जिफ इंडियन पैनोरामा में मगध के सम्राट बिम्बिसार और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में अयोध्या के राजा राम पर बनी फ़िल्में सर्वश्रेष्ठ

जयपुर: विश्व के सबसे बड़े फिल्मीं कॉम्पिटिशन के नतीजों पर फ़िल्में इंडस्ट्री की नजरें  थी. पिछले छः महीनों से जूरी सदस्यों ने लगातार फ़िल्में देखी। इनमें से बेस्ट फिल्मों की घोषणा जिफ आयोजकों ने गुरूवार को कर दी है.

गौरतलब है की इस साल जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल-जिफ में 82 देशों से प्राप्त 2971 फिल्मों में से 67 देशों की 329 फिल्मों का चयन जिफ 2024 के लिए हुआ था.

ऑनर ऑफ़ द सिनेमा अवार्ड :

जिफ में इस साल से चयनित और अवार्डेड फिल्मों में से ऑनर ऑफ़ द सिनेमा अवार्ड दिए जाएंगे. इस साल ये अवार्ड्स प्रकाश राज, अनुपम खेर, अर्जुन रामपाल और काजल अग्रवाल को दिए जानी की घोषणा हुई है.

-बिम्बिसार में दादाजी विश्वनंदन वर्मा के रूप में प्रकाश राज

-कार्तिकेय - 2 में अनुपम खेर, डॉ. धन्वंतरि वेदपाठक के रूप में

-भगवंत केसरी में अर्जुन रामपाल राहुल सांघवी के रूप में

-भगवंत केसरी में कथ्यायनी के रूप में काजल अग्रवाल

बेस्ट फीचर फ़िल्में (इंटरनेशनल प्रतियोगिता में) और बेस्ट फीचर फ़िल्में (जिफ इंडियन पैनोरामा में) :

ग्रीन रोज अवार्ड, सर्वोत्तम संगीत और सर्वोत्तम प्रोडक्शन डिज़ाइन भारत से रशीद परम्बिल द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म द रामराज्य ऑफ़ भगवान् दासन

चायना की फिल्म थ्रू लाइफ एंड डेथ के लिए शांग गाओ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार और भारत से पायल राजपूत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार तेलुगू फिल्म मंगलावरम के लिए चुना गया है

फिल्म खेरवाल के लिए भारत से देबांशु सरेन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार और विदेश से 5 सीज़न - जर्मनी से एक यात्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार के लिए चुना गया है

बेस्ट एनिमेशन फीचर फ़िल्में :

सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन फीचर फिल्म का पुरस्कार लॉस्ट डॉल्स को मिला

यूनाइटेड किंगडम से जारोस्लाव गोगोलिन द्वारा निर्देशित

विशेष जूरी मेंशन पुरस्कार एआरएफ ने जीता, सिमोना कॉर्नैचिया और अन्ना रूसो द्वारा निर्देशित इटली से  

बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फ़िल्म :

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए गोल्डन कैमल पुरस्कार: क्रोज आर द वाईट, 

आयरलैंड के अहसेन नदीम द्वारा निर्देशित

सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर पुरस्कार: रूस की अन्ना बारसुकोवा द्वारा निर्देशित फाइन लाइन

बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फ़िल्म :

सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म: ए पीस ऑफ लिबर्टी

ग्रीस के एंटिगोनी कपाका द्वारा निर्देशित

बेस्ट शॉर्ट डाक्यूमेंट्री फ़िल्म :

सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र फिल्म: फेहुजाली

भारत से पार्थ सारथी महंता द्वारा निर्देशित

बेस्ट शॉर्ट मोबाइल फ़िल्म :

सर्वश्रेष्ठ मोबाइल फिल्म: वाट रियली हेपन्ड वाज

ऑस्ट्रेलिया के जॉन-क्लेयर ली द्वारा निर्देशित

बेस्ट शॉर्ट वेब सीरीज :

बेस्ट शॉर्ट वेब सीरीज: अ वाइफस लमेंट

भारत के स्वपन चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित 

बेस्ट सॉन्ग :

डांसिंग विथ द अननोन

ग्रीस के इसोनास सारकिस द्वारा निर्देशित

बेस्ट स्टूडेंट फ़िल्में :

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिक्शन फिल्म का पुरस्कार भारत से जितांक सिंह गुर्जर द्वारा निर्देशित बासन द वेसल और सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री फिक्शन फिल्म का पुरस्कार चीन से यूनहोंग पु द्वारा निर्देशित गो थ्रू द डार्क को

बेस्ट स्क्रीनप्लेज और राजस्थान से बेस्ट फिल्मों की घोषणा 9 फरवरी को की जाएगी.

बेस्ट अवार्डेड फिल्मों की स्क्रीनिंग 9 से 13 फरवरी तक  की जाएगी.  जिफ 2024 का आयोजन अभी असमंजस में है, पर विश्व फलक पर अगले 18 महीनों तक छाया रहेगा। इस प्रोग्राम की घोषणा जल्दी ही की जाएगी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन