वूमन पावर सोसायटी के कार्यों से अवगत कराता, सरकारं की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार का लिया संकल्प

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एलडीएम कार्यक्रम में वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान के प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार ने शामिल होकर संगठन का प्रतिनिधित्व किया।

इस अवसर पर जयपुर जिला अध्यक्ष संस्कृति विभाग रवि नैनपुरिया भी मौजूद रहे।  कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय कांग्रेस के (एससी) राष्ट्रीय संयोजक के.राजू. दिल्ली, राष्ट्रीय अध्यक्ष (एससी) राजेश लिलोठिया, राज. संयोजक, एलएमडी के एआईसीसी संयोजक शंकर यादव, मंत्री टीकाराम जूली, गोविंदराम मेघवाल, प्रदेश सह प्रभारी अमृता धवन सहित वहां मौजूद कई नेताओं व अतिथियों के बीच सोसाइटी के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों सें अवगत करवाया। संगठन के इन कार्यो से प्रभावित होकर वहां मौजूद सरकार और संगठन के लोगों ने प्रदेश में महिलाओं को सशक्त कर समाज के आम नागरिक तक जनजागृति एवं राज्य सरकार की रीति नीति, राहत कैंप, आमजन में लाभान्वित योजनाओं को प्रचार प्रसार हेतू वूमन पावर सोसायटी राजस्थान को मुख्यधारा में जोडक़र कार्य नीति बनाने व (एलडीएम) योजना/मिशन से जोडक़र आमजन में सरकार की लाभान्वित योजनाओ को प्रसारित करने का आश्वासन भी दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन