अच्छी भावना से किया हर कार्य श्रेष्ठ बन जाता है और पिछले 13 सालों से आयोजित डांडिया महारास इसका उदाहरण है: डॉ. एच.सी.गनेशिया

शक्ति स्वरूपा माँ भगवती की आराधना के महापर्व नवरात्रि के उपलक्ष्य में हर साल, हर बार, भव्य से भव्य, निरंतर 13 वर्षों से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करता डांडिया महारास एक कला है, उत्सव है, भक्ति भाव एवं संस्कृति, सभ्यता का संगम है, मातृ शक्ति का अभिनंदन है, सफल मैनेजमेंट , हुनर ओर सहनशीलता का चंदन है, ओर चंदन भी ऐसा की जिसने आपसी ताल-मेल, सामाजिक सौहार्द, प्रेम स्नेह की ऐसी ख़ुशबू से 
वातावरण को सुगंधित किया हुआ है जहां हर कोई इसकी भीनी भीनी ख़ुशबू से आनंदित हो जाता है ।उक्त उदगार विश्व हिंदी साहित्य परिषद के चांसलर एवं विख्यात क़ानूनविद  डा. एच. सी. गणेशिया ने S.K.J. ज्वैलर्स डांडिया महारास 2024 के पोस्टर का विमोचन करते हुए व्यक्त किए ।
इस अवसर पर डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि 9 से 11 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले एस.के.जे. ज्वैलर्स डांडिया महारास का आयोजन वैशाली नगर गांधी पथ स्थित जानकी पैराडाइज में प्रतिदिन सायं 5 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले डांडिया लवर्स को अनेकों गिफ्ट प्रदान किए जाएंगे। डांडिया महारास के आयोजन के संदर्भ में मोबाइल नम्बर 9829033530 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आयोजन के एंट्री पास पेटीएम इनसाइडर पर  एवं जानकी पैराडाइज टिकट काउंटर पर उपलब्ध हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन