संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्षेत्रीय अधिवेशन केशोरायपाटन में प्रिंट मीडिया की आवश्यकता पर होगा चिंतन और मंथन

चित्र
जयपुर। जैन पत्रकार महासंघ (रजि) के तत्वावधान में श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र केशोरायपाटन जिला बूंदी में महासंघ का क्षेत्रीय अधिवेशन 9 जून दोपहर 1:30 बजे परम पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न श्री स्वस्तिभूषण  माता जी के ससंघ सानिध्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया जी की अध्यक्षता में होगा।  जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन बडजात्या ने अवगत कराया कि उक्त अधिवेशन में राजस्थान के साथ निकटतम प्रान्तों से जैन पत्रकार ,संपादक, संवाददाता , लेखक व प्रकाशक सम्मिलित होंगे। अधिवेशन के पश्चात  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में भी पत्रकारों के हित में अनेक निर्णय लिए जाएंगे। कार्यक्रम मुख्य संयोजक राकेश जैन चपलमन कोटा राष्ट्रीय मंत्री जैन पत्रकार महासंघ ,जिला संयोजक कोटा पारस जैन ,जिला संयोजक बूंदी महावीर सरावगी, जिला संयोजक जयपुर चक्रेश जैन एवं मुकेश जैन केशोरायपाटन कार्यक्रम संयोजक होंगे। जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनीष जैन विद्यार्थी शाहगढ  के अनुसार उक्त अधिवेशन में प्रिंट मीडिया  की आवश्यकता एवं जैन पत्रकारों के संरक...

कांग्रेस ने तुष्टिकरण के जरिए देश को गर्त में धकेला प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व ने देश के सामर्थ्य को किया मजबूत - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

चित्र
देवरिया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के जरिए देश को गर्त में धकेला है। वर्ष 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार और घोटाले हुए, जिससे किसान, महिला, युवा सहित पूरे देश की जनता त्रस्त रही। कांग्रेस ने दूर-दराज के गांवों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा और शहर व गांव की दूरी को बढ़ाने का काम किया। अभी भी इंडी गठबंधन में फिर से युवराज (राहुल गांधी) को 21वीं बार लॉन्च किया गया है। यह गठबंधन परिवारवाद तक ही सीमित है।  मुख्यमंत्री श्री शर्मा गुरुवार को उत्तरप्रदेश के देवरिया में लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में आए दिन आतंकवादी हमले होते थे और लोग दहशत के साये में रहते थे। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद पर अंकुश लगाने का काम किया है और वर्ष 2014 के बाद एक बार ऐसा दुस्साहस किए जाने पर मुहँतोड़ जवाब दिया गया। यही बदलता हुआ भारत है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मो...

'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुँचीं जान्हवी कपूर

चित्र
जयपुर:  जैसे-जैसे 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के रिलीज़ होने की तारीख नज़दीक आ रही है, फैंस और दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, इसके प्रमोशन का सिलसिला भी उतनी ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को प्रमोट करने के लिए इसकी मुख्य कलाकार जान्हवी कपूर जयपुर पहुँचीं। फिल्म शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो तथा धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। फिल्म में जान्हवी और राजकुमार के अलावा ज़रीना वहाब, हिमांशु जयकार, कुमुद मिश्रा और राजेश शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। यह फिल्म 31 मई, 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। जान्हवी ने दिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जहाँ उन्होंने फिल्म, अपने किरदारों और इसे लेकर अपने अनुभवों के बारे में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया, "फिल्म महेंद्र और महिमा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी शादी तय होती है। फिल्म की कहानी लव स्टोरी के साथ-साथ जिम्मेदारी और दबाव में अपने मरे हुए सपने को फिर से जिंदा करने और उसे जीने की कहानी...

आधुनिक भारत के निर्माता, संचार क्रांति के जनक, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को दी श्रद्धांजलि।

चित्र
आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 33 वीं पुण्यतिथि पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के श्याम नगर कार्यालय पर चेयरमैन श्री हरसहाय यादव  द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही श्याम नगर स्थित पार्क में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए एवं वृक्षारोपण किया गया। स्टेट कॉर्डिनेटर एवं लोकसभा प्रभारी जयपुर सागर मावर ने बताया कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 33 वीं पुण्यतिथि पर ओबीसी विभाग द्वारा जयपुर सहित राजस्थान में तमाम ज़िला मुख्यालयों पर ज़िला अध्यक्षों सहित प्रदेश पधादीकारियों एवं अन्य कांग्रेस जन ने भी पुष्पांजलि की। कार्यक्रम में प्रदेश चेयरमैन हरसहाय यादव ,एआईसीसी नेशनल कॉर्डिनेटर राजेंद्र सेन, स्टेट कॉर्डिनेटर सागर मावर, भंवरलाल विश्नोई,अनुभव चंदेल, लोकेश सैनी, रोहिताश जांगीद, हरिशंकर जांगीड, जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सैनी, जयपुर ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मारवाल , वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र मारवाल, रमेश...

