मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-3 के लिए जयपुर ऑडिशन सम्पन्न, 31 दिसंबर को जयपुर में होगा ग्रांड फिनाले
जयपुर| इंडियाज़ बिगेस्ट ब्यूटी पीजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न 3 कम रियलिटी शो के लिए जयपुर का फर्स्ट ऑडिशन शनिवार को द ब्लैक बॉक्स में आयोजित किए गए। जिसमें करीब 300 गर्ल्स ने अपने टेलेंट के जरिए जजेज को इंप्रेस किया। ऑडिशन समारोह के मुख्य अतिथि फर्स्ट इंडिया हेड जगदीश चन्द्र एवं विशिष्ट अतिथि क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष एवं रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप सिंह रहे। जूरी मेंबर के रुप में मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 डाक्टर मनप्रीत तनेजा, सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर शालिनी शर्मा, सुभा गुप्ता, संगीता मल्होत्रा, शिक्षाविद नीरजा चौधरी, एक्टर मॉडल अकबर ख़ान ने प्रतिभागियों के टेलेंट को जज किया। जयपुर फर्स्ट ऑडिशन के अवसर पर समाजसेवी जे.डी. महेश्वरी, हुकुम सिंह आंकड़ावास, पवन गोयल, पुनम मदान, मनिषा सिंह, पब्लीसर श्याम लाल गुप्ता, नवल किशोर शर्मा, फेस डेस एकेडमी के डायरेक्टर पार्थ चौधरी, मिस्टर राजस्थान के डायरेक्टर अनूप चौधरी, कपिल पारिक एवं सैलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मिस इंडिया ग्लैम ऋषिका मुदगल, मुस्कान कामदार, स्नेहा जयसवाल, मिस टॉप मॉडल इंडिया सोनाली यादव, इंडिया क्वीन ड...