याचना धर्मानी बनी द क्राउन मिस इंडिया, जबकि किरण शर्मा ने जीता द क्राउन मिसेज इंडिया का खिताब
जयपुर। बेटी फाउंडेशन क्लब और गोल्ड इवेंट की ओर से अजमेर रोड स्थित एक होटल में आयोजित नैशनल ब्यूटी पेजेन्ट्स द क्राउन मिस एंड मिसेज इंडिया का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें देश भर से आई 50 से अधिक मॉडल्स ने हिस्सा लिया मिस कैटेगरी की विजेता याचना धर्मानी रही जबकि मिसेज के कैटेगरी की विजेता किरण शर्मा बनी, मिसेज केटेगरी मैं पूजा शर्मा फर्स्ट रनर रही, सुनीता मीना सेकंड रनर अप, आरती मीना थर्ड रनर, सुनीता मीना बेस्ट कॉन्फिडेंस, धर्मिष्ठा भाटी बेस्ट स्माइल, सुमित्रा मीणा बेस्ट वॉक, ललिता खींची बेस्ट ईमरजिग मोडल, जबकि मिस कैटेगरी में प्रियंजलि मीणा फर्स्ट रनर, नेहा मीणा सेकंड रनर, शिवानी सीनगारिया थर्ड रनर, रीया अरोरा बेस्ट कॉन्फिडेंस, लकशिता मीणा बेस्ट ऐटीटयूट, पिहू गोयल बेस्ट ईमरजिंग मोडल, भावना बेस्ट वॉक, पिॅयांजली मीणा बेस्ट स्माइल के खिताब से नवाजी गयी।
कार्यक्रम आयोजक राज शर्मा, राहुल शर्मा और महावीर कुमार सोनी ने बताया शो की शुरुआत राम सुनीता मीणा के डिजाइनर लहंगा से की गई जबकि सेकंड राउंड में वृंदा फैशन तप्ती विजय और उपासना डोभाल की डिजाइन को शोकेस किया गया। ग्रैंड फिनाले में दीप्रा की गाउन पहनकर वॉक की गयी, कार्यक्रम को जयपुर ग्रीन डेवलपर्स (राजेश सेनी)ने प्रजेंट किया जबकि सरस्वती प्रिंट (बसन्त जेन)को पावर्ड बाय रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण बोर्ड राजस्थान की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, फिल्म निर्माता अमित बोकाडिया, पार्षद मनोज मुद्गल, गोविंद सिंह, ब्रांड फेस नीरजा चौधरी, सेलिब्रिटी गेस्ट पूजा चौधरी, मधुलिका सिंह, सुनीता मीणा जूरी मेंबर मनीषा, दीप्ति सैनी, प्रज्ञा टीवरीवाल, एस्ट्रो मेघा शर्मा, स्वप्निल जैन, सोनिया सिद्धू, शालू मेहरा, फ्रूटटी डिसूज़ा, मेकअप पार्टनर पी एस लौन्ज एवं माही ब्यूटी केस्टल, ग्रूमिंग पाट्नर फासडेस, विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद पवन शर्मा, नटराज ऋतु अग्रवाल, प्रियंका नितिन दुबे, प्रीति गोयल, मीनाक्षी जैन, स्नेहलता भारद्वाज, शनाया शर्मा, कियारा जोशी, शिव जोशी, प्रकाश जैन, राजेश चौधरी, सौरभ प्रजापति, नेहा विजय, मिताली सोनी, समीर कुमावत, रामनिवास चौधरी, सूर्यकांत सिंह, मयंक तंबी, शो कोरियोग्राफर मनोज सोनी, सेम, एकलव्य सिंह, अंकुर सिहाग, साहिब सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर शर्मा कोहली, अमृता श्री, सोनू अग्रवाल, सिद्धअर्थ अग्रवाल, पवन सैन, कुसुम सैन, सेम पठान, सपना जैन, सपना फुटला सहित अनेक मेहमान उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें