20 साल से सड़कों के लिए तरस रही जनता को मिलेगी राहत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हर विधानसभा को स्वीकृत किए गए पाँच करोड़ रुपये से प्रस्तावित हर विधानसभा के विभिन्न वार्डी में बनने जा रही सड़कों की श्रृंखला में आज नगर निगम ग्रेटर जयपुर के वार्ड 96 में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का भव्य मुहूर्त समारोह रविवार को आयोजित हुआ। सांगानेर विधानसभा के जनसेवक व कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में लगभग 5 करोड़ रुपए से बनाने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का मुहूर्त किया गया।
20 सालो से रोड के लिए तरस रही सांगानेर विधानसभा की कालोनियों में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा प्रत्येक विधानसभा में 5-7 करोड़ रुपयों की रोड बनाने के निर्णय के तहत सांगानेर विधानसभा के वार्ड नं 96 में विभिन्न सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत एल एन टी रोड मुहाना मोड से झूलेलाल नगर , हीरावाली तलाई जेडीए चारागाह , तिलक नगर श्री जी नगर विनायक नगर तुलसी नगर दोरायों की कोठी तक डामर रोड, शिव मन्दिर से थरपालों की ढाणी तक डामर सडक निर्माण, बागडों का बड वाली रोड से कुतरों की ढाणी तक डामर सडक निर्माण किया जाएगा। इसी तरह
 हीरा विहार ब्लॉक बी चौधरी के मकान से कुमावत के मकान तक डामर रोड निर्माण, गोविन्द नगर प्लाट नं 35 से 26 तक डामर रोड निर्माण, श्री विनायक विहार में डामर सडक निर्माण, गोपाल विहार में डामर सडक निर्माण किया जाएगा।
पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 94 अमित सैनी ने बताया कि वार्ड 96 में  पुष्पेंद्र भारद्वाज जी के सहयोग से हाल ही विभिन्न स्थानों पर (सीमेंटेड रोड) सड़क निर्माण कार्य का मुहूर्त किया गया। इन सड़कों के बनने से क्षेत्रवासियों को भरपूर राहत मिलेगी।
अमित सैनी ने बताया कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व और निर्देश पर सांगानेर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड को मॉडल वार्ड' के रूप में तैयार करने के संकल्पबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कों के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी और ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि वार्ड में सिर्फ सड़कों का ही नहीं, बल्कि पानी की निकासी, बिजली, रोड लाइट आदि सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
पुष्पेंद्र भारद्वाज के प्रयासों से सांगानेर विधानसभा को कई सौगातें मिल चुकी हैं। इनमे सेटेलाइट हॉस्पिटल,सरकारी महाविद्यालय,  डिस्पेंसरी, रोड़, विभिन्न जगह पर ट्यूबवेल पूरे विधानसभा में लाइट सहित कई अन्य जन कल्याणकारी कार्य शामिल हैं।
इस अवसर  स्थानीय पार्षद शिवराज गुजर , वरिष्ठ कोंग्रेस नेता मनमोहन गुजर , हज़ारी नेता , शंकर बाज़डोलिया , सुनील सिंगानिया, राजीव चौधरी , विजेंदर सेनी , राकेश चौधरी, मोती शर्मा , राम सिंह चौधरी , रतन सैनी , चंद्रवीर सिंह, हेमराज़ बैरवा सहित सेकडो आमजन उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन