बीएम बिरला पोलो: वेलोसिटी - मेफेयर पोलो के बीच हुआ फाइनल
जयपुर। बीएम बिड़ला पोलो कप का फाइनल मुकाबला रविवार को वेलोसिटी 48 और मेफेयर पोलो के मध्य रामबाग पोलो ग्राउण्ड पर खेला गया। 6 गोल वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वेलोसिटी 48 पोलो टीम और मेफेयर पोलो टीम के बीच हुआ। दोनों टीमों ने, ताकत में समान रूप से, पोलो मैदान पर असाधारण कौशल और घुड़सवारी का प्रदर्शन किया। मेफेयर पोलो ने मैच की शुरुआत में बढ़त बना ली और इसे पूरे समय सफलतापूर्वक बनाए रखा। हालाँकि, मैच में रोमांचक मोड़ तब आया जब वेलोसिटी 48 पोलो टीम ने पलटवार करते हुए आखिरी चक्कर में स्कोरबोर्ड को लगभग बराबर कर दिया। जिसके बाद आखिरी चक्कर में मेफेयर पोलो 6 के मुकाबले 7 गोल के अंतिम स्कोर के साथ मैच में विजयी हुआ और बीएम बिड़ला पोलो कप का चैंपियन बन गया। बता दें की शनिवार को सेमी फाइनल मुकाबलों में वेलोसिटी ने अचीवर्स को 7-5 से पराजित किया, वहीं मेफेयर पोलो ने जयपुर टीम को 6-3 से शिकस्त दे फाइनल में जगह बनाई। कैवेलरी ग्राउण्ड पर पहले मुकाबले में विजेता मेफेयर पोलो के लिए मैटियास वियाल ने चार, हूर अली ने दो और दीनू धनखड़ ने एक गोल किया, जबकि पारजित अचीवर्स की ओर से अभिमन्यु पाठक ने दो त...