21 देशों की 55 फिल्मीं कहानियां निशुल्क देखेंगे हजारों बच्चे
सिनेमा से जागरूकता की तरफ बढ़ते बाल मन. इस बार 8 स्कूल्स के साथ सिनेमा ऑन व्हील्स ट्रैवलिंग सिनेमा पहुंचेगा बच्चों के बीच जयपुर: जयपुर का जनवरी जहां विश्व सिनेमा से गुलजार होता है वहीं अगस्त माह वैश्विक बाल सिनेमा की अठखेलियों का गवाह बनता है. मौक़ा है 2018 से हर साल आयोजित होने वाले 7वें आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टीवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का. इसका आयोजन 28 से 30 अगस्त तक जयपुर के 8 स्कूल्स के ओडिटोरियम्स में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल-जिफ और आर्यन रोज फाउंडेशन द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए निशुल्क किया जा रहा है. फेस्टिवल्स के फाउंडर डायरेकटर हनु रोज ने बताया की इन फेस्टिवल्स में 50 देशों की 600 फिल्मों में से इन्टरनेशनल जूरी द्वारा चयनित 21 देशों की 55 फ़िल्में स्कूल्स के बच्चे देखेंगे। उद्देशय फिल्मों से बाल मन के बहुआयामी व्यक्तितत्व को निखारना है. हनु रोज बताते हैं की फ़िल्मों के चयन के दौरान विशेष रूप से उन मनोवैज्ञानिक तथ्यों का भी ध्यान रखा गया है जिनकी हम अक्सर अनदेखी करते हैं। चयन में उन शोधों को भी महत्व दिया गया...