दिव्यांग जनों के हितार्थ जयपुर फुट प्रदान करने का कार्यक्रम भक्ति संगीत के साथ आयोजित किया
जयपुर। श्रीमती गोविंदी देवी इंद्रलाल डेरेवाला मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर ने दिव्यांग जनों के हितार्थ जयपुर फुट प्रदान करने का कार्यक्रम भक्ति संगीत के साथ मंगलवार को आयोजित किया गया। जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व महावीर स्कूल एल्यूमनी के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक हाथोज धाम श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जुगल किशोर जी डेरेवाला, उपाध्यक्ष महेंद्र जी डेरेवाला, महामंत्री श्रीमति राजकुमारी जी डेरेवाला, पंडित सुरेश जी मिश्रा एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सचिव श्री भूपेंद्र राज मेहता, कोषाध्यक्ष श्री रितेश जी डेरेवाला एवं परिवार के सदस्य प्रमोद जी, योगेंद्र जी, पुष्पेंद्र जी, के सानिध्य में पधारे हुए सभी दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग (पैर एवं हाथ) प्रदान किए गए सभी दिव्यांगजनों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। दिव्यांग जनों में 3 बच्चे, 5 महिलाएं एवं मध्य आयु के युवा एवं सीनियर सिटीजन सम्मिलित रहे। इस अवसर पर समाज की विशिष्ट जाने-माने हस्तियों में वरिष्ठ समाजसेवी जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व महावीर स्कूल एल्यूमनी के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला, एन के गुप्ता, रामबाबू जी अग्रवाल, राधा मोहन जी भाड़े वाले, जगदीश जी पोद्दार, रामधन जी अत्तार, त्रिलोक जी गोयल, एवं अशोक जी गोयल सहित सैकड़ो की तादात में लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन अक्षय पात्र मंदिर में किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें