गणतन्त्र दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर। गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग में रंगारंग कार्यक्रम रखा गया। देशभक्ति पर आधारित नाटक में टीवी फ़िल्म कलाकार राहुल स्वामी ने अपने अलग ही अंदाज़ में आर्मी की भूमिका में प्रस्तुति देते नजर आए। इस कार्यक्रम में कमिश्नर आयुक्त महोदय श्री शिवप्रसाद नकाते जी ने कलाकारों का सम्मान किया और गरीब बच्चों को फुड पैकेट व मिठाईयां बाटी और साथ ही अपनी खुशी से बच्चों को अलग से प्रोत्साहन राशि भी दी। 

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग में पहली बार ये दृश्य देखने को मिला, इस दिवस पर कमिश्नर साहब ने ऐक्टर राहुल स्वामी को भी सम्मानित किया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़ा ही सराहनीय रहा और सामने बैठे सभी सम्मानित ऑफिसर अतिथिगण व अन्य कर्मचारीयो ने नाटक की प्रस्तुति को एक टक नज़र देखते रहें व सभी ने नाटक के दौरान तालियां बजाकर एक्टर राहुल स्वामी का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर स्वामी ने हर्षित होकर कहा "मुझे पहली बार चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में प्रस्तुति देने का सुनहरा अवसर मिला। सैक्शन के संयुक्त निदेशक श्री राजेन्द्र प्रसाद चुलेट जी, श्रीमति रेनू खंडेलवाल जी एडीशनल डायरेक्टर (एडीएम), श्री खेमा राम यादव जी डिप्टी डायरेक्टर (एडीएम), श्रीमति संजू शर्मा जी एडीशनल डायरेक्टर(एचए), डॉ.मनिषा मलिक जी डीडी (एकेडमिक) डॉ.जी एल सैनी जी डिप्टी डायरेक्टर (एकेडमिक) सभी के माध्यम से मुझे मेरी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिला, मैं आप सभी अधिकारीगणो का हमेशा हमेशा आभारी रहूंगा और साथ ही डिपार्टमेंट के सभी कर्मचारियों को दिल धन्यवाद देता हूं, आपका अपना सेवक एक फ़िल्म अभिनेता राहुलस्वामी।"


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन