"नंबरों से अधिक महत्वपूर्ण है नैतिक मूल्य" - जिला शिक्षा अधिकारी | स्कूलों में प्रारंभ हुआ आनंदम योग शिविर
भारत के प्राचीन योग को पुनः विश्व पटल पर गौरवमई मान्यता प्रदान करवाने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं मोरारजी देसाई योग संस्थान, दिल्ली आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) तक उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला में योगा पीस संस्थान के सहयोग से जयपुर के सेंट सोल्जर स्कूल में आनंदम योग शिविर का आयोजन हुवा।
अतिथियों एवं आयोजकों द्वारा शिविर का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ जितेंद्र कोठारी, स्थानीय पार्षद जितेंद्र श्रीमाली, योगा पीस संस्थान के योग निदेशक आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय एवं हॉलिस्टिक योगा थैरेपिस्ट पूर्वी को सरदार अजय पाल सिंह पूर्व अध्यक्ष राजस्थान हाउसिंग बोर्ड एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति तथा सरदार जसवीर सिंह, कोषाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
शिविर के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेंद्र कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग व्यक्ति में दया, करुणा प्रेम एवं मानवीयता लाता है अतः विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए, परीक्षा में अधिक नंबर आने से ज्यादा महत्वपूर्ण है नैतिक मूल्य, अतः ऐसे शिविर आज की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता योग प्रशिक्षक योगी मनीष भाई ने विद्यार्थियो को भारत की ऋषि परंपरा एवं प्राचीन योग को नियमित दिनचर्या में सम्मिलित करने के महत्व व उत्तम स्वास्थ्य के साथ उनकी दिव्य बुद्धि और स्मरण शक्ति में त्वरित लाभ व प्रभाव पर प्रकाश डाला एवं कहा कि योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम के मार्गदर्शन में योगा पीस संस्थान स्कूलों एवं कॉलेज के विद्यार्थियों व शिक्षकों के यह शिविरों के माध्यम से सेवाओं के लिए प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है। कम उम्र में पिछले 9 वर्षों से योग से जुड़ी 18 वर्षीय योग प्रशिक्षका हॉलिस्टिक योगा थैरेपिस्ट पूर्वी ने योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान का अनुभव करवा सभी को प्रेरित किया।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह एवं कोषाध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह ने कहां की योग का लाभ हर विद्यार्थी और उनके परिवार को मिले इसके लिए हम ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे।
विद्यालय की प्राचार्या सोनल शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें