संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

द दीवा'ज क्लब की ओर से 27 अप्रैल को होगी भक्ति संध्या "एक शाम बाबा खाटू श्याम के नाम"

चित्र
जयपुर। युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने और नई पीढ़ी में आध्यात्म का संचार करने के उद्देश्य से द दीवा'ज क्लब जयपुर की ओर से वार्षिक भक्तिमय कार्यक्रम "एक शाम बाबा खाटू श्याम के नाम" का आयोजन 27 अप्रैल 2024 को किया जा रहा है। हाथोज धाम के पीठाधीश्वर एवं हवामहल विधायक श्री बालमुकुंदाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में मानसरोवर स्थित आनंद महल में होने जा रही इस भक्ति संध्या में कोलकाता से पधारे प्रख्यात भजन प्रवाहक राज पारीक एवं अन्य गायक कलाकार खाटू वाले श्याम बाबा की स्तुति में अनुपम रचनाएं प्रस्तुत कर आध्यात्म की स्वर लहरियां बिखेरेंगे। इस भक्ति समारोह के क्रम में गुरुवार को मानसरोवर स्थित होटल प्राइम सफारी से भव्य शोभा यात्रा और कार रैली निकाली गई, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए आनंद महल पहुंचकर संपन्न हुई। श्री राधा-कृष्ण की झांकी से सुशोभित इस शोभायात्रा को श्री बालमुकुंदाचार्य महाराज ने रवानगी दी। इस मौके पर द दीवा'ज क्लब की फाउंडर कीर्ति निखिल जोशी, होटल सफारी ग्रुप के डायरेक्टर पवन गोयल, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, बेटी फाउंडेशन के फाउंडर राहुल ...

"द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकन अवार्ड" के पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। 5 मई को जयपुर में आयोजित होने जा रहे "द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकन अवार्डस्" के पोस्टर का विमोचन श्यामनगर स्थित मोका रेस्टोरेंट में किया गया। इस अवसर पर फैशन, गलेमर एवं होटल व्यवसाय से जुड़ी प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रही। उल्लेखनीय है कि दिनांक 5 मई को द ग्लैमडोर गलोबल आइकन अवार्ड, प्राईड ऑफ भारत एवं द ग्लैमडोर आइकॉन अवार्ड का आयोजन होगा, जिसमे फैशन, ग्लैमर जुड़े हुए व्यक्तियों को उक्त अवार्ड से नवाजा जाएगा। 

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा 25 अप्रैल को हैदराबाद में अंतर्राष्ट्रीय मशाल अभियान का आयोजन किया गया

चित्र
हैदराबाद। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) ने भारतीय और वैश्विक सिनेमा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने के लिए विशेष पहचान हासिल की है। पिछले 16 वर्षों में, जिफ ने भारतीय और विश्व सिनेमा दोनों की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अंतर्राष्ट्रीय मशाल अभियान नामक एक उद्घाटन समारोह गुरुवार, 25 अप्रैल को शाम 5 बजे प्रसाद मल्टीप्लेक्स, स्क्रीन नंबर 5, हैदराबाद में हुआ। मशाल अभियान में रमेश प्रसाद, अस्वनी दत्त, श्रीनिवास राव, दामोदर प्रसाद, कल्याण सी, प्रसन्ना कुमार और लगभग 200 फिल्म निर्माता, निर्देशक और सितारों ने भाग लिया। हैदराबाद के बाद मशाल अभियान जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, ईरान, दुबई और सऊदी अरब, फिनलैंड, स्वीडन, नॉर्वे, इंग्लैंड, पुर्तगाल, स्पेन, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, पोलैंड, ऑस्ट्रिया, इटली, ग्रीस, रोमानिया, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, कोलंबिया, ब्राजील, चिली, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों में जाएगा। जिफ के फाउंडर हनु रोज ने कहा कि इस मशाल अभियान का उद्देश्य विश्व सिनेमा को दुनियां भर में प्रमोट करना और ...

देश में उभरती गुलाबी नगरी की मॉडल तमन्ना शेखावत का मनाया जन्मदिन

चित्र
नेशनल लेवल पर उभरती हुई गुलाबी नगरी की मॉडल तमन्ना शेखावत का जन्मदिवस होटल प्राइम सफारी में आयोजित किया गया। इस मौके पर पिंक कॉन्सेप्ट्स के डायरेक्टर अमन वर्मा, बिजनेसमैन एवं सोशल वर्कर योगेश खंडेलवाल, बेटी फाउंडेशन के फाउंडर राहुल शर्मा, गोल्ड इवेंट्स के डायरेक्टर राज शर्मा, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं फ़िल्म प्रोड्यूसर महावीर कुमार सोनी, फिल्ममेकर एवं भारत न्यूज टीवी प्राईम की एडिटर इन चीफ मिताली सोनी, द दीवा'ज क्लब की फाउंडर कीर्ति शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। सभी ने केक कटिंग सेरेमनी के बाद तमन्ना शेखावत को जन्मदिन की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि तमन्ना ने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग शूट्स किए हैं वहीं कई ब्यूटी पेजेंट्स का भी हिस्सा रही है। हाल ही में आयोजित वन नाइट फैशन सीक्वेंसेज इवेंट में तमन्ना शेखावत ने बेस्ट परफॉर्मेंस देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा महोत्सव अभियान का आगाज

चित्र
जयपुर। रविवार, 28 अप्रैल 2024  को प्रातः  9 बजे ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन व जन मंच ट्रस्ट पक्षी चिकित्सालय  के द्वारा अहिंसा पार्क , बरकत नगर, जयपुर में प्यासे पक्षियों हेतु परिंडा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। संस्था के फाउंडर प्रमोद जैन भंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर कोई भी व्यक्ति इन बेजुबान पक्षियों की सेवा हेतु उपस्थित होकर पुण्य लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रोफेसर एच एस शर्मा राजस्थान विश्वविद्यालय पूर्व निदेशक इंदिरा गाँधी पर्यावरण अध्ययन केंद्र रहेंगे ।  कार्यक्रम के अंत मे सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।श्री भंवर ने बताया कि इस परिंडा महोत्सव अभियान में कोई भी सदस्य सहयोगी पुण्यार्जक बनकर 500/-, 1100/-, 2100/-, 3100/- की सहयोग राशि के साथ पुण्य लाभ ले सकता है । इस पुनीत कार्य के  कार्यक्रम संयोजक प्रमोद जैन भँवर, कमल लोचन एवं विशाल गौतम हैं।

योगाचार्य ढाकाराम ने करवाया योग प्रोटोकॉल, महापौर सौम्या गुर्जर सहित हजारों योग प्रेमियों ने मुस्कुराते हुए किया सामुहिक योग

चित्र
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अंतर्गत आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उल्टी गिनती कार्यक्रमो की श्रृंखला में 67 दिन शेष रहने पर छोटी काशी जयपुर के पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल पर आयोजित योगोत्सव 2024 का दीप प्रचलन कर उद्घाटन जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, योगाचार्य ढाकाराम, गलता पीठ से गुरु मां रजनी मिश्रा, योगपीस संस्थान के निदेशक योगी मनीष विजयवर्गीय, क्रीड़ा भारती के मेघ सिंह चौहान, संस्कृति युवा संस्थान के मुकेश मिश्रा, राष्ट्रीय अटल सेना के अध्यक्ष विष्णु जादौन, मैसेज एशिया इंटरनेशनल 2018 डॉ. अनुपमा सोनी, जयपुर योगा लीग के अभिनव जोशी, फिट योग के अरविंद सेजवान योगिनी, पुष्पलता आत्र्ये एवं प्रेम प्रकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर योगाचार्य ढाकाराम ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है और नियमित योग करने से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होने से उसका आंतरिक जगत रोशन होने के साथ बाहरी जगत में भी वह निखर जाता है, माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसे वैश्विक रूप से मान्यता दिलाई है जो गौरव का विषय है हमारा प्रयास है कि भारत के प्राचीन योग को घर-घर मुस्कुराहट के साथ पहुंचाएं...

मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन के पोस्टर का हुआ विमोचन, ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन 14 अप्रैल को

चित्र
जयपुर। 'मिस्टर, मिस एंड मिसेज प्राइड ऑफ भारत 2024 ब्यूटी पेजेंट के राजस्थान के ऑडिशन हेतु जारी किए गए पोस्टर का विमोचन यहां जयपुर स्थित शिकार औदी में प्रसिद्ध ज्वेलरी डिजाइनर इंद्रजीत दास, मोहिनी सिंह, ओनर, शिकार औदी, देवयानी राठौड़, इंटीरियर डिजाइनर, दीपा भाटी, प्रिंसिपल व संस्थापक, नीवारा अकादमी, उषा भटनागर, ओनर द पोलीशेड सैलून, मोना निगम, शिक्षाविद, मोना शर्मा, सामाजिक उद्यमी, रमिता जैन, फैशन डिजाइनर के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर शो डायरेक्टर मिताली सोनी, महावीर कुमार सोनी, गोल्ड इवेंट्स के फाउंडर राज शर्मा और नीवारा एकेडमी के छात्र छात्राएं ऋषिता कुमावत, खुशबू चौधरी, रीनू यादव, नरेंद्र यादव, मनीषा वर्मा भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इस ब्यूटी पेजेंट हेतु राजस्थान के ऑडिशन जयपुर में वैशाली नगर स्थित रोसाडो में 14 अप्रैल को 11 बजे से लिए जाएंगे। ऑडिशन में प्रवेश पूर्णतः नि:शुल्क हैं। जो भी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं वे इसके पेज missprideofbharat पर जानकारी प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के डायरेक्टर डॉ संजय बियानी ने किया "मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत ब्यूटी पेजेंट" के पोस्टर का विमोचन, ब्यूटी पेजेंट के राजस्थान ऑडिशन 14 अप्रेल को

चित्र
जयपुर। मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज  प्राईड ऑफ भारत ब्यूटी पेजेंट 2024 के लिए राजस्थान के ऑडीशन जयपुर में 14 अप्रैल को आयोजित होंगे। ये ऑडिशन वैशाली नगर स्थित रोसाडो क्लब एवं लाउंज में सुबह 11 से 5 बजे तक होंगे। 14 अप्रेल को होने जा रहे शो के ऑडिशन के पोस्टर का विमोचन यहां बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी के कर कमलों से कॉलेज के उनके कार्यालय में किया गया।  इस अवसर पर शो डायरेक्टर मिताली सोनी ने बताया कि युवक, युवतियों में टेलेन्ट का विकास होकर इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, ब्यूटी पेजेंट में अपनी योग्यता का टेलेन्ट दिखाकर एवं नाम अर्जित कर बहुत से युवाओं के फिल्मों एवं सीरियलस में भी रोजगार पाने का मार्ग प्रशस्त होता है। इस दिशा में पिंकसिटी जयपुर ब्यूटी पेजेंट एवं फैशन जगत की दृष्टि से देश में एक प्रमुख स्थान ले चुका है, पर्यटन को बढ़ाने की दृष्टि से भी फ़ैशन जगत अपना एक प्रमुख योगदान रखता है। मिताली ने बताया कि यह ब्यूटी पेजेंट भी युवाओं को आगे लाने की दिशा में एक प्रयास है और जो भी इससे जुड़ना चाहे वह इसके इंस्टाग्राम पेज missprideofbharat पर अप्ला...