विश्व सांस्कृतिक विविधता दिवस : आधुनिकता की दौड़ के बीच युवाओं को संस्कृति से जोड़ना ज़रूरी- डॉ मनीषा सिंह

चित्र
जयपुर। देश भर में विश्व सांस्कृतिक विविधता दिवस 21 मई को मनाया जाता है, यह दिन पूरे विश्व में अलग-अलग देशों की सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने के लिए , उनकी विविधता को जानने के लिए मनाया जाता है. राजस्थान में परम्परागत संस्कृति से युवाओं को जोड़ने के मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से वैशाली नगर स्थिति महल रजवाड़ा में सांस्कृतिक विविधता दिवस सेलिब्रेट किया गया. फाउंडेशन की फाउंडर मनीषा सिंह ने बताया कि देश भर में सांस्कृतिक विविधता दिवस 21 मई को मनाया जाता है . इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्व में अलग-अलग देशों की सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाने और उनकी विविधता को जानना है.संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार 2002 में इस विश्व दिवस की घोषणा की थी. इसके बाद ये दिन मनाया जाने लगा, इस दिन सभी देश अपनी अलग भाषा, अलग परिधान और अलग-अलग सांस्कृतिक विशेषताओं को सेलिब्रेट करते हैं और ज्यादा से ज्यादा संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हैं. इसी कड़ी में मान द वैल्यू फाउंडेशन भी पिछले 13 सालों से युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने के लिए प्रयासरत है.हमारी भारतीय संस्कृति भी विविधता की परिचायक है, इतनी अधिक विविधताओं क...

साहित्य एक दीपशिखा की भाँति, सम्पर्क साहित्य में अग्रणी संपर्क राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अभिनंदन, मै सृष्टि हूँ साझा संग्रह का विमोचन एवं मातृ दिवस पर काव्य पाठ का आयोजन

चित्र
कभी माँ की हथेली चूम लेना बड़ी माँ की रही कुर्बानियाँ है । ये पंक्तियाँ सम्पूर्ण परिवेश में तैर रही थी अवसर रहा सम्पर्क संस्थान द्वारा रेनू शब्दमुखर के सम्पादन में एक सो ग्यारह कवयित्रियों  के साझा संग्रह मैं सृष्टि हूं के विमोचन समारोह का । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष अनिल लढ़ा ने सम्पर्क के कार्यक्रमों और उपलब्धियों का उल्लेख किया । ततपश्चात 'मै सृष्टि हूँ' पुस्तक का मंचासीन अतिथियों मुख्य अतिथि पूर्व अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिस्ठ  साहित्यकार हरिप्रकाश राठी जोधपुर, मुख्य वक्ता  विशिष्ट शासन सचिव वित्त विभाग नरेश ठकराल एवं विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी चंद्रशेखर साबू तथा रोजियम ग्रुप के चैयरमेन अर्पित जैन, अध्यक्ष अनिल लढा एवं रेनू शब्द मुखर के द्वारा विमोचन किया गया । इस अवसर पर सम्पर्क के कार्यों का विस्तृत परिचय देती हुई हुई डायरी का भी विमोचन हुआ। रेनू शब्दमुखर ने संस्थान से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर नवगठित सम्पर्क साहित्यिक कार्यकारिणी क...

मिस एन्ड मिसेज इंडिया ड क्राउन के लिए ऑडिशन का हुआ आयोजन, ब्यूटी पेजेंट का फिनाले 28 मई को जयपुर में

