संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

2 मार्च को पंचकल्याणक महोत्सव में अयोध्या आऐंगे सीएम योगी:रायगंज जैन मंदिर में मंदिर परिसर में स्वर्ग, मध्य एवं नरक लोक के दर्शन होंगे

अयोध्या के दिगंबर जैन मंदिर में 2 मार्च से शुरू होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शुक्रवार को श्री दिगंबर जैन अयोध्या तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर भेंट कर उन्हें महोत्सव में आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। प्रतिनिधि मंडल की भेंट और औपचारिक चर्चा प्रतिनिधि मंडल में विधायक रामचंद्र यादव, कमेटी के अध्यक्ष पीठाधीश रविंद्र कीर्ति स्वामी, मंत्री डॉ. जीवन प्रकाश जैन, शासन संपर्क संयोजक शुभचंद्र जैन सर्राफ, और संयोजक हिमांशु गर्ग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गणमान्य सदस्यों का अभिवादन किया और जैन धर्म एवं गणिनी प्रमुख ज्ञानमती माताजी को लेकर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, महोत्सव के पोस्टर का विमोचन कर प्रथम अवलोकन किया। ज्ञानमती माताजी की दीर्घकालिक तपस्या को मुख्यमंत्री का नमन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस धरती के प्रथम राजा भगवान ऋषभदेव हैं और गणिनी प्रमुख ज्ञानमती माताजी की दीर्घकालिक तपस्या ने उन्हें एक पवित्र आत्मा बना दिया है। ...

IIFA 2025 Gears Up for a Grand Celebration in Jaipur with Star Power & IIFA Green Challenge: A Step Towards a Sustainable Future!

चित्र
Jaipur, Rajasthan.  The countdown to the grand 25th anniversary of the International Indian Film Academy (IIFA) Awards has begun, and excitement is soaring as Bollywood’s biggest stars gear up for this historic celebration. Ahead of the much-anticipated event, Aparshakti Khurana, the dynamic and charismatic host of the Sobha Realty IIFA Digital Awards, was recently spotted in Bharatpur, Rajasthan, preparing for the digital spectacle that promises to redefine entertainment. Known for his infectious energy and effortless charm, Aparshakti Khurana expressed his enthusiasm for co-hosting the Sobha Realty IIFA Digital Awards, a groundbreaking addition to the prestigious IIFA Weekend & Awards. He stated,  “Being part of IIFA’s grand Silver Jubilee celebrations in Jaipur, Rajasthan, is truly special. IIFA is not just an event—it’s an emotion, a global phenomenon that unites fans and talent from across the world to celebrate the magic of storytelling. This year, I’m beyond excited...

जनता का विश्वास ही हमारी ताकत, गत सरकार के 5 वर्ष पर भारी डबल इंजन का 1 वर्ष, सर्वजन हिताय समावेशी विकास हमारी सरकार का ध्येय - उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री

चित्र
जयपुर । उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को राज्य विधान सभा में कहा कि बजट पर सदस्यों ने सार्थक विचार प्रस्तुत किए। हम प्राप्त सुझावों का अध्ययन कर प्रदेश की विकास यात्रा में और आगे बढ़ेंगे। बजट घोषणाओं से प्रदेशवासियों में नवीन आशा का संचार होने के साथ राज्य सरकार के प्रति विश्वास और दृढ़ हुआ है। सरकार के प्रति जनता का विश्वास ही हमारी ताकत है। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री आय-व्ययक अनुमान 2025-26 पर सामान्य चर्चा के बाद जवाब दे रहीं थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का ध्येय ‘ सर्वजन हिताय और समावेशी विकास ‘ है। यह सुनिश्चित करते हुए अंतिम छोर तक प्रत्येक व्यक्ति का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के दीर्घकालीन लक्ष्यों तथा विकसित राजस्थान @ 2047 को ध्यान में रखकर 1.20 लाख से अधिक सुझावों के साथ बजट तैयार किया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पूर्व बजट की 58 प्रतिशत बजट घोषणाओं को पूरा कर लिया है। उन्होंने सद...

