29 से 31 दिसंबर 2021 को आयोजित होने जा रहा है मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न 3 का फ़ीनाले, बरकेशिया एथनिक के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में रीयल ज्वैलरी के साथ हुआ लुक लॉन्च

जयपुर। 29 से 31 दिसंबर 2021 को आर के इवेंट्स व रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर के सहयोग से "स्वस्थ नारी, शसक्त नारी" थीम पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न 3 के लिए रविवार को वैशाली स्थित पेंटागन  कल्ब में लुक लॉन्च एवं जयपुर फाईनल ऑडिशन एवं इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया गया, जहाँ शहर भर से आई मॉडल्स ने ब्लैक वन पीस टॉप व ब्लैक हिल्स को कैरी कर कैट वॉक की और अपने हुनर से सबको इम्प्रेस किया। डिफरेंट राउंड्स में हुए इस ऑडिशन में प्रतिभागियों ने अपने परिचय, हॉबी, करियर के बारे में बताया, फिर डांस, मॉडलिंग, कैटवॉक, ड्रामा, डायलॉग व गाना गाकर अपना टैलेंट दिखाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रविन्र्द प्रताप सिंह, पी.एम. ज्वैलर्स के ऑनर महेन्र्द सोनी,बरकेशिया एथनिक के डायरेक्टर महेन्र्द चौधरी, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पौद्दार, फोक सिगंर भवंरी देवी,समाज सेवी पवन गोयल ,जेडी महेश्वरी ,श्याम लाल गुप्ता, पेंटागन के ऑनर आभास भटनागर, जी एम कृष्णा शुक्ला ने अपने आशीर्वाद वचनों में कहा कि जयपुर में फैशन इवेंट बहुत होते हैं किन्तु इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन की बात ही कुछ और है। मिस एंड मिसेज ग्लैम का यह मंच बहुत अच्छा करते हुए टेलेंट को निखारने का प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। 

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक एवं डायरेक्टर कीर्ति ने बताया कि इस सीजन के लिए भी प्रतिभागियों में ऑडिशन को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। सभी ने पूरी डेडिकेशन के साथ अपने हुनर को जजेज के सामने रखा व तालियाँ बटोरीं। इस ऑडिशन के द्वारा शहर की टेलेंटेड मॉडल्स के साथ फैशन जगत में रूचि रखने वाली गर्ल्स एवं वुमन्स को टॉप 30के लिए जूरी पैनल द्वारा सलेक्ट किया गया है।  जूरी पैनल में  मिसेज एशिया इंटरनेशनल अनुपमा सोनी, बोधीट्री से डिजाईनर शुभा एवं सिद्धी ,स्नेहा जेसवाल,राशि अरोड़ा ने सभी कन्टेसटेन्ट को परखा ।इस पीजेंट के लुक लाॅच को शोकेस सुपर मोडल एवं एक्ट्रेस मिस इंडिया ग्लैम 2018 डाॅ मनप्रीत तनेजा, मिस इंडिया टॉप मॉडल 2021 सोनाली यादव, मिस इंडिया ग्लैम डिलिजेन्ट 2021 किरण कवंर, मॉडल शैफाली एवं श्रुति  ने बरकेशिया एथनिक के आउटफिट्स, पी.एम.जे. ज्वैलर्स की रीयल गोल्ड ज्वैलरी एवं एम्बेली बाय दीपिका सोनी मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी के शानदार मेकअप के साथ किया। इस अवसर पर फेस डेस एकेडमी के डायरेक्टर पार्थ चौधरी, राज मिडिया के हेड नवल किशोर शर्मा, बृजेश पाठक मौजूद रहे।

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के मैंनेजिंग ट्रेनिंग पार्टनर क्रितेश अग्रवाल ने बताया कि इस इवेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को क्राउन के अलावा ढ़ेरों पुरस्कार एवं फिल्म, टीवी सीरियल आदि मेंं चांस दिया जाएगा।  कार्यक्रम का संचालन सुपरस्टार, सुप्रसिद्ध एंकर कबीर ने बखूबी रुप से किया। वहीं मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के पावर बूस्टर कीर्ति टांक ,एवं राईजिंग पेशन की मेनेजिंग स्टार अविशा एवं उनकी पूरी उर्जा वान मेहनतकश श्रेष्ठ टीम के कुशल नेतृत्व प्रबंधन ने कार्यक्रम को बेहतरीन तरीके से मैनेज कर अपनी कार्यक्षमता का लोहा  मनवाया। तथा इवेंट के फ़ोटोग्राफ़ी पार्टनर मुकेश,दीपक चंदेल की अनुभवी टीम ने अपने कैमरे का जादू दिखाते हुए मॉडल्स एवं इवेंट में मुस्कुराहटों का सिलसिला कायम किया।

 पीजेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए वॉट्सएप नंबर 8619189755 या मोबाइल नंबर 9829033530 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समन्वय वाणी प्रकाशन के 44 वें साल पर जैन पत्रकारिता गोष्ठी सम्पन्न

बर्ड फ्रीडम कैंपेन की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, जयपुर सांसद राम चरण बोहरा रहे मौजूद