एक्ट्रेस दीप्ति सैनी बनी लीडरशिप एजेंडा समिट 2022 की ब्रांड एंबेसडर

जयपुर। ब्रायन रेउबेन द्वारा आयोजित होने जा रहे लीडरशिप एजेंडा समिट 2022 की ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड एंड टेलीविज़न एक्ट्रेस दीप्ति सैनी को नियुक्त किया। दीप्ति विगत वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रही। साथ ही दीप्ति मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रही है एवं मिसेज इंडिया इंटरनेशनल के खिताब से नवाजी जा चुकी है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सैनी ने बताया कि 2022 का यह समिट 'आ ब्रांड न्यू वर्ल्ड' की थीम लिए हुए दुबई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विश्वभर से अनेक ख्यातिनाम हस्तियां बतौर स्पीकर शिरकत करेंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन