राजस्थान में कांग्रेस ओबीसी संगठन की बड़ी बैठक सम्पन्न, आगामी चुनावों में ओबीसी नेताओं को अधिक महत्व देने पर जोर

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी एवं संभागीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्षों की संयुक्त संगठनात्मक बैठक प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई और कहा की हमने ओबीसी की अति पिछड़ी और छोटी जातियों को भी संगठन में जोड़ने का काम किया है और आगामी कोई से भी चुनाव हो उसमें ओबीसी कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी महत्व देना होगा, तभी हम सत्ता में वापसी कर सकते हैं। और 14 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली महारैली में ओबीसी कांग्रेस से लगभग 2500 पदाधिकारी जाएंगे। इस बैठक के मुख्य अतिथि, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जुली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आपके हक और अधिकारों की रक्षा की लड़ाई लड़ने के लिए मैं सदैव आपके साथ हूँ। आपकी कोई भी समस्या हो, जो विधानसभा में उठाने लाइक है, वह मुझे बताए, मैं उसे विधानसभा में उठाऊंगा। ओबीसी के पदाधिकारियों के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे।

बैठक के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं विधायक डूंगरराम गेदर ने कहा की हमें महापुरुषों की जीवनियों को पढ़ना चाहिए जिससे हमारी सोच में परिवर्तन आएगा और संघर्ष करने की प्रेरणा मिलेगी।

बैठक को ओबीसी प्रभारी मनीष यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ओबीसी के हक की लड़ाई राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं। हमें उनके हाथ मजबूत करने के लिए संगठित होना पड़ेगा।

बैठक को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री ललित कुमार तुनवाल ने कहा कि आप लोगों को महत्व देने के लिए ओबीसी के जिलाध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों को भी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठकों में बुलाने के आदेश दे दिए हैं।

ओबीसी के राष्ट्रीय नेता एवं ओबीसी विभाग एडवाइजरी काउंसलिंग के सदस्य राजेन्द्र सेन ने कहा की जिसकी जितनी संख्या उतनी उसकी भागीदारी सुनिश्चित करने का काम हमारे नेता राहुल गांधी कर रहे हैं। मंच संचालन प्रदेश महामंत्री संगठन सागर मावर ने किया।

इस बैठक में पीसीसी महासचिव ताराचंद, जोधपुर संभाग अध्यक्ष मोती बाबा सांखला, जयपुर अनुभव चंदेल, बीकानेर अमित कदासरा, भरतपुर अजय सिंह महुआ, प्रदेश उपाध्यक्ष हरि शंकर जांगिड़, प्रदेश सचिव डॉ. नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट, प्रदेश सचिव सुमन चौधरी, टोंक जिलाध्यक्ष पंकज यादव सहित प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं संभाग अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिस इंडिया ग्लैम 2024 की विनर सौम्या गुप्ता बनीं नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया ग्लैम की ब्रांड एंबेसडर, आयोजक ने सरप्राईज गिफ्ट में दी कार

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के 10वे वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन, देशभर से जुटे प्रतिनिधि