उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की विकास योजनाओं की समीक्षा की

जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में पर्यटन विभाग से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने पुष्कर प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को शीघ्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही दिल्ली में कल्चरल सेंटर स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान की पारंपरिक पेंटिंग, भित्ति चित्रकारी एवं अन्य लोक कलाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कला एवं संस्कृति विभाग को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
दिया कुमारी ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा झुंझुनूं में प्रस्तावित वॉर म्यूजियम निर्माण कार्य की समीक्षा की तथा आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण को आमेर के अंदरूनी क्षेत्रों के लिए मास्टर प्लान बनाकर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट करने के निर्देश दिए। इसमें सुरक्षा, पार्किंग, सफाई, दुकानों का व्यवस्थित विकास एवं अन्य सुविधाओं को शामिल करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा जवाहर कला केंद्र से संबंधित विकास कार्यों एवं एएसआई के स्मारकों पर उचित लाइटिंग की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जयपुर में कॉन्सर्ट टूरिज्म के विकास हेतु जेडीए को भूमि आवंटन की प्रगति, श्री खाटू श्याम जी मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों, सीएसएस कार्यों की प्रगति तथा ट्राइबल सर्किट निर्माण से जुड़े प्रस्तावों की जानकारी दी गई। उपमुख्यमंत्री ने एकीकृत ग्रामीण पर्यटन विकास पर जोर देते हुए प्रारंभिक चरण में शेखावाटी एवं आभानेरी क्षेत्रों में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन प्रवीण गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन आनंद त्रिपाठी एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामरतन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिस इंडिया ग्लैम 2024 की विनर सौम्या गुप्ता बनीं नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया ग्लैम की ब्रांड एंबेसडर, आयोजक ने सरप्राईज गिफ्ट में दी कार

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के 10वे वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन, देशभर से जुटे प्रतिनिधि