भाजपा 2023 के विजय संकल्प को पन्ना, बूथ, मंडल, मोर्चा इत्यादि सभी इकाइयों की मजबूती से सुनिश्चित कर प्रचंड जीत का इतिहास रचेगीः डॉ. सतीश पूनियां

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां 26 दिसंबर तक आदिवासी अंचल व मेवाड़ क्षेत्र दौरे पर हैं, जहां उन्होंने 23 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ में जन आक्रोश रैली को संबोधित किया।
डॉ. पूनियां का चार दिवसीय प्रवास पर इन 6 जिलों में जिला बैठकें, प्रशिक्षण शिविर, आजीवन सहयोग निधि, सैकड़ों स्थानों पर कार्यकर्ताओं से संवाद, खेलकूद प्रतियोगिता समापन इत्यादि कार्यक्रमों में शामिल होने के कार्यक्रम हैं।
डॉ. पूनियां आज 24 दिसंबर को डूंगरपुर जिले के प्रवास पर हैं, जहां दर्जनों से अधिक स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनके भव्य स्वागत के कार्यक्रम किए गए, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ नृत्य किया और स्कूली बच्चों से मुलाकात कर बातचीत की। वहीं डॉ. पूनियां ने डूंगरपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, सांसद कनकमल कटारा, जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या इत्यादि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. पूनियां ने आज सुबह डूंगरपुर प्रवास पर प्रस्थान करने से पहले उदयपुर के धूलेव गाँव में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ भगवान श्री केशरियाजी के दर्शन कर प्रदेश की उन्नति की कामना की।
डॉ. पूनियां ने डूंगरपुर प्रवास पर जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के तीन साल के कुशासन से प्रदेश के किसान, युवा, व्यापारी, महिलाएं सभी त्रस्त हैं। तीन सालों में कांग्रेस सरकार ने झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं किया, चाहे सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी की बात हो या लंबित भर्तियों का मुददा हो या महिला सुरक्षा की बात हो, हर मोर्चे पर कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल है।
उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता जनविरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी और भाजपा संगठन की नीचे तक मजबूती व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी और 2023 से लेकर हर बार भाजपा की प्रदेश में सरकार बने, यह हम संगठन की खूबियों से सुनिश्चित करेंगे।
डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में वैचारिक व बुनियादी मुददों का समाधान हुआ। प्रदेश के गरीब व आदिवासियों को उज्जवला, जनधन, कैम्पा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना इत्यादि योजनाओं का लाभ मिल रहा है।  
उन्होंने कहा कि हमारा भाजपा संगठन उत्कृष्ट है, हमारा विचार सर्वोत्तम है और नेतृत्व स्वाभिमानी है, जिसकी कांग्रेस से तुलना करने पर स्पष्ट हो जाता है कि कोरोनाकाल में भाजपा द्वारा देश एवं प्रदेशभर में किये गए शानदार सेवा कार्यो को पूरी दुनिया ने देखा। प्रदेश में 680 से अधिक कार्यकर्ता सेवा कार्य करते हुए शहीद हो गये, लेकिन कार्यकर्ताओं का जज्बा कम नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि मिशन 2023 के विजय संकल्प के लिए डंूगरपुर के सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि पन्ना, बूथ, मंडल, मोर्चा सभी इकाइयों नीचे तक मजबूत हों, और इसी तरह प्रदेश के सभी जिलों में भी नीचे तक इकाइयों को मजबूत करने पर कार्य हो रहा है।
डॉ. पूनियां 25 दिसंबर को डूंगरपुर में समर्पण निधि कार्यक्रम में शामिल होंगे, उसके बाद बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे और तलवाड़ा में बांसवाड़ा जिला प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। शाम को 6 बजे उदयपुर प्रस्थान कर वहां उदयपुर जिला पार्टी कार्यालय में समर्पण निधि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

डॉ. पूनियां 26 दिसंबर को सुबह 8 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद राजसमंद पार्टी कार्यालय में समर्पण निधि कार्यक्रम और जिला बैठक को संबोधित करेंगे, फिर भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर सुबह 11 बजे भीलवाड़ा प्रशिक्षण शिविर और उसके बाद जिला समन्वय समिति बैठक को संबोधित करेंगे और गुलाबपुरा में खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन