आदित्य बिरला ग्रुप ने वैशाली में खोला शानदार ज्वैलरी ब्रांड इंद्रिया का शोरुम

आशा पटेल, जयपुर। आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष, श्री कुमार मंगलम बिरला ने शनिवार को  समूह के ज्वैलरी रिटेल का शानदार  शोरुम का  शुभारंभ किया। जी हाँ  इस  के साथ ही  समूह ने भारत में 6.7 लाख करोड़ रुपये के तेजी से बढ़ते आभूषण बाजार में कदम रख दिया  है।

इस प्रकार समूह अपने दमदार ब्रांड इक्विटी और बाज़ार की गहरी समझ का लाभ उठाते हुए अपने कंज्यूमर पोर्टफोलियो को मजबूत बना रहा है। अगले 5 सालों में भारत के तीन सबसे बड़े ज्वैलरी रिटेलर्स के बीच अपना स्थान बनाने के लक्ष्य के साथ, समूह ने इंद्रिया ब्रांड के तहत ज्वैलरी व्यवसाय की शुरुआत की है। 5,000 करोड़ रु के अभूतपूर्व निवेश के साथ इस महत्वाकांक्षी उद्यम को  जो भारत में रिटेल ज्वैलरी कारोबार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए आदित्य बिरला समूह के अटल इरादे को दर्शाता है। आज आदित्य बिरला ग्रुप ने एक साथ चार स्टोर्स का शुभारंभ किया, जिनमें से दो दिल्ली में, एक इंदौर में तथा एक जयपुर में है।

ब्रांड का नाम इंद्रिया  पाँच इन्द्रियों की क्षमता और शक्ति को दर्शाता है। ये इन्द्रियाँ ही हमें हर चीज़ का एहसास कराती हैं, हमारे वजूद को परिभाषित करती हैं! इस ब्रांड का खूबसूरत प्रतीक चिन्ह एक मृगा (मादा हिरण) है, जिसकी तुलना इन्द्रियों से की गई है और यह एक नारी की खूबसूरती एवं शालीनता का प्रतीक है।बड़े प्यार से तराशा गया हरेक आभूषण, 16000 से ज्यादा बेमिसाल डिजाइनों के साथ भारतीय शिल्प कौशल की भावना को दर्शाने वाली  है।

आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष, श्री कुमार मंगलम बिरला ने लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “भारतीय ग्राहकों में युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है और शायद पूरी दुनिया में सबसे अधिक आशाजनक उपभोक्ताओं का समूह भारत में मौजूद है। हमने इस साल पेंट्स और ज्वैलरी में दो नए और बड़े कंज्यूमर ब्रांड्स को लॉन्च करके जोश व उत्साह से भरे भारतीय उपभोक्ताओं पर अपना दांव दोगुना कर दिया है। 

लगातार विकसित हो रहे विवाह बाजार को देखते हुए ज्वैलरी के कारोबार में कदम रखना बेहद आकर्षक है, और ये सभी विकास के भरपूर अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने आगे कहा, “यह कदम उस समूह के लिए विकास की स्वाभाविक प्रक्रिया का हिस्सा है, जो पिछले 20 से अधिक वर्षों से फैशन रिटेल और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री से जुड़ा है।रिटेल, डिज़ाइन और ब्रांड के प्रबंधन में हमने जो मजबूत क्षमताएँ हासिल की हैं, वे हमारी सफलता के लिए सबसे बड़ा सहारा बनेंगी।”

शोरूम का उदघाटन किया जानी मानी सेलिब्रिटी सिंगर जसलीन रॉयल ने किया। इस मौके पर आदित्य बिरला समूह के डायरेक्टर, श्री दिलीप गौर ने कहा,हम इंद्रिया के ज़रिये आभूषण के क्षेत्र में रचनात्मकता, इसके दायरे, टेक्नोलॉजी और ग्राहकों के अनुभव के मानकों को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं।  उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में भारत के तीन सबसे बड़े ज्वैलरी रिटेलर्स के बीच अपना स्थान बनाने के लक्ष्य के साथ, समूह ने इंद्रिया ब्रांड के तहत ज्वैलरी व्यवसाय की शुरुआत की है। 

इंद्रिया हम कौन हैं ब्रांड का अनुभव आपकी इन्द्रियों को एक से अधिक तरीकों से आनंदित करेगा और आपको "दिल अभी भरा नहीं  गाने पर मजबूर कर देगा!"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर की टॉप मॉडल्स का हुआ एक्वा थीम पर फोटोशूट

समन्वय वाणी प्रकाशन के 44 वें साल पर जैन पत्रकारिता गोष्ठी सम्पन्न

बोधि ट्री जयपुर और प्योर डिवोशन फाउंडेशन के तत्वाधान में 23 जून को आयोजित होने वाले 'मातृ: सेलिब्रेटिंग वुमनहुड' कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन