ड्रीम वर्ल्ड प्रोडक्शन द्वारा मां बेटी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

जयपुर। ड्रीम वर्ल्ड प्रोडक्शन द्वारा मां बेटी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी में किया गया।  जहां पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता से परचम लहराने वाली बेटियों को उनकी मां के साथ में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं राज्यपाल सिक्किम श्रीमान  एसएन भार्गव, विशिष्ट अतिथि डॉ ऋतु वाइस चांसलर ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी रही। कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रसिद्ध कानूनविद विश्व हिंदी साहित्य परिषद के कुलाधिपति डॉक्टर एचसी गणेशिया ने की। 

संस्था अध्यक्ष गिरिजा शर्मा ने संस्था परिचय संस्था के उद्देश्य और संस्था के आने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। संस्था की एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट पूजा राणावत जी ने बताया संस्था के लिए बहुत ही गर्व की बात है की कैबिनेट मिनिस्टर ममता भूपेश जी की मदर सरस्वती जी  को सम्मानित किया गया मरू कोकिला सीमा मिश्रा जी, इंटरनेशनल जेमोलॉजिस्ट डॉक्टर मीनू बृजेश व्यास, इंटरनेशनल पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली सुनीता धोबी, स्टेट लेवल गोल्ड मेडलिस्ट विनीता कमल जैन, संगीत संस्थान की पूर्व प्रिंसिपल डॉ सिनगधा शर्मा, प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ उर्मिला शर्मा, सृष्टि क्लब की फाउंडर मधु सोनी, यंग वुमन एंटरप्रेन्योर प्रियदर्शनी सोनी, जरनलिसट काजल धनेश्वरी जो मिस कनाडा 2022 रही, सहित 31 मां बेटियों को सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समन्वय वाणी प्रकाशन के 44 वें साल पर जैन पत्रकारिता गोष्ठी सम्पन्न

बर्ड फ्रीडम कैंपेन की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, जयपुर सांसद राम चरण बोहरा रहे मौजूद