इंडियन प्राइड आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित हुई 151 हस्तियां

जयपुर। गोल्ड इवेंट्स की ओर से शुक्रवार को अजमेर रोड स्थित जे.आई.टी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 151 शख्सियतों को इंडियन प्राइड आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।  आयोजक राज शर्मा एवं राहुल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर पूजा शर्मा थीं, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी विवेक गुप्ता, संजीव चंद्रावत और रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक के अध्यक्ष अकबर खान, राजेश सैनी, राजस्थानी फिल्म निर्माता निर्देशक व अभिनेता राज जांगिड़ रहे। कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगियों में जयपुर ग्रीन डेवलपर्स के डायरेक्टर राजेश सैनी, माय एस ग्रुप के सी.ई.ओ. महेंद्र सैनी, चेयरमैन एवं सामाजिक कार्यकर्ता मदन सैनी, मौजूद रहे। 
इंडियन प्राइड आइकॉन अवॉर्ड सेरेमनी के आयोजक राज शर्मा एवं राहुल शर्मा ने बताया कि समारोह के अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ. अनिल शर्मा, एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी, बेटी फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसेडर सुनीता मीना, अंजू यादव, नवल शर्मा, मानवाधिकार संगठन से बृजेश पाठक, ममता मिश्रा, ममता जायसवाल , सिद्धार्थ मित्तल,एडवोकेट शिव जोशी, मंथन गौर, अमर सिंह चौहान, प्रियंका मीना, सीए ज्योति मिश्रा, व्यवसायी योगेश खण्डेलवाल, फैशन डिजाइनर शालू मेहरा, तृप्ति विजय, जनसंपर्क विशेषज्ञ अमन वर्मा, अविनाश शर्मा, कोरियोग्राफर के.के. साल्वी, भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य साबिर कुरैशी, सैम ओबेरॉय, सुरेन्द्र सिंह, रामगोपाल सैनी, मेहुल माथुर, सुरेन्द्र भाटी, मोनिका शर्मा, मॉडल नीलम त्यागी, सुमन ब्याडवाल, आलिया माहेश्वरी, कंचन आनंद, शैलजा बंसल, फिल्म वितरक शत्रुध्न पारीक,  मौजूद रहे। कार्यक्रम में राजस्थान से 15 पत्रकार एवं राजस्थानी सिनेमा से जुड़े 15 कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 101 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान का संदेश दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन