जयपुर के महावीर कुमार सोनी बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मनी कोल्हापुरे के द्वारा आईफा अवार्ड के रूप में बेस्ट सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से हुए सम्मानित
मुंबई। जयपुर के एस्ट्रोलॉजर एवं फिल्ममेकर ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी को मुम्बई के होटल सहारा स्टार में बेस्ट सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं एक्टर ऑफ द ईयर के रूप में आईफा अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रख्यात अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, मुंबई असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर संजय पाटिल, विख्यात कामगार लीडर अभिजीत राणे (प्रकाशक दैनिक मुंबई मित्र) एवं आयोजक अखिलेश सिंह के कर कमलों से उन्हें यह सम्मान मिला। किसी अत्यावश्यक कारण से महावीर कुमार सोनी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके तो उनके बिहाफ पर बॉलीवुड जगत के प्रख्यात सेलेब्रिटी फोटोग्राफर राजू असरानी ने पद्मिनी कोल्हापुरे जी यह अवार्ड ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि जयपुर निवासी ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी एस्ट्रोलॉजर के साथ साथ एक एक्टर एवं फिल्ममेकर भी हैं, सोनी उन एस्ट्रोलॉजर में से एक ऐसे एस्ट्रोलॉजर हैं, जो बॉलीवुड एवं हॉलीवुड के अनेक नामी गिरामी स्टारों के हस्तरेखा परीक्षण (पामिस्ट्री) के साथ कारपोरेट जगत की अनेक सख्शियतो की जन्म कुंडलियों का अध्ययन कर चुके हैं। आईफा अवार्ड से पहले वे बेस्ट ज्योतिष एडवाइजर ऑफ इंडिया, ज्योतिष भूषण, ज्योतिर्विद रत्न, राष्ट्र रत्न, प्राईड ऑफ इंडिया, दादा साहब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड सहित अनेक अवार्ड या सम्मान प्राप्त कर चुके है।
सोनी ने बॉलीवुड के प्रख्यात सेलेब्रिटी फोटोग्राफर राजू असरानी का बहुत बहुत बहुत आभार जतलाया, जिन्होंने उनके बिहाफ पर अपने अमूल्य व्यस्त में समय निकालकर यह अवार्ड कार्यक्रम में जाकर ग्रहण किया एवं अवार्ड की शोभा बढ़ाई, साथ ही मिस इंडिया एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस व इंटरनेशनल सेलेब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा जी एवं अवार्ड हेतु चयन करने के लिए आयोजक अखिलेश सिंह जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें