कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र को दिलाई दोहरी सौगात, 23 किमी लंबा फोरलेन हाईवे और 168 किमी लंबी ग्रामीण सड़कें बनेगी

बाड़मेर/जैसलमेर| केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार की ओर से थारवासियों को दी गई 23 किलोमीटर लंबी फोरलेन हाईवे के बाईपास प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का इस बड़ी सौगात के लिए आभार व्यक्त किया। सौगात के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि जालीपा रोड से कुशल वाटिका तक 23 किलोमीटर लम्बे फोरलेन हाईवे के लिए 260 करोड़ रुपए के बाइपास के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करके देश के प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री ने बाड़मेर के विकास को निश्चित रूप से एक नई ऊंचाई प्रदान की है। इससे शहर पर बड़े वाहनों के ट्रैफिक जाम का भार कम होगा।
इसके साथ ही केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर की विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण एवं पुनरुद्धार के लिए राजस्थान के मुख्य अभियंता को मंजूरी प्रदान करने एवं कार्य शुरू करने को लेकर पत्र लिखा। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि पंचायत समिति बालोतरा (पचपदरा) में डोली से कोरना, बाड़मेर में भादरेस - देरासर, बाड़मेर - गडरा रोड से आटी खुर्द, बाड़मेर - बिशाला रोड, नेशनल हाईवे उंडू वाया रतेऊ, चौहटन - बाखासर रोड से पूंजासर वाया बुरहान का तला, सनावड़ा से गुडामालानी, निम्बला से काश्मीर, सिणधरी - कोशलू - वनानियों की बेरी - आडेल रोड, सिणधरी - मिठोड़ा - सिवाना, मोकलसर - मोतीसरा - डाबली सड़क के निर्माण एवं पुनर्निर्माण को लेकर आवश्यक कार्यवाही एवं आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
पीएमजीएसवाई के अंतर्गत जैसलमेर के तीन सड़क मार्ग चयनित : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर की विभिन्न विधानसभाओं के साथ ही जैसलमेर विधानसभा में भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 8 किलोमीटर लंबी सत्याया - तडाना रोड, हमीरा से ओला वाया भागू का गांव और बडोडा गांव तक लगभग साढे 5 किलोमीटर लंबी सड़क तथा जैसलमेर - झिनझिनयाली रोड से जानारा वाया कोटडी एवं आसोडाई तक 15 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण एवं पुनर्निर्माण को लेकर राजस्थान के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर आमजन को राहत देने का निर्देश दिया। राजस्थान के मुख्य अभियंता को लिखे पत्र में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के अंतर्गत स्वीकृत ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को लेकर आदेश जारी करते हुए कार्यवाही शुरू करें। कैलाश चौधरी ने बताया कि सुदूर सीमावर्ती बाड़मेर जैसलमेर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली इन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण से निश्चित रूप से सरहद के आमजन को फायदा होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन