संदेश

विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने किया प्राईड ऑफ भारत अवार्ड के पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। "प्राइड ऑफ भारत" अवार्ड एवं गर्व मेरा भारत कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर का विमोचन राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने अपने कार्यालय में किया। "प्राईड ऑफ भारत" अवार्ड के फाउंडर महावीर कुमार सोनी ने बताया कि यह अवार्ड उन हस्तियों को प्रदान किया जाता है जिनके द्वारा ऐसा कार्य किया गया हो या उपलब्धियां हासिल की गई हो,  जिनके कारण देश का नाम पूरे विश्व में ऊंचा हुआ हो। इस अवसर पर विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य सीताराम शर्मा नेहरू व प. सुरेश पूंछरी, दैनिक थॉट्स ऑफ इंडिया के प्रधान संपादक अविनाश शर्मा, महावीर कुमार सोनी एवं मिताली सोनी आदि उपस्थित थे।

राजस्थान सरकार से अग्रसेन कल्याण बोर्ड एवं केंद्र सरकार से अग्रसेन कल्याण आयोग के गठन की मांग

चित्र
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित विराट अग्रमहाकुंभ में प्रदेश भर से आये अग्रबन्धुओं का हूजुम उमड़ पड़ा, उनका जोश एक दिन समाज के नाम समर्पित था। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग ने भी भाग लिया। संगीता गर्ग ने कहा की हम सर्वजन हिताय: की बात करते हैं, लेकिन हमारे हितों को अनदेखा किया जाता है, पूर्व में भी 11 नवम्बर को मैंने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को पत्र के माध्यम से वैश्य कल्याण बोर्ड बनाने की माँग करी थी लेकिन जिस तरीक़े से यह दिया जाता है कि व्यापार कल्याण बोर्ड बना दिया गया है लेकिन मैं समझती हूँ आज सर्व समाज के लोग व्यापार करने लगे हैं ऐसे में व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन व्यापारियों के हित में है ना सिर्फ़ वैश्य कल्याण के लिये। अतः राजस्थान सरकार से अग्रसेन कल्याण बोर्ड एवं केंद्र सरकार से अग्रसेन कल्याण आयोग के गठन की मांग की। अग्रवाल समाज मंच और लंच का माध्यम नहीं है, चंदा देने का माध्यम नहीं है, सबसे ज़्यादा दान देने का माध्यम नहीं है, हमें राजनीतिक प्रतिनिधित्व भी चाहिए, हमने मांग करी है कि राष्ट्रीय पार्टियां विधान सभा चुनाव में बीस ...

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में राजस्थान के भाजपा सांसदों का दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

चित्र
नई दिल्ली। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में आज राजस्थान में बढ़ते महिला अपराध और बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के भाजपा सांसदों ने संसद भवन परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके हाथों में दलितों पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान, हिंसा का स्थान बन गया है राजस्थान, अपराध बेलगाम नहीं सहेगा राजस्थान, झूठ की पोटली घोटालो का धंधा नहीं सहेगा राजस्थान जैसे नारे लगी तख्तियां थी।  इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा राजस्थान में मीरा, पन्ना, कालीबाई और अमृता देवी जैसी महान नारियों का गौरवशाली इतिहास रहा है। प्रदेश की गहलोत सरकार ने पिछले साढे चार सालों में सिर्फ राजस्थान को कलंकित करने वाले ही काम किए है। राजस्थान में चाहे करौली हो, बालोतरा हो, खाजूवाला हो हर जगह महिलाओं बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर उन्हे मारने, जलाने और कुएं में फेंकने जैसी हृदय विदारक घटनाएं हो रही है। लगातार बढ़ती इस प्रकार की घटनाओं के कारण राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में नम्बर वन पर पहुंच गया है।  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी ज...

राजस्थान में जयपुर सहित कई शहरों में भूकंप के झटके | Earthquake tremors in many cities including Jaipur in Rajasthan.

Earthquake tremors have been felt in many cities including Jaipur in Rajasthan at 4.09 am on Friday. As soon as the earthquake was felt, people came out of their homes. The intensity of these tremors has been measured at 4.7 on the Richter scale. Even after this, 3 mild tremors were felt. At present, no news of loss of life and property has been received from anywhere including the capital. राजस्थान में जयपुर सहित कई शहरों में शुक्रवार सुबह 4.09 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप का अहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है। इसके बाद भी 3 हल्के झटके महसूस किए गए। फिलहाल राजधानी सहित कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

झुग्गी बस्तियों से अंतरराष्ट्रीय मुयथाई के  मैदान में कदम रख रही बालिकाएँ

चित्र
जयपुर। विमुक्ति संस्था द्वारा आज अशोक क्लब में एक  जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें विमुक्ति गर्ल्स स्कूल की दो छात्राएँ- मनीषा पेम और मुस्कान वर्मा का 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक तुर्की में  होने वाले  विश्व मुयथाई चैम्पियनशिप में चयनित होने की घोषणा की गई ।संस्थान के चेयरपर्सन ने श्री शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि विमुक्ति गर्ल्स स्कूल की 11 छात्राओं ने यूनाइटेड मुयथाई एसोसिएशन भारत द्वारा चैन्नई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में (25 मई से 30 मई) तक राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें मनीषा पेम और मुस्कान वर्मा ने स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त करके विद्यालय व राज्य को गौरवान्वित किया। दोनों छात्राओं को विश्व मुयथाई चैपियनशिप 2023 में नामांकित किया गया। जो अंतरराष्ट्रीय मुयथाई IFMA International Federation of Muaythai Associations द्वारा आयोजित की जाएगी।मुयथाई को बॉक्सिंग के रूप में जाना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2021 में टोक्यो में हुई बैठक में मुयथाईऔर (IFMA) को पूर्णतः मान्यता प्रदान की है जिससे  इस खेल को ओलंपिक खेलों में स्वीकृत किया जाए।...

शनि मंदिर श्याम नगर मनु हॉस्पिटल के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

चित्र
जयपुर। शनि मंदिर श्याम नगर मनु हॉस्पिटल के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रणजीत कुमार भार्गव महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी जयपुर ओबीसी विभाग एवं रोहित कुमार यादव जिला महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी जयपुर शहर ओबीसी विभाग द्वारा किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन श्री हरसहाय यादव जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण पुनीत कार्य है, ऐसे कार्य प्रत्येक व्यक्ति को करने की प्रेरित किया। उन्होंने यह आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति दो वृक्ष अवश्य लगाएं जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित एवं संरक्षित रहे। कार्यक्रम में पुजारी अमित भार्गव जी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सैन, स्टेट कोऑर्डिनेटर (कार्यालय प्रभारी) सागर मावर, स्टेट कोऑर्डिनेटर डी आर यादव, भंवर लाल बिश्नोई, महासचिव सरिता चौधरी, सुमित भार्गव, लखन भार्गव, युगल मेहरा, विशाल कुमार, ललित टाक, अंजली शर्मा, अमन सेन, निखिल शर्मा एवं अन्य गणमान्य व स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया इण्डिया किड्स फैशन वॉक सीजन 6 का पोस्टर विमोचन

चित्र
जयपुर। पिंक कॉन्सेप्ट्स और वैश्वी मल्टीवेंचर्स की ओर से 16 जुलाई को द पैलेस बाय पार्क ज्वैल्स में होने जा रहे इण्डिया किड्स फैशन वॉक सीजन 6 का पोस्टर विमोचन राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया। इस अवसर पर आयोजक अमन वर्मा, दीपक कुमार, फैशन डिजाइनर सुष्मिता सैनी, फैशन फोटोग्राफर रमेश कुमार, राम कुमार, डीजे विशाल चंदानी एवं हाइप द इमेज से मिताली सोनी मौजूद रहे।  इण्डिया किड्स फैशन वॉक के ब्रांड ओनर अमन वर्मा ने बताया कि देशभर के बच्चों को फैशन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से होने वाले इस फैशन शो में 4 सिक्वेंस होगी, जिसमें करीब 100 लिटिल मॉडल्स रैंप पर कैटवॉक कर फैशन स्टाइल स्टेटमेंट और डिजाइनर कलेक्शन शोकेस करेंगे। आसाम से आए फैशन कोरियोग्राफर रिजु मिलर पार्टिसिपेंट को कोरियोग्राफ करेंगे, वहीं शो के लिए सुष्मिता सैनी, जितेंद्र कुमावत और डॉली अग्रवाल ने नायाब ड्रेसेज डिजाइन की है। लेक्मे एकेडमी की ओर से किड्स मॉडल्स का मेकअप और स्टाइलिंग होगी। किड्स की पर्सनलिटी डवलपमेंट के लिए 14 और 15 जुलाई को सुभाष नगर स्थित होटल सोवेनियर पिपरमिं...