मोनिका शर्मा और ईशा कोहली ने जीता स्टेकवाक मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल,2024 का खिताब

जयपुर। डे नाइट मोशन और पिक्चर द्वारा होटल वी वन प्राइड जयपुर में आयोजित किए गए ब्यूटी पेजेंट स्टेकवाक मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल,2024 का खिताब मिसेज केटेगरी मै मोनिका शर्मा ने जीता जबकि मिस केटेगरी मै ईशा कोहली ने जीता ,मिस केटेगरी में फर्स्ट रनर उप नेहा दयीया, सेकंड रनर उप प्रियांशी चौकसे, थर्ड रनर उप अक्षरा सिंह,बेस्ट वाक खुशी जांगिड़, बेस्ट आइ सहनाज खान, जबकि मिसेज केटेगरी मै फर्स्ट रनर उप पूजा शर्मा, सेकंड रनर उप अर्चना यादव, थर्ड रनर उप भारती सोनी बनी आयोजक पीयूष शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों का मेकअप टोटल मेक ओवर सलून द्वारा किया गया, जबकि निवारा अकादमी, राम सुनीता मीना डिजाइनर लहंगा और तृप्ति विजय की ड्रेस पहन कर मॉडल ने वाक की ,कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर सुनीता मीना रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिस इंडिया ग्लैम 2024 की विनर सौम्या गुप्ता बनीं नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया ग्लैम की ब्रांड एंबेसडर, आयोजक ने सरप्राईज गिफ्ट में दी कार

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के 10वे वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन, देशभर से जुटे प्रतिनिधि