फैशन शो फार स्पेशल एबल पर्सन सीजन 3 के पोस्टर का विमोचन मुख्य संरक्षक श्री बालमुकुंद आचार्य जी हवामहल विधायक द्वारा

जयपुर। फैशन शो फार स्पेशल एबल पर्सन सीजन 3 के पोस्टर का विमोचन मुख्य संरक्षक आदरणीय श्री बालमुकुंद आचार्य जी हवामहल विधायक द्वारा हाथोज धाम हुआ आयोजक रितु उमेश अग्रवाल ने बताया स्पेशल एबल लोगों का फैशन शो 24 दिसंबर 2023 को रॉयल पैलेस गार्डन रामपुरा रोड मानसरोवर सांगानेर में होने जा रहा है संरक्षक मीनाक्षी गुप्ता ने बताया 250 से ऊपर स्पेशल एबल पर्सन पूरे देश से प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं पोस्टर विमोचन में उमेश गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, रजनी दिनेश माथुर, एडवोकेट ओपी गुप्ता ,दिनेश माथुर, पुखराज प्रजापति, रेखा गोयल, विनोद जैन, घनश्याम मुलानी, सांवरमल जांगिड़, महावीर कुमार सोनी, टीना सरिया, कृतिका गुप्ता, कमल शर्मा ,राहुल गोयल, मनीष गोयल ,विजय हरलानी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन