संदेश

खण्डेलवाल दिवस पर निवास स्थान एवं प्रतिष्ठानो पर रोशनी करने की अपील

खण्डेलवाल दिवस पर छात्राओं को वितरित करेंगे स्वेटर जयपुर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति  के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नाटाणी ने बताया कि खण्डेलवाल दिवस एवं बंसतोत्सव पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से सरकारी स्कूल राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चौपड में 251 जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर वितरित किये जायेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नाटाणी ने खण्डेलवाल वैष्य बन्धुओं से खण्डेलवाल दिवस दिनांक 22.01.2018 को बसंत पंचमी पर अपने अपने निवास स्थान एवं प्रतिष्ठानों पर रोषनी करने की अपील करते हुये निवास स्थान एवं प्रतिष्ठानों पर केसरिया ध्वज लगाने की भी अपील की गई।

नवोदित पत्रकारों हेतु भारतीय युवा संसद की अद्धभुत पहल

चित्र
जयपुर| मीडिया फाउंडेशन द्वारा भारतीय युवा संसद के सहयोग से भारतीय जनसंचार संस्थान के नॉलेज पार्टनरशीप  और मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के संरक्षण में  न्यू-मीडिया ओरियंटेशन कार्यक्रम और कौशल विकास जागरूकता और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में मीडि या की महत्ता, उसमें नवोन्मेष की संभावना से उसकी गुणवत्ता में सुधार की दृष्टि से आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में दिनांक 09 जनवरी को उद्घाटक के रूप में मीडिया में युवा नेतृत्व और बहुआयामी प्रतिभा के धनी बीबीसी हिन्दी के सम्पादक मुकेश शर्मा व मुख्य अतिथि लम्बे समय तक पत्रकारिता से जुड़े रहे व वर्तमान में राजस्थान सूचना आयोग के सूचना आयुक्त आशुतोष शर्मा व अध्यक्षता एमएनआईटी के निदेशक प्रो. उदय कुमार यारगट्टी रहे । न्यू एज मीडिया एंड  स्किल  डेवलपमेंट के रूप में आयोजित कार्यक्रम के  तकनीकी सत्रों में दूरदर्शन के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी रमेश शर्मा, राजस्थान सरकार के सोशल मीडिया प्रभारी व जनसंपर्क अधिकारी आशीष खण्डेलवाल, डेली न्यूज़ के सम्पादकीय प्रभारी संदीप पुरोहित, डीएनए सम्पादक संगीता प्रणवेन्द्र, ...

गुजरात चुनाव ने राहुल गाँधी को दी राष्ट्रीय स्तर पर नई लोकप्रियता

              गुजरात चुनाव ने राहुल गाँधी को दी राष्ट्रीय स्तर पर नई लोकप्रियता                                                   लेख - महावीर कुमार सोनी  गुजरात विधानसभा का चुनाव यूं तो देश के एक राज्य भर की विधानसभा का चुनाव है फिर भी इसने पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रखा है। इस चुनाव के परिणाम जानने के लिए पूरे देश की जनता बेसब्री से इंतजार में है ,  कब  18  दिसंबर आएगी औऱ कब यह निश्चित होगा कि उस दिन कौनसी राजनैतिक पार्टी के हित में वहां की जनता ने अगले पांच वर्षों हेतु अपना निर्णय सुनाया है। गुजरात चुनाव के परिणाम चाहे किसी भी दल के पक्ष में आए किन्तु इस चुनाव ने राहुल गांधी का राजनैतिक कद बहुत ऊंचा कर दिया है वहीं लोकतंत्र की मजबूती एवं शासन सत्त्ता को विकेन्द्रित रखने की दृष्टि से भी अहम रोल अदा किया है। वस्तुतः सत्ता किसी भी दल की हो ,  उसके विरुद्ध हमेशा ...

यूथ फॉर नेशन एवं हिमालय परिवार के संयुक्त तत्वाधान में धारा -370 की वर्तमान प्रासंगिकता एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर गोष्ठी का आयोजन

चित्र
जयपुर | यूथ फॉर नेशन एवं हिमालय परिवार के संयुक्त तत्वाधान में 10 से 12 जनवरी , 2018 को युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है । युवा संसद का विषय धारा -370 रहेगा ।  इसी क्रम में  परम पूज्य स्वामी श्री प्रज्ञानानंद जी महाराज  के मंगल सानिध्य में  दिनांक 10 दिसम्बर को प्रबुद्ध जन - गोष्ठी का सिटी पैलेस, जयपुर में आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय ध्रारा - 370 की वर्तमान प्रासंगिकता एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका था। इस गोष्ठी में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया|   गोष्ठी के मुख्य अतिथि एवं   मुख्य वक्ता  राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ के    अ. भा. कार्यकारिणी सदस्य   श्री इन्द्रेश कुमार जी थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकायुक्त, राजस्थान  जस्टिस एस.एस कोठारी जी ने की तथा कार्यक्रम की  विशिष्ठ अतिथि राजकुमारी दीया कुमारी जी थी| 

महंगाई से त्रस्त आम आदमी - संतोष कुमार भार्गव

चित्र
दो माह में सब्जियों की महंगाई दर दो गुना बढ़ जाना आम आदमी के लिए बुरी खबर है। प्याज काटने में तो आंसू निकलते ही थे, अब खरीदने में भी आंसू निकल रहे हैं। वहीं लाल टमाटर भी गुस्से में दिख रहा है , तभी तो वो आम आदमी की पहुंच से दूरी बनाये हुए है। प्याज , टमाटर की भंाति खाद्य पदार्थों और सब्जी की कीमतों में बढ़ोत्तरी तो बीते छह महीनों से जारी  थी ,  फिर भी सब्जियों की महंगाई दर सितंबर की 3.92 फीसदी के मुकाबले आज साढ़े सात फीसद तक पहुंच चुकी है। प्याज और टमाटर तो गरीबों की पहुंच से बाहर हो चुके हैं। ये मुद्रास्फीति आर्थिक नियमन पर गहराते बादलों के संकेत हैं। अब उपभोक्ता मुद्रास्फीति अक्तूबर में सात महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई जबकि खाद्य और ईंधन की बढ़ती कीमतों की वजह से थोक मुद्रास्फीति छह महीने के उच्च स्तर पर थी। दरअसल , बढ़ती मुद्रास्फीति ने  सुधार की उम्मीदों पर फिर से पानी फेरने वाला काम किया है। रिजर्व बैंक की कोशिश रहती है कि मुद्रास्फीति 4 फीसदी से कम रहे ताकि वह आर्थिक सुधारों के बाबत कदम उठा सके। मौजूदा मुद्रास्फीति की हालत में आरबीआई से भी तत्काल किसी राहत घोषण...

इस बार भी आंतरिक अंतरविरोधों के कारण मूंह की खाएगी गुजरात कांग्रेस - गौतम चौधरी

गुजरात चुनाव जैसे - जैसे नजदीक आ रहा है , सियासी तस्वीरें उतनी ही तेजी से बदल रही है। गुजरात में विगत 22 सालों से जमी बैठी भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस ने एक से बढकर एक सियासी चालें चली लेकिन कुछ कमजोर गुजराती नेताओं और रणनीति के कारण शायद कांग्रेस की चाल अब उलटी पड़ने लगी है हालांकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात को अपनी प्रयोगभूमि मानकर पूरी तन्मयता के साथ संघर्ष कर रहे हैं। राहुल गांधी की मेहनत और योजना में कही कोई कमी नहीं है लेकिन स्थानीय नेताओं का अंतरविरोध और केन्द्रीय कुछ नेताओं का अप्रत्याशित असहयोग , गुजरात कांग्रेस को एक बार फिर सत्ता से दूर ले जाएगी। गुजरात कांग्रेस में पहले तीन ध्रुव हुआ करते थे लेकिन बापू शंकर सिंह वाघेला के कांग्रेस छोड़ जाने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस दो खेमों में विभाजित हो गयी है। पहला खेमा अहमद भाई पटेल का है और दूसरा खेमा भरत भाई सोलंकी का है। विगत दिनों भरत भाई का बड़ा सधा हुआ - सा बयान आया , जिसमें उन्होंने मोटे तौर पर खुद विधानसभा नहीं लड़ने की बात कही। हालांकि भरत भाई ने बड़ी शालीनता के साथ कह...

जाहन्वी की फिल्म अनाउंस होने पर श्रीदेवी खुश - सुभाष शिरढोनकर

चित्र
श्रीदेवी पिछले काफी समय से बेहद असमंजस में थीं। करण जौहर ने उनकी बेटी जाहन्वी के साथ फिल्म बनाने का वचन तो दिया था लेकिन उसे मूर्त रूप दिए जाने में , करण जौहर की तरफ से काफी देरी हो रही थी। खबरें आ रही थीं कि फिल्म की अनाउंस में हो रही देरी से श्रीदेवी काफी नाराज  हैं। लेकिन करण जौहर द्वारा जाहन्वी की लॉंचिंग फिल्म की घोषणा के साथ श्रीदेवी की सारी बेचैनी खत्म हो चुकी है। फिल्म का शीर्षक ’धड़क’ तय होने के साथ फिल्म की रिलीज डेट 06 जुलाई , 2018 भी घोषित कर दी गई। 01 दिसंबर से जाहन्वी बाकायदा फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगी। ’ धड़क’ में जाह्नवी के अपोजिट शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर पहली बार बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।  ’धड़क’ मराठी सुपरहिट फिल्म ’सैराट’ का रीमेक है। ’सैराट’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और उसमें लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रिंकू गुप्ता को नेशनल अवार्ड मिला था। हरियाणा की पृष्ठभूमि वाली कहानी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान करेंगे। फिल्म के गीतों की धुनें ’सैराट’ का लोकप्रिय संगीत रचने वाली जोड़ी अजय - अतुल तैयार करेगी। ’ धड़क’ का न...