एंकर प्रीती सक्सैना के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, थैलीसीमिया के बच्चों के हितार्थ किया गया

जयपुर।  प्रख्यात एंकर प्रीती सक्सैना के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सक्सेना ने बताया की यह शिविर थैलीसीमिया के बच्चों के हितार्थ किया गया था तथा उन्होंने 24 वीं बार रक्तदान किया है। 

प्रीती सक्सैना ने बताया इन बच्चों के शरीर में नियमित रक्त ना बनने की वजह से इन्हें हर 15 से 20 दिन में रक्त की आवश्कता होती है। इस लिए वह लोगों को जागरूक कर रक्तदान शिविरों का आयोजन करती हैं। साथ ही अपील भी करती हैं, उन सस्थाओं से जो रक्तदान शिविर आयोजित करती हैं की आप भी कुछ यूनिट हमारे इन बच्चों के लिए जे के लोन ब्लड बैंक में सुरक्षित करें।

इस अवसर पर पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल, समाज सेवी शरद खण्डेलवाल, समाज सेवी पवन गोयल, समाज सेवी जे डी माहेश्वरी,अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खांन,जावेद खान, फिरोज़ खान, समाज सेवी विकास कटोड़ा, बी एस रावत (चेयरमैन रावत ग्रुप ऑफ एजुकेशन), नरेन्द्ररावत, लेफ्टिनेंट रघुवेन्द्र सिंह शेखावत ,मधुसूदन दादीच, विनय पाराशर,महेश बगड़िया,अंकित विजयवर्गीय,आतिश लोड़ा, सुनील नाटाणी, पवन टांक डायरेक्टर इंडिया ग्लैम, गुल त्यागी,ममता पंचोली, लॉयन आलोक अग्रवाल, लॉयन अजय अग्रवाल, लॉयन अनिल बाफना, लॉयन सुनील बियोत्रा अध्यक्ष, रणजीत सिंह,

डॉक्टर अमित शर्मा, डॉक्टर सतेन्द्र सिंह, डॉक्टर लोकेंद्र त्यागी, डॉक्टर महावीर सैनी, डॉक्टर उदय, डॉक्टर लोकेश, डॉक्टर पूनम सैनी, डॉक्टर सरिता, सूर्यकांत सिंह, शशिकांत सिंह,अक्षत पाटनी, सुनिल रोडा, कन्नू मेहता, मीना जैन, शान्ति भटनागर, राज शर्मा, अजय, साकेत कालरा, राजीव अरोड़ा, राजीव अग्रवाल, राजेश परनामी,दिनेश अग्रवाल, नवल किशोर शर्मा, भरत शर्मा, एम इस्माइल ,सुमन, एस्ट्रोलॉजर महावीर सोनी, रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन अध्यक्ष सी ए मनोज जैन, आशीष जी, डॉक्टर अशोक सोलंकी, ईवादीप सक्सैना, एडवोकेट अपलव सक्सैना, हास्मिक, नरेश भाटिया,श्री शरद चंद धारीवाल,पवन दाधीच, कपिल अग्रवाल, श्रीमती ज्योति अग्रवाल,खुशी, कमल, गोरांश, मनोज, कीर्ति टांक, साहिल खान, रॉबिन जैन, अशफ़ाक शाह, सुहान खान, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, कृष्ण कुमार सैनी, हर्षिता शर्मा, परितोश शर्मा, महमूद अहमद, हेमन्त, सुरजीत गोठवाल,विनीत जैन, अर्पित खण्डेलवाल, दीपक ताम्बी, रोहित सक्सैना,मोहित सक्सैना, वैष्णवी, संजय ओझा, आर्यन, आशीष गोयल, पूनम गोयल, धीरज वाधवानी निखिल भारतीय उपस्थित रहे।

सहयोगी संस्थाएं

होटल ग्रैंड सफारी, न्यूट्रीगो, लायंस क्लब जयपुर डायमंड, मिलांज, जेकेजे ज्वेलर्स, भारतीय जैन संगठन, राजस्थान एंकर्स एसोसिएशन, एन एस आउटडोर, इंडो एडवरटाइजिंग,, विकल्प एडवरटाइजिंग, पिंक वोमेनिया, आर्च प्रमोशन एंड सर्विसेज, ज्ञानार्थ फाउंडेशन, सहायता सागर संस्थान, सात्विक दीप फाउंडेशन, बेटी फाउंडेशन, होप फॉर किड्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन, वैशाली विकास एवं सांस्कृतिक समिति, गुल क्रिएशन, आर आर फाउंडेशन, आर जे हेल्प फाउंडेशन, इंडिया ग्लैम, एम एम टी टॉप मॉडल, आरिका क्रिएशन, संचार जगत, जे के लोन बल्ड बैंक एवम् अन्य सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और एंकर प्रीती सक्सैना को रक्तदान का उपहार दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन