संदेश

भाजपा का पूरे राजस्थान में राजनीतिक शुचिता के लिए आजीवन सहयोग निधि अभियान के तहत 1 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्यः डॉ सतीश पूनियां

चित्र
जयपुर।  भाजपा राजस्थान ने आजीवन सहयोग-निधि अभियान के संदर्भ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर बैठक बुलाई, जिसमें अभियान के जिला संयोजक, जिला कोषाध्यक्ष व प्रदेश टीम के सदस्यों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी (प्रदेश संयोजक आजीवन सहयोग-निधि अभियान), प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, सांसद राजेन्द्र गहलोत इत्यादि ने संबोधित किया। आजीवन सहयोग-निधि अभियान प्रदेश में तीन चरणों में पूरा होगा, पहला चरण जिला स्तर पर 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक, दूसरा चरण मंडल स्तर पर 9 जनवरी से 25 जनवरी तक, तीसरा चरण बूथ स्तर पर 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होगा। डॉ. पूनियां ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता व जवाबदेही लाने के लिए कृतसंकल्प है, पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा पूरे प्रदेश में आजीवन सहयोग निधि अभियान का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर से करेगी, जो श्रद...

20 साल से सड़कों के लिए तरस रही जनता को मिलेगी राहत

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हर विधानसभा को स्वीकृत किए गए पाँच करोड़ रुपये से प्रस्तावित हर विधानसभा के विभिन्न वार्डी में बनने जा रही सड़कों की श्रृंखला में आज नगर निगम ग्रेटर जयपुर के वार्ड 96 में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का भव्य मुहूर्त समारोह रविवार को आयोजित हुआ। सांगानेर विधानसभा के जनसेवक व कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में लगभग 5 करोड़ रुपए से बनाने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का मुहूर्त किया गया। 20 सालो से रोड के लिए तरस रही सांगानेर विधानसभा की कालोनियों में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा प्रत्येक विधानसभा में 5-7 करोड़ रुपयों की रोड बनाने के निर्णय के तहत सांगानेर विधानसभा के वार्ड नं 96 में विभिन्न सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत एल एन टी रोड मुहाना मोड से झूलेलाल नगर , हीरावाली तलाई जेडीए चारागाह , तिलक नगर श्री जी नगर विनायक नगर तुलसी नगर दोरायों की कोठी तक डामर रोड, शिव मन्दिर से थरपालों की ढाणी तक डामर सडक निर्माण, बागडों का बड वाली रोड से कुतरों की ढाणी तक डामर सडक निर्माण किया ज...

पिंक रत्न से सम्मानित हुई शहर की जानी-मानी हस्तियां

चित्र
जयपुर। बेटी फाउंडेशन की ओर से होटल मिस्टिक फॉल्स मैं पिंक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 101 महिलाओं का सम्मान किया गया। साथ ही 51 समाज सेवकों का भी सम्मान किया गया। डायरेक्टर दीप्रा स्टूडियो , बेटी फाउंडेशन अध्यक्ष  प्रज्ञा टिबरीवाल, डायरेक्टर दीपरा स्टूडियो और ब्रांड अंबेसडर बेटी फाउंडेशन दीप्ति सैनी, और शनाया शर्मा, ब्रांड फेस मेघा शर्मा और रिवल गौतम इस अवसर पर मौजूद रहे।  संरक्षक डॉक्टर गोविंद सिंह ने बताया इस मौके पर मिस्टिक फॉल्स होटल्स ऑफ ग्रुप की डायरेक्टर अर्पित सिंघल और आकांक्षा सिंघल, मुख्य अतिथि जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर, पार्षद मनोज मुद्गल, पार्षद रेखा राठौड़, पूर्व न्यायाधीश महेंद्र सिंह राघव, गोल्ड इवेंट्स के डायरेक्टर राज शर्मा - राहुल शर्मा, सिद्धार्थ मित्तल, मयंक तांबी, जयपुर ग्रीन डेवलपर्स के डायरेक्टर राजेश सैनी,  एडवोकेट रामबाबू सैनी, एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी, फिटनेस प्रो जिम के डायरेक्टर शिवराज चंदेल, नरसी किराड़ विधायक प्रत्याशी कांग्रेश,आईपीएस संदीप सिंह चौहान, सिंगर अपर्णा बाजपेई...

चौदहवें जयपुर इंटरनेशल फिल्म फैस्टिवल में इस बार चायना बनेगा गेस्ट कंट्री, भारत बनेगा कई फिल्मों के वर्ल्ड प्रीमियर का गवाह

चित्र
जयपुर। गुलाबी नगर से शुरू होकर देश-दुनिया के सिनेमा फलक पर पहचान बनाने वाला जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘जिफ’ इस साल अपनी स्थापना के चौदहवें वर्ष का जश्न माने की तैयारी में है। जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस बार ये फैस्टिवल 7 से 11 जनवरी तक (at Inox GT Central) हाईब्रिड मोड (ऑफ लाइन-ऑन लाइन) पर आयोजित किया जाएगा। जिफ में हर साल एक देश को ‘गेस्ट कंट्री’ बनाए जाने की परम्परा रही है। फैस्टिवल में इस गेस्ट कंट्री से आने वाले फिल्म निर्माताओं के सम्मान के अलावा उस देश की फिल्मों की विशेष रूप आमन्त्रित अतिथियों के समक्ष स्क्रीनिंग की जाती है। इस साल चौदहवें समारोह में चायना को गेस्ट कंट्री के रूप में मनोनीत किया गया है। फैस्टिवल के दौरान 8 से 11 जनवरी तक चायना में निर्मित 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। खास बात ये है कि इनमें से अधिकांश फिल्में वर्ष 2021 के दौरान बनाई गई हैं इस वजह से भारत के सिने प्रेमी अनेक फिल्मों के तो वर्ल्ड प्रीमियर तो कुछ के इंडियन प्रीमियर के गवाह बनेंगे। ये फिल्में होंगी खास इस दौरान डेंग वेई की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ‘फादर’, हाई ली यू की ग्र...

7 से 12 दिसंबर तक आयोजित हो रहे के7 कबड्डी का पांचवा दिन रहा रोमांचक, रविवार को होगा टूर्नामेंट का भव्य समापन

चित्र
जयपुर। के7 कबड्डी राजस्थान क्वालीफायर टूर्नामेंट में प्लेयर्स की गर्मजोशी देखने लायक रही। 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक एसएमएस स्टेडियम के इनडोर ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के पांचवें दिन मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक गंगा देवी, पार्षद प्रतिनिधि जयपुर नगर निगम ग्रेटर व मेंबर जयपुर कबड्डी एसोसिएशन के सदस्य रामरतन जाट ने पूल सी की टीम और प्लेयर्स को ट्रॉफी और मैडल प्रदान किया। वहीं उप-मेयर जयपुर नगर निगम, असलम फारुकी के साथ लक्ष्य अग्रवाल और अखिल तालुका ने पूल-डी के उद्घाटन में शिरकत कर सभी प्लेयर्स को जीत का हौसला बढ़ाया। इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजक के-7 कबड्डी के सीईओ विकास कुमार गौतम, सुहैल चंढोक और कबड्डी अड्डा के सीईओ अरविन्द सिवदास मौजूद रहे। पूल-सी की विजेता जेएसजी वारियर्स रही, साथ ही रनर-अप सरिस्का हाय फ्लायर्स को 26,000 और 13,000 रुपए सरहाना के तौर पर प्रदान किए गए। वहीं पूल-सी की बेस्ट रेडर महिपाल और अनुज सैनी को बेस्ट डिफेंडर रहे। साथ ही तीसरे और चौथे पोजीशन पर टीम जयगढ़ जगुआर्स और मरुधर स्टॉर्म्स रही। जिन्हें प्रोत्साहन के तौर पर 9 हज़ार और 5 हज़ार रुपए प्रदान किए गए। शनि...

महंगाई हटाओ रैली को जनता का भारी समर्थन, प्रदेश के भाजपा नेता हो रहे दुखी व परेशान - खाचरियावास

चित्र
जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने महंगाई हटाओ रैली की तैयारियों को लेकर विद्याधर नगर स्टेडियम में टैन्ट, साउण्ड, लोगांे के बैठने की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद संवाद दाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि महंगाई हटाओ रैली को लेकर जयपुर सहित पूर प्रदेश की जनता में जबरदस्त उत्साह और जूनून है। महंगाई हटाओं रैली, देश की जनता की आवाज है, हर कोई महंगाई के विरोध में कांग्रेस की रैली का समर्थन कर रहा है। लेकिन प्रदेश के भाजपा नेता कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को मिल रहे जनता के समर्थन से बहुत दुखी और परेशान है क्योंकि कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह जब आये थे, प्रदेश भाजपा ने पूरा जोर लगाकर प्रदेश भर से भीड जुटाने की कोशिश की। गृहमंत्री का रोड शो हुआ लेकिन उसमें मात्र 2 से 3 हजार लोग ही एकत्रित हो पाये। कांग्रेस की रैली में 2 लाख से ज्यादा लोग जुटेगें, रविवार का दिन इसलिये चुना गया ताकि जयपुर की जनता को परेशानी नहीं हो। जितने लोग स्टेडियम में होंगे, उससे ज्यादा लोग बाहर होंगे, उनके देखने के लिये जगह-जगह एलईडी लगाई गई है। खाचरियावास ने कहा कि जनता में महंगाई को लेकर भ...

कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र को दिलाई दोहरी सौगात, 23 किमी लंबा फोरलेन हाईवे और 168 किमी लंबी ग्रामीण सड़कें बनेगी

चित्र
बाड़मेर/जैसलमेर| केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार की ओर से थारवासियों को दी गई 23 किलोमीटर लंबी फोरलेन हाईवे के बाईपास प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का इस बड़ी सौगात के लिए आभार व्यक्त किया। सौगात के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि जालीपा रोड से कुशल वाटिका तक 23 किलोमीटर लम्बे फोरलेन हाईवे के लिए 260 करोड़ रुपए के बाइपास के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करके देश के प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री ने बाड़मेर के विकास को निश्चित रूप से एक नई ऊंचाई प्रदान की है। इससे शहर पर बड़े वाहनों के ट्रैफिक जाम का भार कम होगा। इसके साथ ही केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर की विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण एवं पुनरुद्धार के लिए राजस्थान के मुख्य अभियंता को मंजूरी प्रदान करने एवं कार्य शुरू करने को लेकर पत्र लिखा। के...