संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने किया प्राईड ऑफ भारत अवार्ड के पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। "प्राइड ऑफ भारत" अवार्ड एवं गर्व मेरा भारत कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर का विमोचन राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने अपने कार्यालय में किया। "प्राईड ऑफ भारत" अवार्ड के फाउंडर महावीर कुमार सोनी ने बताया कि यह अवार्ड उन हस्तियों को प्रदान किया जाता है जिनके द्वारा ऐसा कार्य किया गया हो या उपलब्धियां हासिल की गई हो,  जिनके कारण देश का नाम पूरे विश्व में ऊंचा हुआ हो। इस अवसर पर विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य सीताराम शर्मा नेहरू व प. सुरेश पूंछरी, दैनिक थॉट्स ऑफ इंडिया के प्रधान संपादक अविनाश शर्मा, महावीर कुमार सोनी एवं मिताली सोनी आदि उपस्थित थे।

राजस्थान सरकार से अग्रसेन कल्याण बोर्ड एवं केंद्र सरकार से अग्रसेन कल्याण आयोग के गठन की मांग

चित्र
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित विराट अग्रमहाकुंभ में प्रदेश भर से आये अग्रबन्धुओं का हूजुम उमड़ पड़ा, उनका जोश एक दिन समाज के नाम समर्पित था। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग ने भी भाग लिया। संगीता गर्ग ने कहा की हम सर्वजन हिताय: की बात करते हैं, लेकिन हमारे हितों को अनदेखा किया जाता है, पूर्व में भी 11 नवम्बर को मैंने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को पत्र के माध्यम से वैश्य कल्याण बोर्ड बनाने की माँग करी थी लेकिन जिस तरीक़े से यह दिया जाता है कि व्यापार कल्याण बोर्ड बना दिया गया है लेकिन मैं समझती हूँ आज सर्व समाज के लोग व्यापार करने लगे हैं ऐसे में व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन व्यापारियों के हित में है ना सिर्फ़ वैश्य कल्याण के लिये। अतः राजस्थान सरकार से अग्रसेन कल्याण बोर्ड एवं केंद्र सरकार से अग्रसेन कल्याण आयोग के गठन की मांग की। अग्रवाल समाज मंच और लंच का माध्यम नहीं है, चंदा देने का माध्यम नहीं है, सबसे ज़्यादा दान देने का माध्यम नहीं है, हमें राजनीतिक प्रतिनिधित्व भी चाहिए, हमने मांग करी है कि राष्ट्रीय पार्टियां विधान सभा चुनाव में बीस ...

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में राजस्थान के भाजपा सांसदों का दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

चित्र
नई दिल्ली। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में आज राजस्थान में बढ़ते महिला अपराध और बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के भाजपा सांसदों ने संसद भवन परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके हाथों में दलितों पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान, हिंसा का स्थान बन गया है राजस्थान, अपराध बेलगाम नहीं सहेगा राजस्थान, झूठ की पोटली घोटालो का धंधा नहीं सहेगा राजस्थान जैसे नारे लगी तख्तियां थी।  इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा राजस्थान में मीरा, पन्ना, कालीबाई और अमृता देवी जैसी महान नारियों का गौरवशाली इतिहास रहा है। प्रदेश की गहलोत सरकार ने पिछले साढे चार सालों में सिर्फ राजस्थान को कलंकित करने वाले ही काम किए है। राजस्थान में चाहे करौली हो, बालोतरा हो, खाजूवाला हो हर जगह महिलाओं बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर उन्हे मारने, जलाने और कुएं में फेंकने जैसी हृदय विदारक घटनाएं हो रही है। लगातार बढ़ती इस प्रकार की घटनाओं के कारण राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में नम्बर वन पर पहुंच गया है।  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी ज...

राजस्थान में जयपुर सहित कई शहरों में भूकंप के झटके | Earthquake tremors in many cities including Jaipur in Rajasthan.

Earthquake tremors have been felt in many cities including Jaipur in Rajasthan at 4.09 am on Friday. As soon as the earthquake was felt, people came out of their homes. The intensity of these tremors has been measured at 4.7 on the Richter scale. Even after this, 3 mild tremors were felt. At present, no news of loss of life and property has been received from anywhere including the capital. राजस्थान में जयपुर सहित कई शहरों में शुक्रवार सुबह 4.09 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप का अहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है। इसके बाद भी 3 हल्के झटके महसूस किए गए। फिलहाल राजधानी सहित कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

झुग्गी बस्तियों से अंतरराष्ट्रीय मुयथाई के  मैदान में कदम रख रही बालिकाएँ

चित्र
जयपुर। विमुक्ति संस्था द्वारा आज अशोक क्लब में एक  जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें विमुक्ति गर्ल्स स्कूल की दो छात्राएँ- मनीषा पेम और मुस्कान वर्मा का 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक तुर्की में  होने वाले  विश्व मुयथाई चैम्पियनशिप में चयनित होने की घोषणा की गई ।संस्थान के चेयरपर्सन ने श्री शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि विमुक्ति गर्ल्स स्कूल की 11 छात्राओं ने यूनाइटेड मुयथाई एसोसिएशन भारत द्वारा चैन्नई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में (25 मई से 30 मई) तक राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें मनीषा पेम और मुस्कान वर्मा ने स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त करके विद्यालय व राज्य को गौरवान्वित किया। दोनों छात्राओं को विश्व मुयथाई चैपियनशिप 2023 में नामांकित किया गया। जो अंतरराष्ट्रीय मुयथाई IFMA International Federation of Muaythai Associations द्वारा आयोजित की जाएगी।मुयथाई को बॉक्सिंग के रूप में जाना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2021 में टोक्यो में हुई बैठक में मुयथाईऔर (IFMA) को पूर्णतः मान्यता प्रदान की है जिससे  इस खेल को ओलंपिक खेलों में स्वीकृत किया जाए।...

शनि मंदिर श्याम नगर मनु हॉस्पिटल के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

चित्र
जयपुर। शनि मंदिर श्याम नगर मनु हॉस्पिटल के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रणजीत कुमार भार्गव महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी जयपुर ओबीसी विभाग एवं रोहित कुमार यादव जिला महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी जयपुर शहर ओबीसी विभाग द्वारा किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन श्री हरसहाय यादव जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण पुनीत कार्य है, ऐसे कार्य प्रत्येक व्यक्ति को करने की प्रेरित किया। उन्होंने यह आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति दो वृक्ष अवश्य लगाएं जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित एवं संरक्षित रहे। कार्यक्रम में पुजारी अमित भार्गव जी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सैन, स्टेट कोऑर्डिनेटर (कार्यालय प्रभारी) सागर मावर, स्टेट कोऑर्डिनेटर डी आर यादव, भंवर लाल बिश्नोई, महासचिव सरिता चौधरी, सुमित भार्गव, लखन भार्गव, युगल मेहरा, विशाल कुमार, ललित टाक, अंजली शर्मा, अमन सेन, निखिल शर्मा एवं अन्य गणमान्य व स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया इण्डिया किड्स फैशन वॉक सीजन 6 का पोस्टर विमोचन

चित्र
जयपुर। पिंक कॉन्सेप्ट्स और वैश्वी मल्टीवेंचर्स की ओर से 16 जुलाई को द पैलेस बाय पार्क ज्वैल्स में होने जा रहे इण्डिया किड्स फैशन वॉक सीजन 6 का पोस्टर विमोचन राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया। इस अवसर पर आयोजक अमन वर्मा, दीपक कुमार, फैशन डिजाइनर सुष्मिता सैनी, फैशन फोटोग्राफर रमेश कुमार, राम कुमार, डीजे विशाल चंदानी एवं हाइप द इमेज से मिताली सोनी मौजूद रहे।  इण्डिया किड्स फैशन वॉक के ब्रांड ओनर अमन वर्मा ने बताया कि देशभर के बच्चों को फैशन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से होने वाले इस फैशन शो में 4 सिक्वेंस होगी, जिसमें करीब 100 लिटिल मॉडल्स रैंप पर कैटवॉक कर फैशन स्टाइल स्टेटमेंट और डिजाइनर कलेक्शन शोकेस करेंगे। आसाम से आए फैशन कोरियोग्राफर रिजु मिलर पार्टिसिपेंट को कोरियोग्राफ करेंगे, वहीं शो के लिए सुष्मिता सैनी, जितेंद्र कुमावत और डॉली अग्रवाल ने नायाब ड्रेसेज डिजाइन की है। लेक्मे एकेडमी की ओर से किड्स मॉडल्स का मेकअप और स्टाइलिंग होगी। किड्स की पर्सनलिटी डवलपमेंट के लिए 14 और 15 जुलाई को सुभाष नगर स्थित होटल सोवेनियर पिपरमिं...

आत्म ज्ञानी संतो द्वारा योगी मनीष भाई विजयवर्गीय को कर्म योगी उपाधि

चित्र
  जयपुर। श्रीमद्भागवत गीता पर महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में चले तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम "तत त्वम असि" के समापन अवसर पर शिक्षा, चिकित्सा, कला, योग आदि विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से सनातन धर्म, संस्कृति, अध्यात्म एवं श्रीमद्भगवद्गीता के आधार पर कार्य करते हुए जन-जन को प्रेरित करने वाले राजस्थान के चुनिंदा व्यक्तित्वो को  कर्म योगी सम्मान से अलंकृत किया गया। समारोह के मुख्य संरक्षक विश्व हिन्दी साहित्य परिषद के चांसलर वरिष्ठ कानूनविद डॉ. एच.सी. गणेशिया एवं संयोजक पवन टांक ने बताया कि श्रीमद्भगवद्गीता के आधार पर राजयोग, ज्ञान योग, ध्यान योग, भक्ति योग एवं कर्म योग के साथ-साथ योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान के माध्यम से जन जन के जीवन में सुख, शांति एवं आनंद के लिए कर्म कर रहे योगापीस संस्थान के योग निदेशक आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखन योगी मनीष भाई विजयवर्गीय को ऋषिकेश से जयपुर पधारे ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी प्रबुद्धानंद सरस्वती, हाथोज धाम के पीठाधीश्वर स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज, भारतीय हिंदी साहित्य परिषद के चांसलर डॉ. एच.सी. गणेशिया, समारोह के आयोजक आचा...

निर्जीत एंटर्टेंमेंट्स ने टी पोस्ट कैफ़े के साथ मिलकर 'फ्राइडे सिने रात्रि' फिल्म स्क्रीनिंग इवेंट की शुरुआत करी

चित्र
जयपुर स्थित फिल्म प्रोडक्शन हाउस निर्जीत एंटर्टेंमेंट्स जयपुर में मालवीय नगर स्थित टी पोस्ट कैफ़े के साथ मिलकर 'फ्राइडे सिने रात्रि' फिल्म स्क्रीनिंग इवेंट की शुरुआत करी है। ये फिल्म स्क्रीनिंग इवेंट जयपुर में प्रोडक्शन द्वारा शुरू किये गए खम्मा घनी जयपुर फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत किया जा रहा है जहाँ हर फ्राइडे को कैफ़े में फिल्म स्क्रीनिंग की जाएगी | और स्क्रीनिंग में नेशनल और इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म्स का प्रदर्शन किया जायेगा।  'फ्राइडे सिने रात्रि' का प्रमोचन शुक्रवार 30 जून को टी पोस्ट कैफ़े में किया गया। इवेंट की पहली स्क्रीनिंग प्राइड मंथ स्पेशल रखी गयी जिसका उद्घाटन जयपुर की स्टेट आइकॉन और राजस्थान की ट्रांसजेंडर लीडर महामंडलेश्वर  पुष्पा माई ने इवेंट के पोस्टर लांच से किया। प्राइड मंथ स्पेशल इस स्क्रीनिंग में मिराज एंटर्टेंमेंट्स द्वारा ट्रांसजेंडर्स के जीवन और संघर्षों पर बनायी गयी फिल्म 'क्वींस - डेस्टिनी ऑफ़ डांस'  का प्रदर्शन किया गया।  साथ ही पुष्पा माई के साथ निर्जीत एंटर्टेंमेंट्स की आने वाली फिल्म 'अहम् अस्मि' के टीज़र वीडियो का प्रदर्शन भी हुआ। ...

अंशु हर्ष की पुस्तक "महाभारत के हनुमान " पुस्तक का हुआ लोकार्पण

चित्र
जयपुर। पंडित विजय शंकर मेहता जी व महंत गोपाल दास जी के सानिध्य में अशोक क्लब में अंशु हर्ष की पुस्तक महाभारत के हनुमान का विमोचन कार्यक्रम हुआ। aपंडित विजय शंकर मेहता जी ने भी हनुमानजी के महाभारत से जुड़े प्रसंग सुनाए भीम और अर्जुन के अहंकार के प्रसंग की विस्तृत व्याख्या की व अंशु  हर्ष के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि  इस दौर में उनका ये कार्य सराहनीय है जब घर और बाहर की सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आध्यात्मिक राह पर चल रही है जहां साहित्य और लेखन के माध्यम से अपना  कार्य कर रही है। महंत श्री गोपाल दास जी महाराज की उपस्थिति कार्यक्रम को सजीव कर गई अपने उद्बोधन में उन्होंने पंडित मेहता जी का स्वागत किया और अंशु हर्ष के लेखन की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। सोमेंद्र हर्ष व सुधीर माथुर ने अथितियों का सम्मान किया और कार्यक्रम का मंच संचालन यश कालरा ने किया ।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग द्वारा एस ओ एस बाल गृह पीतल फैक्ट्री जयपुर का औचिक निरीक्षण

चित्र
जयपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग द्वारा एस ओ एस बाल गृह पीतल फैक्ट्री जयपुर का औचिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहाँ उपस्थित बच्चों से उनकी दिनचर्या, शिक्षा, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली।  इस दौरान श्रीमती अनिता मुवाल, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई जयपुर, श्रीमती शिमला कुमावत, श्री रामनिवास सैनी सदस्य बाल कल्याण समिति जयपुर भी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान बाल गृह की व्यवस्था एवं बच्चों के पुनर्वास, शिक्षा आदि की व्यवस्था माकूल रखने हेतु निर्देश दिये गए।

वी द वूमेन ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित होने जा रहा है "वेनरेशन 23"

चित्र
जयपुर। बीकाजी प्रेजेंट्स "वेनरेशन  23",वी द वूमेन ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित समारोह 7 जुलाई 2023 को आयोजित होने जा रहा है। "वी द वूमेन ऑफ राजस्थान" 10 वर्षों से निरंतर ये आयोजन कर रहा है जिसके तहत भारत की महिलाओं को; जो विभिन्न विद्याओं में अपने स्तर पर अच्छा काम कर रही हैं उन्हें पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया जाता है। सीजन 3 में बतौर मुख्य अतिथि  बॉलीवुड अभिनेता व कोरोना वोरियर सोनू सूद मौजूद रहेंगे।  इस बार पद्मश्री सम्मानित लोग जिस मे  लेखा प्रजापत,एक राजस्थानी फोक कोरियोग्राफर,  गोविंद माहेश्वरी , नमन कंदोई , रेखा जैन, श्रेया, मोना ठक्कर , ललित शर्ना ,राज खान,आदि लोग शामिल है जिनका सम्मान किया जाएगा। दीक्षा गुप्ता, निर्देशिका, वी द वूमेन ऑफ राजस्थान ने बताया कि वो पिछले कई वर्षों से निरंतर पहल कर रही हैं, उन्होंने दो कैंपेन चालू कर रखे हैं #वूमेन सपोर्टिंग वूमेन, #ही फॉर शी। साथ ही उन्होंने बताया की इससे पहले सीजन वन में प्रिंसेस दीया कुमारी, अपर्णा  राजावत, रूमा देवी, कीर्ति कुलहरि  जैसे और भी कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत दी है।  मुख्यमंत्री अशोक ...

रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के अध्यक्ष बने विष्णु बिरला , पौधारोपण एवं भोजन प्रसादी कर रोटरी नव वर्ष की शुरुआत की

चित्र
जयपुर। बिष्णु बिरला ने 1 जुलाई 23 से रोटरी क्लब जयपुर रॉयल की अध्यक्षता प्रारंभ की। सुबह विद्याधर नगर स्थित स्मृति वन मे सघन वृक्षारोपण किया, कोर्डिनेटर श्री रमेश गोयल की देखरेख मे 92 व्यक्तियो ने हिस्सा लिया सचिव सुशील गोयल ने बताया शाम को न्यू सांगानेर रोड स्थित बालाजी मंदिर मे 240 व्यक्तियो ने सुन्दरकाण्ड के साथ साथ भोजन प्रशादी ग्रहण की।  रोटेरियन ललित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य जेएस चावला, CA आरके गुप्ता,संजय कौशिक, पीसी जैन ,हेमेंद्र शर्मा मौजूद रहे। असिस्टेंट गवर्नर श्री अरुण बगड़िया जी ने क्लब के प्रयासों की सराहना की और  सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।