जयपुर के व्यापार मंडलों द्वारा भाजपा किशनपोल क्षेत्र के प्रत्याशी रहे श्री चंद्र मोहन बटवाडा का जन्मदिन पर अभिनंदन किया

जयपुर के व्यापार मंडलों द्वारा जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के किशनपोल क्षेत्र के प्रत्याशी रहे श्री चंद्र मोहन बटवाडा का जन्मदिन पर अभिनंदन किया गया। जयपुर के व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि जिन में जयपुर व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बज, महामंत्री सुरेश सैनी, ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला, जयपुर के भूतपूर्व मेयर मनोज भारद्वाज, चौड़ा रास्ता के सोभाग मल अग्रवाल, नाहरगड रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिंतर सिंह राजावत, बगरू वालों का रास्ता व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, चांदपोल व्यापार मण्डल के महामंत्री घनश्याम भूतड़ा, सिद्धिविनायक व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, हल्दियो का रास्ता व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष जय किशन ग्वालानी व व्यापार मंडलों के काफ़ी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन