उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यकर्ताओं व जनता के मुद्दों और जनसमस्याओं को सुना , कहा—समर्पण और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और जनसमस्याओं को विस्तार से सुना।
दिया कुमारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण और जनता का विश्वास सरकार के लिए ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है, जो निरंतर बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजस्थान के विकास को नई गति देने के लिए संगठन और सरकार के बीच मजबूत तथा सुचारु समन्वय अत्यंत आवश्यक है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप नीतियों को मजबूत करना, जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और प्रदेश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा जी, प्रदेश महामंत्री श्री श्रवण सिंह बगड़ी जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति मिर्धा जी व श्रीमती सरिता गेना उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिस इंडिया ग्लैम 2024 की विनर सौम्या गुप्ता बनीं नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया ग्लैम की ब्रांड एंबेसडर, आयोजक ने सरप्राईज गिफ्ट में दी कार

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के 10वे वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन, देशभर से जुटे प्रतिनिधि