मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया राजस्थान दिवस 2025 के भव्य आयोजन का ऐलान

राजस्थान सरकार ने 30 मार्च 2025 को नव संवत् चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर 'राजस्थान दिवस' को भव्य स्तर पर सप्ताहभर मनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने और नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं, को अपने इतिहास से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस पहल का स्वागत किया और बताया कि 1949 में इसी दिन लौहपुरुष सरदार पटेल ने विभिन्न रियासतों को मिलाकर 'वृहद राजस्थान' की स्थापना की थी। सरकार ने इस भव्य आयोजन के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है और भविष्य में भी राजस्थान दिवस को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर ही मनाने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को विधानसभा में 2025-2026 के बजट और वित्त विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग से संबंधित कई नई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने 'भारत एवं राजस्थान पहचान भ्रमण कार्यक्रम' शुरू करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को देश की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्...