, पंकज पाराशर, विनय वायकुल, यूनाइटेड किंगडम की फिलिपा फ्रिस बी, बांगलादेश के प्रसून रहमान, इंडियन फिल्म डायरेक्टर आरती बागड़ी, ज़ी-5 की चीफ कन्ट्रोलर निमिशा पाण्डेय और मैक्सिकन फिल्म डायरेक्टर जुआन आर्के ने शिरकत की। सिनेमा कल, आज और कल पर हुई चर्चा पहले सत्र में सिनेमा कल, आज और कल पर प्रसिद्ध लेखक विनोद भारद्वाज से हुई चर्चा में पंकज पाराशर ने कहा जो लोग कहते हैं कि सिनेमा खत्म होने वाला है तो ये ग़लत है हां ये बात सही है कि सिनेमा में दबलाव का दौर चलता रहा है और चलता रहेगा। पहले पायरेसी आई तो लोगों ने कहा सिनेमा खत्म, कोविड आया तो लोग बोले सिने...

6 जनवरी को शाम 4:30 बजे उठेगा दुनिया के सबसे अनूठे पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल का पर्दा

चित्र
जयपुर। देश दुनिया का लोकप्रिय पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘जिफ’ शुक्रवार 6 जनवरी को शाम 4:30 बजे महाराणा प्रताप सभागार में शुरू होगा। रैड कार्पोट पर होने वाले इस भव्य उद्घाटन समारोह में दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज़, हॉलीवुड  स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम उद्घाटन समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे। इस मौके पर इन हस्तियों के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती अमीर खुसरो को समर्पित नृत्य रचना प्रस्तुत करेंगे। जयपुर में ऐसा आयोजन पहली मर्तबा किया जा रहा है जिसमें दुनिया के इतने नामी कलाकार एक साथ सिने प्रेमियों से मुखाबित होंगे।   अपर्णा सेन नवाजी जाएंगी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भारत की जानी-मानी अभिनेत्री, स्क्रीन प्ले और फिल्म निर्देशक अपर्णा सेन को इस बार जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा। अपर्णा सेन  फिल्म निर्देशक , पटकथा लेखक और अभिनेत्री हैं जो बंगाली सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं । उन्हें एक अभिनेत्री और फिल्म निर्माता के रूप में कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें नौ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार , पां...

राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) 2023 में प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे राज बंसल

चित्र
नेशनल। रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) का नवां संस्करण 1 से 5 फ़रवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) में प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवार्ड फ़िल्म बिज़नेस के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम हासिल कर चुके जयपुर के प्रख्यात फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल को दिया जाएगा। प्राइड ऑफ राजस्थान हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसकी जड़े राजस्थान से जुड़ी है और जिन्होंने देश विदेश के सिनेमा में अपना मुकाम हासिल किया है। राज बंसल फिल्म डिस्ट्रब्यूटर के साथ-साथ एक कवी और लेखक भी है। राज बंसल जयपुर के एंटरटेनमेंट पैराडाइस के डायरेक्टर है और राजस्थान फ़िल्म ट्रेड एंड प्रमोशन कौंसिल के सचिव पद पर नियुक्त है। वह हिंदी सिनेमा के हस्तियों और प्रोडक्शन हाउस से बहुत करीब से जुड़े हुए हैं। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गत वर्ष ये सम्मान 2015 में फ़िल्म अभिनेता प्रशांत गुप्ता , वर्ष 2016 में दृश्यम फिल्म्स के फाउंडर मनीष मुंद्रा , वर्ष...