12वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – रिफ 2026 की कल्चर एम्बेसडर बनी राजस्थानी मधु
राजस्थान पर्यटन विभाग एवं कला, साहित्य, संस्कृति विभाग , राजस्थान सरकार के सहयोग द्वारा एवं स्टेज ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मिल कर राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) का 12वां संस्करण 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक मिराज सिनेमा, ब्लूसिटी मॉल, सर्किट हाउस रोड एवं भव्य क्लोज़िंग सेरेमनी और RIFF अवॉर्ड नाइट 2026, 4 फरवरी 2026 को जयपोल, मेहरानगढ़ फोर्ट एवं चौकेलाओ महल टैरेस, जोधपुर में मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से जोधपुर, राजस्थान में आयोजित किया जाएगा।
इस वर्ष RIFF 2026 का थीम है " सिनेमास्थान – आपका लेंस, हमारा राजस्थान "। यह आयोजन राजस्थान में सिनेमा को प्रोत्साहित करने में रिफ की सफल यात्रा के एक दशक को भी चिह्नित करेगा।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि " राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ)2026 के लिए मायूमी उर्फ राजस्थानी मधु को कल्चरल ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। "राजस्थानी मधु” के नाम से प्रसिद्ध मायूमी, टोक्यो (जापान) की रहने वाली एक जापानी महिला हैं, जिन्हें वर्ष 2009 में पहली बार राजस्थानी लोक संस्कृति से परिचय हुआ। उसी दौरान उन्होंने घूमर और कालबेलिया नृत्यों को देखा और उनसे गहरा लगाव हो गया। इस कला से प्रेरित होकर उन्होंने विख्यात कलाकारों, विशेष रूप से आशा सपेरा, से प्रशिक्षण प्राप्त किया।"
आज राजस्थानी मधु जापान में घूमर और कालबेलिया नृत्यों का शिक्षण देती हैं और भारतीय एवं जापानी संस्कृतियों के बीच एक सशक्त सांस्कृतिक सेतु के रूप में कार्य कर रही हैं। वे मंचीय प्रस्तुतियों, सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी यात्रा साझा करने और यहाँ तक कि हिंदी भाषा सिखाने के जरिए भी दोनों देशों को जोड़ने का कार्य कर रही हैं। राजस्थानी कला के प्रति उनके गहरे समर्पण, पारंपरिक राजस्थानी परिधान पहनने की पहचान और विश्व स्तर पर इसकी सुंदरता के प्रचार के कारण वे एक लोकप्रिय सांस्कृतिक प्रतिनिधि के रूप में जानी जाती हैं।
12वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - रिफ 2026 के लिए शॉर्ट, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन, म्यूजिक वीडियो एल्बम, वर्टिकल फिल्म्स , वेब सीरीज़, ऐड फिल्म्स , फीचर फिल्म , रीजनल फिल्म , राजस्थानी फिल्म और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं। फिल्में www.riffjaipur.org और FilmFreeWay के माध्यम से जमा की जा सकती हैं। फिल्मों को जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें