संदेश

अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक संघ का गठन - श्री निर्मल सौगानी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महावीर कुमार सोनी राष्ट्रीय संयोजक बने

चित्र
जयपुर। पत्रकारों एवं लेखकों के हितों के साथ उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष करने के लिए विजयदशमी के पावन अवसर पर "अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक" संघ के नाम से पत्रकारों के लिए एक नए मंच का गठन किया गया। इस मंच के गठन को लेकर पूर्व में कई बार आज की सभा में उपस्थित पत्रकारों एवं लेखकों की आपसी चर्चाओं एवं दूरभाष वार्ताओं के बाद इसे गठन करने के लिए क ल विजयदशमी का दिन तय किया गया था। भारत गौरव श्री निर्मल सौगानी के जयपुर में केशवनगर स्थित कार्यालय परिसर में रात्रि 8 बजे इस गठन को अंतिम रूप प्रदान किया गया। इस मंच के उद्देश्यों एवं नाम आदि को लेकर काफी देर आपस में चर्चा के बाद इस संघ का नाम सर्वसम्मति से "अखिल भारतीय वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक संघ" रखने की घोषणा की गई। मंच के गठन के लिए काफी समय से प्रयासरत वरिष्ठ पत्रकार श्री महावीर कुमार सोनी ने उपस्थित लोगों के समक्ष श्री निर्मल सौगानी को इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, उपस्थित सभी लोगो ने हाथ उठाकर हर्ष के साथ इसके लिए सहमति प्रदान की, इस प्रकार निर्मल सौगानी सर्व सम्मति से इस संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ...

हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अद्भुत एवं सराहनीय कदम के रूप में "स्वच्छ भारत अभियान"

चित्र
हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अद्भुत एवं सराहनीय कदम के रूप में दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को "स्वच्छ भारत अभियान" के रूप में राष्ट्र एवं अत्यंत जनहितकारी यह महाअभियान प्रारम्भ किया था. माननीय प्रधानमंत्री जी का यह निर्णय ऐसा था जिसकी जितनी तारीफ़ की जावे, उतनी ही कम है. हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र ने इस अभियान के प्रति जागरूकता लाने और ज्यादा से ज्यादा इसको गति मिले, इस उद्देश्य से इस अभियान पर विशेष सामग्री देते हुए उसी समय गठजोड़ का यह विशेष अंक प्रकाशित किया था. इस अंक में जन हितकारी इस अभियान के अलावा अन्य जन हितकारी विभिन्न विषयों पर भी महत्वपूर्ण एवं रोचक सामग्री प्रकाशित की थी. इस अभियान को शुरू हुए आज दो वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, अभियान के प्रति जागरूकता लाने एवं गठजोड़ के इस दिशा में तत्काल किए गए प्रयासों की जानकारी देने की दृष्टि से आज के दिन यह संग्रहनीय अंक आपकी सेवामें प्रेषित है. gathjodnews@gmail.com पूर्ण मैगज़ीन को देखने के लिए लिंक पर विजिट करे :- https://www.facebook.com/gathjod/

लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का आज के दिवस राष्ट्र एवं जनहित में उठाया गया एक अत्यंत सराहनीय कदम "स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत"

चित्र
स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता लाकर इसको अधिकाधिक गति मिले, की दृष्टि से इंटरनेशनल सेंटर फॉर ज्योतिष, वास्तु, स्पिरिचुअल एंड कल्चरल एक्टिविटीज ट्रस्ट, गठजोड़ एवं विभिन्न सगठनों के संयुक्त तत्वावधान में उक्त अभियान पर प्रेरणादायी सामग्री समाविष्ट करते हुए एक पोस्टर, उक्त अभियान शुरू होने के कुछ समय बाद जारी किया गया था, इसके क ुछ दिनों पश्चात माननीय राज्यपाल, राजस्थान श्रीमान कल्याण सिंह जी एक कार्यक्रम में, इसका अवलोकन करने के बाद इस पोस्टर के साथ, इस अवसर पर साथ में उक्त ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी एवं गठजोड़ के मानद संपादक हेमंत गोदिका. उक्त अभियान शुरू होकर चलते हुए इसको दो वर्ष पूर्ण होकरआज तीसरा वर्ष शुरू हो गया है, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री एवं जन नेता स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की आज पावन जयंती अवसर पर उनको नमन करते हुए यह सुखद पल आपके साथ शेयर कर रहे है |

रेवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी ने किया हिंदी समाचार पत्र " गठजोड़ " के विशेषांक का लोकार्पण Revasa Peethadheeshvar Rahgvaachary ji and Gathjod News Paper

चित्र
जयपुर में दिनांक २३ सितम्बर से प्रारम्भ हुए एवं दिनांक २६ सितम्बर तक चलने वाले "हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले" में हिंदी समाचार पत्र "गठजोड़" परिवार की तरफ से भी स्टाल लगाई गई. गठजोड़ द्वारा विभिन्न संगठनों का संयुक्त साथ लेकर चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों को गति प्रदान करने, गठजोड़ के देश, राज्य एवं जनहितों को गति देने सम्बन्धी कार्यों की जानकारी देना इस स्टाल का प्रमुख उद्देश्य था. इस दौरान एक अवसर पर परम पूज्य रेवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज द्वारा गठजोड़ के नवीन विशेष अंक तथा पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया. स्टाल पर सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष लोकप्रियता कर्मचारी नेता मेघराज पवार, श्री गोविन्द जी पारीक, प्रसिद्ध ज्योतिर्विद राकेश सोनी, पंडित विशाल दयानंद शास्त्री सहित विभिन्न गण मान्य लोगों के साथ कई सामाजिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को गति भी प्रदान की गई, जिसके कार्यक्रमों की कुछ झलकियों के साथ गठजोड़ के नवीन विशेष अंक की झलकियाँ -

विश्व की सबसे बड़ी "श्रीदुर्गासप्तशती", कई दृष्टियों से विशिष्ट एवं अनूठे इस धार्मिक ग्रन्थ की प्रति "हिन्दू अध्यात्मिक एवं सेवा मेले" में लगाई गई स्टाल पर ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी एवं आचार्य घनश्याम शर्मा को भेंट की गई। इस धार्मिक ग्रन्थ का विमोचन जनवरी माह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया था।

चित्र
जयपुर में आयोजित हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले में हिंदी समाचार पत्र "गठजोड़" की ओर से भी स्टाल लगाई गई। मेले के अंतिम दिन इस स्टाल पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके तहत श्री दुर्गा सप्तशती के र ूप में प्रकाशित भव्य धार्मिक ग्रन्थ की प्रति यहाँ भेंट की गई। ग्रन्थ के प्रकाशक डॉ. संदीप जोशी ने आचार्य घनश्याम शर्मा एवं ज्योतिर्विद् महावीर कुमार सोनी को इसकी प्रति भेंट की। 30 किलो वजन और 816 पृष्ठ का यह ग्रन्थ तीन भाषाओं में है, इस ग्रन्थ में प्रत्येक श्लोक को दुर्लभ चित्रों एवं व्याख्या से समझाया गया है। ग्रन्थ के भेंटकर्ता राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ संदीप जोशी ने गठजोड़ को बताया कि कड़ी मेहनत से इसे तैयार करने में 5 साल लगे हैं, संस्कृत, हिंदी एवं अंग्रेजी तीन भाषाओं में इसे तैयार किया गया है, इसमें विभिन्न प्राचीन चित्रकारों, कलाकारों, पुरातत्वविदो, संग्रहालयों, मठो, मंदिरों, राजपरिवारों तथा विदेशी व्यक्तियों और संग्रहालयों में सुरक्षित दुर्लभ एवं प्राचीनतम 575 चित्रों के माध्यम से जीवन्त प्रस्तुतीकरण किया गया है। इस भव्य ग्रन्थ का विमोचन प्रधानमं...

बारां ः डिजीटल लर्निंग सोल्यूशन रूम का शुभारंभ

चित्र
जयपुर, 5 सितम्बर। बारां जिले में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की श्रृंखला में सोमवार को एक और अहम कड़ी जुड़ गई है। यहां स्टेशन रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उच्च तकनीक से युक्त डिजीटल लर्निंग सोल्यूशन रूम का शुभारंभ किया गया।      राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने विशाल डिजीटल स्क्रीन पर जिले की छात्राओं सं संवाद किया तथा उनकी शैक्षिक उपलब्धियों और भविष्य के बारे में पूछ कर जानकारी ली। साथ ही परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने अन्य जिलों में स्थापित किए गए डिजीटल लर्निंग सोल्यूशन रूम में मौजूद छात्राओं से भी बातचीत की।      डिजीटल लर्निंग सोल्यूशन रूम के शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा, जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह, जिला प्रमुख श्री नंदलाल सुमन, विधायक श्रीरामपाल मेघवाल व श्री ललित कुमार मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।  जल स्वावलम्बन रथों को दी रवानगी  मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल व...

हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र "गठजोड़" एक ऐसा समाचार पत्र जिसके सभी विशेषांकों का विशिष्ट हस्तियों द्वारा लोकार्पण हुआ है तथा जिसके समाजसेवा सम्बन्धी कार्यों के साथ प्रकाशित विशेष अंक की प्रतियाँ सोशल मीडिया द्वारा लाखों लोगों के बीच पहुँच रही है, के आगामी लोकप्रिय क्षमावाणी विशेषांक हेतु सादर आमंत्रण

चित्र