संदेश

ड्रीम अचीवर्स क्लब का "रंगीलो भारत सीजन -2" राज्य कृषि प्रबंधन के सभागार में हुआ आयोजित

चित्र
जयपुर।  ड्रीम अचीवर्स क्लब का कार्यक्रम  "रंगीलो भारत सीजन -2" राज्य कृषि प्रबंधन के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं के साथ साथ किन्नर वर्ग द्वारा मंच पर रैंप वॉक के माध्यम से भारतीय संस्कृति की अदभुद छटा बिखेरी गई। क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल ने बताया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों में  उपस्थित रहे बॉलीवुड अभिनेता,निर्देशक ,लेखक कुणाल वसुंधरा सिंह, जे के जे ज्वेलर्स से जतिन मौसून , सद्भावना परिवार से मनोज पांडे व शिवकंता पांडे, सोशल एक्टिविस्ट ममता शर्मा, पूनम खंगारोत, शालिनी माथुर, रुचि सधवानी ,पारुल भार्गव, धीरज पांडे,  राखी सपेरा, पुष्पा माई,रोहित कृष्णन नंदन,  अनिता शर्मा, व डॉ . चारु कुमावत। कार्यक्रम का आगाज किया मूवर्स एंड शेकर्स डांस टीम गणेश वंदना के द्वारा। क्लब की प्रेसिडेंट मीनाक्षी जैन व वाइस प्रेसिडेंट शिल्पा अग्रवाल ने क्लब की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। मुख्य आकर्षण रहे प्रतिभागियों द्वारा भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए रैंप वॉक, लियाकत अली जी व  जीत भारद्वाज की गायकी, क्लब की सदस्याओं अंबिका जैसवाल और नेहा विजय द्...

स्व. राजेन्द्र मावर जी की 59वी जयंती

चित्र
जयपुर। स्व. राजेन्द्र मावर जी की 59वी जयंती को पूर्व सदस्य- जयपुर विकास प्राधिकरण, वरिष्ठ महामंत्री - राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा एवं वरिष्ठ नेता कांग्रेस द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर उनके परिवार एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोडाला एवं ओक्ष्फ़ॉर्ड इंटरनेशनल स्कूल वैशाली नगर में वृक्षारोपण एवं भोजन के पैकेट वितरण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पुत्र श्री सागर मावर ने बताया कि पिताजी ने सदैव ओज से उजास की ओर का नारा देते हुए प्रकृति, मनुष्यता एवं समाज के लिए कार्य किए जो कि हमेशा स्मरण किए जाएंगे। कार्यक्रम में संयोजक श्री मदन मोहन सैनी सहित स्कूल विद्यार्थियों,अध्यापक,अध्यापिका,स्कूल प्रबंधक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नन्हे दर्शकों ने उठाया आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स के दूसरे दिन फिल्मों का भरपूर आनंद

चित्र
जयपुर। यह शहर में बच्चों के लिए सजे सिनेमाई जगत का दूसरा दिन है और हमारे नन्हे दर्शकों का उत्साह चरम पर है। मौका है तीन दिवसीय आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स के दूसरे दिन का, जहां दुनिया भर से आई अनूठी और मनोरंजक फिल्में बच्चों को दिखाई गई। शहर के लगभग दस स्कूलों में हुए फिल्मों के प्रदर्शन का हज़ारों बच्चों ने भरपूर आनन्द लिया। विविध देशों से आई फिल्मों का हुआ प्रदर्शन फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन विशेष रूप से दिखाई गई – पोलैण्ड के टोमाज़ पार्टिक स्टेंकीविक्ज़ निर्देशित महाराजाज़ चिल्ड्रन – अ ब्रेव बंच इन इंडिया, साउथ अफ्रिका की एनिमेशन फिल्म फेज़िटो गोज़ टू मार्केट, हन्ना बेकममबेतोवा निर्देशित एनिमेशन फिल्म एंड्रयूशाज़ डायरी, जर्मनी की लॉरा लेहमुस निर्देशित फीचर फिक्शन फिल्म दा स्वीट डिज़ास्टर, फ्रांस के अमर्तेई आर्मर निर्देशित शॉर्ट फिक्शन फिल्म सुटसुए, ऑस्ट्रेलिया से जॉन ह्यूज निर्देशित पीस पिलग्रिम्स और हॉन्ग कॉन्ग से यान यान निर्देशित साउंड ऑफ साइलेंस। प्रदर्शित होने वाली भारतीय फिल्मों में राजा घोष निर्देशित चाबी वाला, तपेन नटम ...

डॉ. परिन सोमानी द मैनिफेस्टेशन ऑफ़ इनर ब्यूटी ने जीता मिसेज वर्ल्ड 2022

चित्र
एक बार फिर Enigma इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने 19 अगस्त 2022 को पटाया थाईलैंड में प्रतिष्ठित मिस एंड मिसेज यूनिवर्स पेजेंट का सफलतापूर्वक आयोजन करके एक और मील का पत्थर हासिल किया है। मिस/मिसेज वर्ल्ड के खिताब उन प्रतियोगियों को प्रदान किए गए, जिनका प्रतिनिधित्व दुनिया भर से किया गया था। मिस एंड मिसेज कैटेगरी में दुनिया भर से कुल 25 प्रतिभागी थे, जिनमें से श्रीमती डॉ परिन सोमानी को मिसेज वर्ल्ड 2022 के विजेता का पुरस्कार दिया गया था। इस कार्यक्रम का आयोजन एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक श्री दीपक चतुर्वेदी ने किया था, जिन्होंने इसके लिए अवसर दिया है। इस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने के लिए व्यक्ति। फैशन कोरियोग्राफर और ग्रूमर श्री श्रीकुमार (पद्मावती प्रोडक्शन) को धन्यवाद दिया गया क्योंकि उन्होंने थाईलैंड में 2 दिनों के लिए प्रशिक्षण और सौंदर्य सत्र प्रदान किया। इसके अलावा, एथनिक वियर और फिनाले डिजाइनर गाउन को कुमकुम कियाना वार्डरोप्स द्वारा प्रायोजित किया गया था। मेकओवर: श्रीमती उषा गांधी, जया, अमाना वहाब और उनकी टीम। जूरी सदस्य श्रीमती रूपल मोहता (श्रीमती यूनिवर्स), ...

प्राइड ऑफ भारत (Pride of Bharat) से अलंकृत फ़िल्म निर्माता, निर्देशक एवं गीतकार श्री सावन कुमार टाक नहीं रहे

चित्र
जयपुर। सनम बेवफा, सौतन जैसी बहुत सी हिट फिल्मों के निर्माता, निर्देशक, गीतकार रहे प्रख्यात फ़िल्म निर्माता श्री सावन कुमार टॉक नहीं रहे। कुछ माह पूर्व ही आपको गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट की ओर से "प्राइड ऑफ भारत" एवं लाईफ टाइम अचीवमेंट से अलंकृत करते सम्मानित किया गया था।  गठजोड़ फिल्म्स परिवार ने उनके गमन को फ़िल्म जगत  की अपूर्तनीय क्षति बताते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं सभी परिवारजन एवं ईष्ट मित्रों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति की प्रार्थना की। आपका जन्म जयपुर में हुआ था तथा आपने बड़े बड़े स्टार को लेकर अनेक सुपर हिट फिल्में प्रदान की है। कुछ माह ही पूर्व गठजोड़ फिल्म्स के चीफ एडवाइजर डॉ. उत्तम वी जैन एवं सी ई ओ श्री महावीर कुमार सोनी ने उनको प्राइड ऑफ भारत सम्मान से सम्मानित किया था, इस अवसर पर उनके अभिन्न श्री रमेश शुक्ला जी भी साथ उपस्थित थे।

राजस्थान के अर्थ ग्रुप के डॉ.अरविंदर सिंह का नाम वर्ल्ड बुकऑफ़ रिकॉर्ड में शुमार, शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

चित्र
उदयपुर। राजस्थान के अर्थ ग्रुप के डा अरविंदर सिंह का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल करा गया।  डा अरविन्दर सिंह प्रथम  ऐसे पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डॉक्टर है, जिनको मेडिकल साइंस के अलावा  विभिन्न क्षेत्रो में भी  महारत हासिल है जैसे कि मैनेजमेंट, क़ानून, विशेषज्ञ , कोस्मेटोलॉजी, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि। उनके पास कुल 123 डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट है , जिसमे से  77 ऐकडेमिक व 46 नॉन-एकेडेमिक प्रमुख है।  डा सिंह ने 2009 में आईआईएम टॉप करने वाले भारत के प्रथम डॉक्टर होने का गौरव प्राप्त किया था। आईआईएम करते हुए ही उनको 2008 में उस वर्ष का सबसे बड़ा 90 लाख का पैकेज स्कॉटलैंड से मिला था पर डा सिंह ने उस पैकेज को ठुकरा कर भारत देश में रहकर कार्य करने का फैसला लिया।  डा सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के अलावा निशानेबाज़ी में गोल्ड मैडल, स्कूबा डाइविंग का रिकॉर्ड, बिज़नेस लीडर अवार्ड जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धिया हासिल की है।   डॉ सिंह अभी कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी व  पैथोलॉजी के क्षेत्र में अर्थ ग्रुप के डायरेक्टर व सीईओ हैं।  डॉ स...

मुम्बई में आयोजित हुआ LOT इंटरनेशनल फैशन वीक 2022, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप्ति चौधरी सैनी रही शो - ओपनर

चित्र
मुम्बई/ जयपुर। मिड डे के द्वारा लॉर्ड्स ऑफ ट्रेंड्स इंटरनेशनल फैशन वीक 2022 का आयोजन मुम्बई के एक होटल में आयोजित हुआ। अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध फ़ैशन डिज़ाइनर मुमताज़ खान ने मुंबई में मिड डे के सौजन्य से आयोजित त्रिशूल दी डिवाइन फ़ैशन शो में अपना कलेक्शन BLISS प्रस्तुत किया।  मध्य प्रदेश के नैचरल हैंड ब्लॉक बाग़ प्रिंट और गुजरात के हैंड ब्लॉक प्रिंट अजरख से बने अनोखे खूबसूरत डिज़ाइंज़ प्रस्तुत किये। कॉटन से बने और ज़रदोज़ी से सजे गाउंस को  प्रस्तुत कर सबको अचंभित कर दिया। शो ओपनर रही जयपुर की एक्ट्रेस दीप्ति सैनी ने बताया कि शो में कॉटन को ब्राइडल और पार्टी वीयर में इस तरह इतनी खूबसूरती से दिखाया कि आँखो को यक़ीन ही नहीं हुआ कि यह कॉटन है। फ़ैशन शो में शो की शुरुआत मिसेस इंडिया इंटरनेशनल फैशनिस्ता दीप्ति सैनी ने शो ओपनर बन के करी। वह प्रख्यात फ़ैशन डिज़ाइनर मुमताज़ खान की शो ओपनर थीं व उनके साथ जयपुर के मशहूर फ़िल्म टीवी एक्टर निर्भय वधवा और मिस ग्लोब 2016 डिम्पल पटेल शो स्टापर रहें।