प्रख्यात कानूनविद डॉ. एच.सी. गनेशिया ने किया "मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत ब्यूटी पेजेंट" के पोस्टर का विमोचन

चित्र
मि., मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत के राजस्थान ऑडिशन 14 अप्रेल को जयपुर। मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज  प्राईड ऑफ भारत ब्यूटी पेजेंट 2024 के लिए राजस्थान के ऑडीशन जयपुर में 14 अप्रैल को आयोजित होंगे। ये ऑडिशन वैशाली नगर स्थित रोसाडो क्लब एवं लाउंज में सुबह 11 से 5 बजे तक होंगे। 14 अप्रेल को होने जा रहे शो के ऑडिशन के पोस्टर का विमोचन यहां प्रख्यात कानूनविद डॉ एच.सी. गनेशिया, मिस एन्ड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर पवन टांक व प्राइड ऑफ भारत अवार्ड के फाउंडर एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर शो डायरेक्टर मिताली सोनी, मिस इंडिया ग्लैम 2024 सेकंड रनर अप पायल दरयानी, मिस इंडिया ग्लैम 2023 थर्ड रनर अप अंकिता राठौर एवं एडवोकेट एम.एल. शर्मा आदि मौजूद रहे। मिताली सोनी ने बताया कि युवक, युवतियों में टेलेन्ट का विकास होकर इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, ब्यूटी पेजेंट में अपनी योग्यता का टेलेन्ट दिखाकर एवं नाम अर्जित कर बहुत से युवाओं के फिल्मों एवं सीरियलस में भी रोजगार पाने का मार्ग प्रशस्त होता है। इस दिशा में पिंकसिटी जयपुर ब्यूटी पेजेंट एवं फैशन जगत की दृष...

A wonderful effort for cinema, “International Torch Campaign” started from New Delhi.

चित्र
The "International Torch Campaign" launched by the Jaipur International Film Festival (JIFF) Trust marks a significant endeavor for the global cinema community. Initiated by JIFF's Founder Director, Hanu Roj, the campaign commenced at the India International Centre in New Delhi. In this event participated of 300 filmmakers from India and abroad, including prominent figures such as Chile Ambassador - Juan Angulo, Director of New Delhi Film Festival Satish Kapoor, Honorary Director Air Marshal Naresh Verma, and filmmakers Anwar Jamal, Rakesh Andania, Kazem Samandari and many more Guest from all over the world. Hanu Roj highlighted the campaign's origins, which began in 2022 from Guwahati with the aim of promoting Indian regional cinema through the "JIFF Indian Panorama" initiative. The campaign has garnered attention from various stakeholders in the film industry, including producers, actors, and actresses. The overarching goal is to redefine the concept of re...

समन्वय वाणी प्रकाशन के 44 वें साल पर जैन पत्रकारिता गोष्ठी सम्पन्न

चित्र
जयपुर। 7 अप्रैल 24 को समन्वय वाणी फाउंडेशन, अ.भा.जैन पत्र संपादक संघ तथा विद्वत्परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समन्वय वाणी के 43 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में- जैन पत्रकारिता- दशा एवं दिशा- विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न हुई जिसके अध्यक्ष- वरिष्ठ पत्रकार मिलापचन्द डंडिया, मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रवीणचन्द छाबड़ा तथा विशिष्ट अतिथि तीर्क्ष क्षेत्र कमेटी, महावीरजी क्षेत्र कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एन.के. सेठी थे। डा.अखिल बंसल एवं जिनकुमार शास्त्री ने समस्त अतिथियों का स्वागत एवं  मंगलाचरण डॉ. श्रुति जैन ने किया।  सर्व प्रथम जर्नलिस्ट डॉ. अखिल बंसल ने समन्वय वाणी की संघर्षमयी 43 साल की विकास यात्रा प्रस्तुत की। स्मरण रहे कि समन्वय वाणी का प्रथम अंक 5 अप्रैल 1981 को प्रकाशित हुआ था। पत्रिका के उद्भव एवं विकास में राजस्थान के भूतपूर्व मंत्री त्रिलोकचन्दजी जैन, मिलापचन्द डंडिया, प्रवीणचंद छावडा, डा.संजीव भानावत,पं.बंशीधर शास्त्री, पं.भंवरलाल पोल्याका, रतनलाल कटारिया विनयचन्द पापडीवाल, बाबू जुगल किशोर युगल, श्रीमती शैल बंसल आदि के प्रारंभिक योगदान को उल्लेखित किया। समन्वय वाण...