संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीएम बिरला पोलो: वेलोसिटी - मेफेयर पोलो के बीच हुआ फाइनल

चित्र
जयपुर। बीएम बिड़ला पोलो कप का फाइनल मुकाबला रविवार को वेलोसिटी 48 और मेफेयर पोलो के मध्य रामबाग पोलो ग्राउण्ड पर खेला गया। 6 गोल वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वेलोसिटी 48 पोलो टीम और मेफेयर पोलो टीम के बीच हुआ। दोनों टीमों ने, ताकत में समान रूप से, पोलो मैदान पर असाधारण कौशल और घुड़सवारी का प्रदर्शन किया। मेफेयर पोलो ने मैच की शुरुआत में बढ़त बना ली और इसे पूरे समय सफलतापूर्वक बनाए रखा। हालाँकि, मैच में रोमांचक मोड़ तब आया जब वेलोसिटी 48 पोलो टीम ने पलटवार करते हुए आखिरी चक्कर में स्कोरबोर्ड को लगभग बराबर कर दिया। जिसके बाद आखिरी चक्कर में मेफेयर पोलो 6 के मुकाबले 7 गोल के अंतिम स्कोर के साथ मैच में विजयी हुआ और बीएम बिड़ला पोलो कप का चैंपियन बन गया। बता दें की शनिवार को सेमी फाइनल मुकाबलों में वेलोसिटी ने अचीवर्स को 7-5 से पराजित किया, वहीं मेफेयर पोलो ने जयपुर टीम को 6-3 से शिकस्त दे फाइनल में जगह बनाई। कैवेलरी ग्राउण्ड पर पहले मुकाबले में विजेता मेफेयर पोलो के लिए मैटियास वियाल ने चार, हूर अली ने दो और दीनू धनखड़ ने एक गोल किया, जबकि पारजित अचीवर्स की ओर से अभिमन्यु पाठक ने दो त...

अतिरिक्त्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने किया "मेरी आवाज ही मेरी पहचान" पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। फेमस सिंगर मधु भाट द्वारा महाराणा प्रताप सभागार में संगीत साम्रागी भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में दिनांक 28 सितंबर 2023 को होने जा रही संगीत नाइट के पोस्टर का विमोचन शासन सचिवालय में अपने कक्ष में अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार श्री सुबोध अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर सिंगर मधु भट्ट, सीनियर गिटारिस्ट दीपक एंड्रूज, सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी एवं मिताली सोनी उपस्थित थे।

प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग (सीनियर आई ए एस आफिसर) श्रीमती गायत्री राठौड़ ने किया "मेरी आवाज ही मेरी पहचान" पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। फेमस सिंगर मधु भाट द्वारा महाराणा प्रताप सभागार में संगीत साम्रागी भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में होने जा रही दिनांक 28 सितंबर 2023 को होने जा रही संगीत नाइट के पोस्टर का विमोचन शासन सचिवालय में अपने कक्ष में प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार श्रीमती गायत्री राठौड़ ने किया। इस अवसर पर सिंगर मधु भट्ट, दीपक एंड्रूज, सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी एवं मिताली सोनी उपस्थित थे।

मेज़बान भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन से हर भारतीय गौरवान्वित

चित्र
बैंकॉक। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में चल रहे द क्वीन सिरकित एक्जीबिशन ज्वैलरी शो के कन्वेंशन सेंटर में आज स्थानीय व देश विदेश के विभिन्न  प्रांतों से पधारे प्रवासी भारतीयों व व्यापारियों ने G-20 शिखर सम्मेलन के  वैश्विक आयोजन में भारत की मेज़बानी से वैश्विक स्तर पर मान बढ़ाने के लिये यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार जताया व भारतीय ध्वज तिरंगा लहराकर सभी व्यापारियों ने हर्षोल्लास से एकजुट होकर भारत की लगातार बढ़ रही आर्थिक शक्ति पर विचार व्यक्त किये।जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व  भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया में भारत के नाम का डंका बज रहा है. सिर्फ भारत को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को भी भारत की जरूरत है. ऐसे में दुनियाभर में भारत की बढ़ती हैसियत की घरेलू माहौल में पुष्टि करना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है.जिसको लेकर जी 20 की मेज़बानी कर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है । इंडो थाई चैंबर के सुशील धानुका व जापान से आये नवीन सौंखिया व तरूण अग्रवाल ने कह...

एक प्रेरणा : 9 वर्ष की उम्र से योग को समर्पित जयपुर की बेटी, योग विभूति पूर्वी विजयवर्गीय समाज रत्न से सम्मानित

चित्र
राजस्थान में सबसे उम्र में हजारों को योगाभ्यास का प्रशिक्षण दे योग से रोग निदान का लोक कल्याणकारी कार्य करने पर हाल ही प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र एवं जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापर्व सौम्या गुर्जर द्वारा योग विभूति से सम्मानित 18 वर्षीय जयपुर की बेटी पूर्वी विजयवर्गीय को अब प्रदेश के विख्यात समाज रत्न 2023 अलंकृत से सम्मानित किया गया है। स्वअनुशासन, सेवा, समर्पण एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से सफलता जयपुर के राजस्थान चैम्बर भवन में आयोजित समाज रत्न सम्मान समारोह में गीता पाठी आध्यात्मिक विभूति भगवान गट्टाणी, प्रसिद्ध समाजसेवी आर. के. अग्रवाल, अभय नाहर, परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति के श्याम विजय द्वारा बालयोगिनी पूर्वी विजयवर्गीय को यह सम्मान साफा पहना कर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। समारोह के आयोजक राजस्थान जन मंच ट्रस्ट के कमल लोचन ने कहा कि छोटी उम्र में  योग के क्षेत्र में स्व अनुशासन के साथ सेवा, समर्पण एवं दृढ़ इच्छा शक्ति के लिये  योग विद्या में निपुणता प्राप्त कर अनेको योग कार्यक्रमों और प्रशिक्षण का नेतृत्व करने तथा अनेको शिक्षण संस्थानो एवं एवं योग शिविरों में यो...

फिगर मेंटेन करने के लिए नहीं बल्कि हेल्थी रहने के लिए फिट रहना चाहती हूं - शिल्पा शेट्टी

चित्र
जयपुर। गुरुवार को गुलाबी नगरी पहुंची अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अपनी नई फिल्म "सूखी" का प्रमोशन करते नज़र आई। अभिनेत्री ने बताया की सिर्फ फिगर मेंटेन करने के लिए नहीं बल्कि हेल्थी रहने के लिए रखती है खुद को फिट; उन्होंने ये भी बताया की अक्सर दिन में समय नहीं मिल पाता इसीलिए रात को सोने से पहले वो प्राणायाम करती है। उनसे जब पूछा गया की एक मां होने के साथ साथ वो एक वर्किंग वुमन भी है तो वो अपने दोनो रोल्स में बैलेंस कैसे रखती है इस पर उन्होंने कहा की मां होने के साथ साथ एक वर्किंग वुमन होना थोड़ा मुश्किल है पर आप धीरे धीरे बैलेंस करना सीख जाते है,उन्होंने कहा की बच्चों के साथ समय बिताना उनके लिए इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में वेकेशन जैसा हैं। साथ ही शिल्पा शेट्टी ने बताया की वो अपनी जिंदगी अपने शर्तो पर जीती हैं। उन्होंने वी थे वूमेन ऑफ राजस्थान द्वारा, होटल ग्रैंड उनियारा में आयोजित टॉक शो का हिस्सा बनी और वहा मौजूद सभी औरतों से बात की, अपनी फिटनेस से लेकर एक मां और वर्किंग वुमन होने की जिम्मेदारी को कैसे बैलेंस करे इन कर टिप्स दिए और बात की। इस टॉक शो का आयोजन दीक्षा गुप्ता फाउंडर ...

पॉली कैब वायर प्रेजेंट बेटी प्रीमियर लीग 2023 का खिताब टीम सम्मान के नाम

चित्र
जयपुर। जयपुरिया क्रिकेट अकादमी में  बेटी प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें टीम सम्मान ने टीम बेटी को 4 विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया, टीम बेटी ने पहले खेलते हुए 12 ओवर मैं 57 रन बनाए जिसे टीम सम्मान ने 11.4 ओवर मैं बना कर खिताब जीत लिया। आयोजक अमित बोकाडिया और रमेश सारडा ने बताया कि सुबह 9 बजे पहले सेमीफाइनल में जयपुर ग्रीन डेवलपर्स की टीम सम्मान ने नटराज रूफिंग प्राइवेट लिमिटेड कि टीम समानता को हारते हुए फाइनल मैं प्रवेश किया था, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में  भवानी एंटरप्राइजेज की टीम बेटी, ने शुभलग्न की टीम *शिक्षा को हरा कर फाइनल मैं प्रवेश किया था, और फाइनल मुकाबले में टीम सम्मान ने पिछले वर्ष की विजेता टीम बेटी को रोमांचक मुकाबले में हराया। कार्यक्रम का आयोजन राईसा इवेंट ने किया हैं।  विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को बीसीसी आई और आरसीए सदस्यों द्वारा  ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बेटियों को क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करने और जरूरी क्रिकेट सामग्री दिलाने के लिए कुछ प्रायोजकों ने खिलाड़ियों को नगद राशि भी भेट की।