ऋषिकेश से पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
जयपुर। देश विदेश में सनातनधर्म के प्रचार प्रसार एवं गौ, गंगा गीता, गायत्री, गुरुकुल एवं प्रकृति संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रकल्पों को आगे बढ़ाने वाले अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज एवं साध्वी भगवती सरस्वती के जयपुर आगमन पर संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष गोकुलदास माहेश्वरी, आचार्य राजेश्वर, सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष, सनातन जय घोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू, गोविंद अग्रवाल, शुभांगी विजयवर्गीय, दीपक बेदिल, अमित श्रीवास्तव एवं चेतराम सहित सैकड़ों सनातन धर्म प्रेमियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया।
समाजसेवी गोकुल माहेश्वरी एवं योगाचार्य योगी मनीष ने बताया कि ऋषिकेश से जयपुर पधारे अंतरराष्ट्रीय संत चिदानंद सरस्वती महाराज शुक्रवार 6 सितंबर को प्रातः 10 बजे जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा, जयपुर में होने जा रहे सनातन जयघोष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों एवं शहर के अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को सुख शांति एवं आनंद पूर्ण जीने के लिए धर्म के महत्व पर मार्गदर्शन के साथ संवाद भी करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, सांसद मंजू शर्मा, जयपुर की महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर एवं विधायक बालमुकुंद आचार्य सम्मिलित होंगे तथा अध्यक्षता जय श्री पेरीवाल स्कूल के निदेशक आयुष पेरीवाल करेंगे। समारोह में इंडियन योगा एसोसिएशन, क्रीड़ा भारती, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, योगापीस संस्थान, संस्कृति युवा संस्थान, जयपुर योगा लीग एवं सर्व सुखम समग्र स्वास्थ्य केंद्र सहयोगी है।घर-घर गीता, घर-घर अग्निहोत्र, घर-घर सात्विक भोजन
फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने बताया कि स्व. खुशाली विजयवर्गीय की स्मृति एवं ईश्वरीय प्रेरणा से पल्लवित इस संस्थान के तहत हम जन सहभागिता एवं जन जागरण के माध्यम से घर-घर योग, घर-घर गीता, घर-घर अग्निहोत्र, घर-घर सात्विक भोजन और घर-घर संस्कार पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे इसके तहत वार्ड स्तर पर निर्धारित कार्य योजना बना विचार गोष्ठीयो, योग शिविरों एवं संतों के सत्संग आयोजित करवाने के प्रयास फाउंडेशन करेगी जिससे भारत को विश्व गुरु बनाने में हम सब अपना योगदान दे पाएंगे।
सनातन जयघोष का ऑनलाइन भी होगा प्रसारण
समारोह के मुख्य समन्वयक राकेश गर्ग, सलाहकार आनंद कृष्ण कोठारी एवं मनीष मालू ने बताया की आयोजन स्थल पर सीमित बैठक व्यवस्था होने के कारण प्रवेश आमंत्रण पत्र द्वारा ही हो सकेगा, घर-घर में यह आयोजन देखा जा सके इस हेतु इसका लाइव प्रसारण भी रहेगा। समारोह में इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल ऋषिकेश की निदेशक साध्वी भगवती सरस्वती विद्यार्थी जीवन की चुनौतियां एवं परेशानियों से संबंधित उनके प्रश्नों पर समाधान मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें