राजस्थानी सिनेमा के बढ़ावे के लिए पिंकसिटी जयपुर में हुआ चार दिवसीय राजस्थान सिने महोत्सव का आगाज

जयपुर। राजस्थानी फिल्मों और राजस्थानी कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए निर्माता एन के मित्तल और निर्देशक लखविंदर सिंह द्वारा पिंकसिटी जयपुर में चार दिवसीय 'राजस्थान सिने महोत्सव' का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। पहले दिन राजस्थानी फिल्म शंखनाद, नखराली कजराली आदि फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई।
राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए 28 से 31 दिसंबर तक होने वाले सिने महोत्सव का आयोजन शहर के खासा कोठी स्थित माया इंटरनेशनल होटल में किया जा रहा है। चार दिवसीय महोत्सव में राजस्थानी सिनेमा पसंद करने वाले कला प्रेमियों को सुबह 11 बजे से देर रात तक नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। राजस्थानी लोक कलाओं समेत कई एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस, फिल्म स्क्रीनिंग, फैशन शो, अवॉर्ड, म्यूजिक कॉन्सर्ट, किड्स प्ले जोन, फूड कोर्ट सिने महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहेंगे। हर दिन कार्यक्रम की शुरूआत फिल्म स्क्रीनिंग से होगी जिसमें दर्शक 15 राजस्थानी फिल्मों का मजा उठा सकेंगे।
सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक गोपाल शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शाम को प्रतिभाओं को मंच प्रदान के लिए एक्टिंग, सिंगिंग और मॉडलिंग की प्रतियोगिता भी रखी गई।
फिल्म निर्माता नंद किशोर मित्तल, लेखक एवं डायरेक्टर लखविंदर सिंह, प्रसिद्ध साहित्यकार इकराम राजस्थानी, फिल्म निर्माता त्रिलोक नवलखा व गोपाल शर्मा, संगीत निर्देशक पं. जयदेव शास्त्री, निज़ाम खान, इस्माइल खान, राखी गुप्ता, उषा जैन, उग्रसेन तंवर, सुरेश मुदगल, हितेश सोलंकी, मुस्कान खान, अभिनव शर्मा , गणेश साहू , आर डी भाटी, माही कटारिया व पवन भगत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन