संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

21 देशों की 55 फिल्मीं कहानियां निशुल्क देखेंगे हजारों बच्चे

चित्र
सिनेमा से जागरूकता की तरफ बढ़ते बाल मन. इस बार 8 स्कूल्स के साथ सिनेमा ऑन व्हील्स ट्रैवलिंग सिनेमा पहुंचेगा बच्चों के बीच   जयपुर: जयपुर का जनवरी जहां विश्व सिनेमा से गुलजार होता है वहीं अगस्त माह वैश्विक बाल सिनेमा की अठखेलियों का गवाह बनता है. मौक़ा है 2018 से हर साल आयोजित होने वाले 7वें आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टीवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का. इसका आयोजन 28 से 30 अगस्त तक जयपुर के 8 स्कूल्स के ओडिटोरियम्स में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल-जिफ और आर्यन रोज फाउंडेशन द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए निशुल्क किया जा रहा है.  फेस्टिवल्स के फाउंडर डायरेकटर हनु रोज ने बताया की इन फेस्टिवल्स में 50 देशों की 600 फिल्मों में से इन्टरनेशनल जूरी द्वारा चयनित 21 देशों की 55 फ़िल्में स्कूल्स के बच्चे देखेंगे। उद्देशय फिल्मों से बाल मन के बहुआयामी व्यक्तितत्व को निखारना है.  हनु रोज बताते हैं की फ़िल्मों के चयन के दौरान विशेष रूप से उन मनोवैज्ञानिक तथ्यों का भी ध्यान रखा गया है जिनकी हम अक्सर अनदेखी करते हैं। चयन में उन शोधों को भी महत्व दिया गया है जिनके तहत विभिन

रूस के पड़ोसि मुल्क किर्गिस्तान के फिल्म हॉल में छाएंगे जयपुर के शाहरुख अब्बास

चित्र
माँ बाप चाहते थे बेटा मेरिट में आये लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था जी हां हम बात कर रहे हैं जयपुर के रहने वाले शाहरुख अब्बास की जो की एक संघर्षशील अभिनेता है बचपन में कुछ मजबूरी के कारण शिक्षा में रुकावट के कारण समय से शिक्षा पुरी नहीं होना तभी शाहरुख ने सोचा कि मुझे अपने जीवन में कुछ बड़ा करना है तभी शाहरुख ने सबसे पहले एक अच्छी बॉडी बना ली फ़िर मॉडलिंग की मॉडलिंग के बाद एक्टिंग शाहरूख को लगा के फिल्मी दुनिया में जाना चाहिए और शाहरुख ने फिल्मी दुनिया के लिए प्रयास किया इसी प्रयास में शाहरुख ने  इमरान हाशमी की बार्ड ऑफ ब्लड वेब सीरीज मैं काम किया फिर द गैंगस्टर चैप्टर 2 फिर वीडियो संगीत सुनंदा शर्मा वाला गाना दूजी वारी प्यार होया सोनेया प्यार 440 मिलियन व्यूज टीवी चैनल में वही हाल ही में जयपुर का नाम रोशन करते हुए हॉलीवुड रूसी फिल्म  मैं गैंगस्टर  वैलेन का रोल  किया है वही शाहरुख ने अपनी  यही प्रयास के कारण उनका पूरा परिवार बहुत ही गर्व महसूस करता है

राज. कार्यकर्ताओं का, सरकार कार्यकर्ताओं की इसलिए सरकार के काम जनता तक ले जाने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं की - मदन राठौड़

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रर्ताओं के सम्मान और स्वाभिमान के लिए खून पसीना एक कर दूंगा। उन्होंने कार्यक्रम में प्रदेशभर से पधारे हुए हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर भावविभोर होकर कहा कि ये एक सामान्य कार्यकर्ता के प्रति जो स्नेह और सम्मान मुझे दिया गया है उसका मैं ऋणी हूं। जो मार्गदर्शन मुझे मिला है उसके अनुसार संगठन और सत्ता के मध्य सेतु बनकर शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जिस मोहल्ले में रहते है, वो वहां सरकार के प्रतिनिधि है। आज राज कार्यकर्ताओं का है, सरकार कार्यकर्ताओं की है और सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक ले जाने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं की है।   भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजस्थानी गीत का उदाहरण देते हुए कहा कि विवाह में दूल्हे के लिए परिजन महिलाएं गीत गाती है कि ‘‘बन्ना म्हारो केशरियो हजारी गुल रो फूल...‘‘। वैसे ही देश का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान का नेतृत्व करने व

जयपुर में डीकार्बोनाइजेशन पर ISHRAE CoOL कॉन्क्लेव का भव्य उद्घाटन

चित्र
इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स (ISHRAE) की ओर से सीतापुरा स्थित नोवेटल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में इसरे कूल (CoOL) कॉन्क्लेव की गुरुवार से शुरुआत हुई। इसके की-नोट स्पीकर उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्य राज सिंह मेवाड़ रहे। उन्होंने सस्टेनेबिलिटी और हैरिटेज पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बच्चों को कम उम्र में ही पर्यावरण और विरासत की समझ को बढ़ाना होगा। पैरेंट्स और शिक्षण संस्थाओं को इस दिशा में विशेष कार्य करने की जरूरत है। आने वाली पीढ़ी को करें जागरुक लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने कहा कि सस्टेनेबिलिटी और हैरिटेज की बात होती है, तो यह सफल तब ही होगी, जब आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी दी जाएगी।स्कूल हो या कॉलेज या अन्य दूसरे दरवाजों पर पर्यावरण संरक्षण के बारे में सीखना होगा, हमारी विरासत के बारे में जानना होगा, प्रकृति प्रेम को समझना होगा। आज मैं जापान का उदाहरण देना चाहता हूं, वहां तीसरी या चौथी कक्षा में जाते ही बच्चे को पर्यावरण को लेकर शिक्षा शुरू हो जाती है। माता-पिता उसे पर्यावरण की समझ देना शुरू कर देते हैं। आज हम गाड़ी का शीशा खोल

जयपुर की टॉप मॉडल्स का हुआ एक्वा थीम पर फोटोशूट

चित्र
जयपुर। गोल्ड इवेंट्स और पिंक कॉन्सेप्टस की ओर से जगतपुरा स्थित स्प्रे वाटर पार्क में एक्वा थीम पर स्पेशल फोटो शूट किया गया। इसमें मॉडल्स ने बरसात की बूंदों के बीच फोटोग्राफी करवाई। गोल्ड इवेंट्स के डायरेक्टर राज शर्मा ने बताया कि सावन की तीज के मौके पर 7 अगस्त को मिस एंड मिसेज जयपुर ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसकी कड़ी में यह फोटोशूट कराया गया है। इस फोटो शूट में मॉडल ऑफ फेम बाय पिंक कॉन्सेप्टस बबीता मीना, ईरम फातिमा, श्वेता किराड़, विनीता गहलोत, पूजा, शहनाज बानो आदि मॉडल्स शामिल रही। निवारा एकेडमी ऑफ फैशन की डिजाइनर ड्रेसेज में सजी धजी इन मॉडल्स की खूबसूरती को सुहान खान फोटोग्राफी की टीम ने कैमरे में कैद किया। इस अवसर पर गोल्ड इवेंट के डायरेक्टर राहुल शर्मा,फिल्म निर्माता महावीर कुमार सोनी, पिंक कांसेप्ट्स के डायरेक्टर अमन वर्मा, समाजसेवी योगेश खंडेलवाल, स्प्रे वाटर पार्क के मैनेजर प्रवीण सिंह, सोल डांस एकेडमी से नेहा विजयवर्गीय व पुनीत जांगिड़,  फिल्ममेकर मिताली सोनी सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।