चित्र
जयपुर। मिस एन्ड मिसेज क्राउन 2024 का फिनाले जयपुर में आयोजित होगा। फिनाले का आयोजन जयपुर में हुआ। मिस एन्ड मिसेज क्राउन के आयोजक राज शर्मा ने बताया कि इसके अंतिम ऑडिशन काफिला में आयोजित हुए। कार्यक्रम में  प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जहां ज्यूरी के रूप में उपस्थित सर्व श्री श्रेयांश, श्रीमती प्रियंका मीणा, श्री पवन टांक, श्री महावीर कुमार सोनी, श्री नवल किशोर शर्मा, पूजा शर्मा, श्री बृजेश पाठक, श्री वीरेन लुनवाल, शालू मेहरा, एडवोकेट शिव जोशी, श्री अमन वर्मा, श्री अनिल गर्ग, श्री नंदकिशोर भिंडदा, श्री योगेश खंडेलवाल, नेहा विजय, ने मॉडल्स की रैंप वॉक, टेलेन्ट आदि के लिए उनसे प्रश्न उत्तर के साथ वाक, टेलेन्ट राउंड आदि के आधार पर नम्बर दिए। शो के अवसर पर अनेक गणमान्य हस्तियां उपस्थित रही, जिनमे पुनीत जांगिड़ ,कृष्णा नायक, सम ओबेरॉय, सुहान खान,दीप डायरेक्टर, दीपक तंबी, मनीष सोलंकी, शामिल थे।

डॉ. एचसी गणेशिया की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात

चित्र
जयपुर। देश के प्रसिद्ध कानूनविद डॉ. एच सी गणेशिया ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से सौहार्दपूर्ण मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान गणेशिया ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को बताया की केंद्रीय विश्वविद्यालयों में मुझे राष्ट्रपति के नॉमिनी के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ एवं पॉन्डिचेरी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एवं ई.सी. व बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सहयोग से काफी सकारात्मक परिणाम आए। जिससे दोनों विश्वविद्यालयों की प्रगति की रफ्तार को गति मिली। महामहिम राष्ट्रपति जी ने बड़े शांतभाव एवं मनोभाव से सुना तथा डॉ. गणेशिया के द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा और अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी।

एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान ने 'हस्ताक्षर' राष्ट्रीय मीडिया और एनीमेशन फेस्टिवल का आयोजन किया

चित्र
जयपुर। एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान (एयूआर) ने राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा समर्थित दो दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया और एनीमेशन फेस्टिवल, 'हस्ताक्षर' का आयोजन किया। दो दिवसीय कार्यक्रम के तत्वधान में राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव द्वारा समर्थित फिक्शन और नॉन-फिक्शन फिल्म, एनीमेशन फिल्म फेस्टिवल सहित 17 से अधिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ | कैनन लाइट पेंटिंग- फोटोग्राफी वर्कशॉप, सन डाउनर्स कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे |  इस आयोजन में तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित देश भर से 260 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। कार्यक्रम का आरम्भ प्रो. (डॉ.) अमित जैन माननीय कुलपति, एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के उद्घाटन भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम रचनात्मकता, नवीनता और प्रतिभा का उत्सव हैं । उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. जी.के. असेरी, माननीय प्रो वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम क्लासरूम और प्रैक्टिकल लर्निंग के अंतर को ख़त्म करती हैं | इस...

अंतर्राष्ट्रीय हास्य दिवस के अवसर पर महापौर एवं योग गुरु के साथ जयपुर वासियों ने लगाये ठहाके, पुरस्कार भी जीते

चित्र
अंतरराष्ट्रीय हास्य दिवस पर योगापीस संस्थान के आव्हान पर आयोजित हास्य महोत्सव में जयपुर के सिटी पार्क में सुबह 5:30 बजे ही सैकड़ो हास्य प्रेमी एवं 16 हंसौडे हास्य ग्रुप एकत्रित हो हंसते-हंसाते, मुस्कुराहट बिखेरते नजर आए। कार्यक्रम संयोजिका अलका आत्रेय, अरविंद सेजवान एवं आशीष कोठारी ने बताया कि हास्य महोत्सव का शुभारंभ योगा पीस संस्थान के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम, सुजोक चिकित्सा विशेषज्ञ अशोक कोठारी, मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष विजयवर्गीय, पुष्प लता आत्र्ये, डॉ. अभिनव जोशी एवं विष्णु जादौन ने किया। इस अवसर पर योगाचार्य ढाकाराम ने कहा की मुस्कुराहट ही जीवन है और हम योग शिक्षा एवं चिकित्सा के माध्यम से पूरी दुनिया में मुस्कुराहट फैलाने  के लिए प्रयासरत है, यह हास्य महोत्सव उसी का एक प्रयास है अगले वर्ष हम इसे राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे और प्रथम विजेता टीम को 51 हजार के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। संस्थान के योग निदेशक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, गीता मनीषी संतोष सागर महाराज, डॉ. अनुपमा सोनी, सुभाष सर्र...