करण प्रोडक्शन हाउस प्रेजेंट पिंक रत्न अवार्ड 2025 से सम्मानित हुयी 101 महिलाएं और बेटियाँ

चित्र
जयपुर। होटल मिस्टिक फॉल्स में करण प्रोडक्शन हाउस द्वारा पिंक रत्न सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया।  इसमें भिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाली 101 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने शिरकत की। आयोजक अंकेश माथुर सी.ई.ओ. करण प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर पूजा शर्मा बनी जबकि ममता जायसवाल,पूजा शर्मा, अंजू यादव, शालू मेहरा ब्रांड इमेज बनी, कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप मैं बॉलीवुड प्रोड्यूसर सुल्तान शहिद ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि संजीव चंद्रावत, रूपा माथुर, एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस नरेश शर्मा, आचार्य हिमानी शास्त्री, आचार्य अनुपम जोली, वरुण प्रताप सिंह, दुष्यंत सिंह, मनोज पांडे, डॉ गोविंद सिंह, अर्पित सिंगल, सुशील शर्मा, कपिल शर्मा , महावीर कुमार सोनी ,आशीष व्यास, अंबिका माथुर ,चेल्सी तंवर, लवीना, ने शिरकत की।  कार्यक्रम का मैनेजमेंट बेटी फाउंडेशन के राहुल शर्मा और राज शर्मा ने किया कार्यक्रम में फोटोग्राफी पार्टनर सुहान खान रहे। अन्य अतिथि के तौर पर हर्ष शर्मा, हिमांशु जैन, अभ...

केंद्रीय बजट 2025-26‘‘ विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदमः- राव राजेंद्र सिंह शेखावत

चित्र
जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को केंद्रीय और राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर भाजपा जयपुर दक्षिण जिला की ओर से प्रबुद्धजन सम्मेलन तथा प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रबुद्धजन सम्मेलन में सांसद मंजू शर्मा और राव राजेंद्र सिंह शेखावत ने तथा कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बजट को सर्व स्पर्शी, सर्व समावेशी बताते हुए विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने वाला बताया। इस दौरान विधायक कैलाश वर्मा, जयपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर ने भी बजट को लेकर चर्चा की।  प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सांसद राव राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में अपनी अलग पहचान बना रही है। देश के मजबूत केंद्रीय नेतृत्व के चलते आज हम विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में खड़े है, और जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री ने विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया है। इसी तर्ज ...

बढ़ी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित गिव अप अभियान की अवधि

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार वंचित वर्गों के कल्याण हेतु कार्य कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि समाज के पिछड़े तबकों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए ताकि उनका सशक्तिकरण हो और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें । श्री गोदारा ने कहा कि विभाग द्वारा गत वर्ष गिव अप अभियान शुरू करने का उदेश्य राजस्थान के वंचित वर्गों को उनका हक दिलाना है। अभियान के माध्यम से  खाद्य सुरक्षा प्राप्त सक्षम/अपात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम हटाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इससे जो अनाज बचेगा उसे राज्य सरकार वंचित पात्र लाभार्थियों को देकर उन्हें खाद्य सुरक्षा दे सकेगी। अब 31 मार्च तक चलेगा गिव अप अभियान  श्री गोदारा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत खाद्य सुरक्षा सूची में आने वाले सक्षम/अपात्र लाभार्थियों से स्वेच्छा से अपना नाम हटाने हेतु दिनांक 28 फरवरी, 2025 तक गिव अप अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को मि...

राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का जयपुर में भव्य मुहूर्त समारोह

चित्र
जयपुर।  साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित होने वाली राजस्थानी फिल्म  "बेटी है वरदान"  का भव्य मुहूर्त समारोह कल गुलाबी नगर जयपुर में आयोजित किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक  उग्रसेन तंवर  ने बताया कि  कल सुबह 7:30 बजे  ऐतिहासिक  गोविंद देवजी मंदिर  में मंदिर महंत  अंजन कुमार गोस्वामी जी  के कर-कमलों द्वारा फिल्म का शुभ मुहूर्त संपन्न होगा। इस अवसर पर फिल्म से जुड़े कलाकारों पर विभिन्न दृश्य भी फिल्माए जाएंगे। फिल्म के निर्माता  गणेश साहू  और  बनवारी लाल साहू  हैं, जिन्होंने इस सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने का संकल्प लिया है। फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री  रेखा परिहार  होंगी, जो इसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए दर्शकों को एक महत्वपूर्ण संदेश देंगी। फिल्म के डीओपी बलजीत गोस्वामी रहेंगे।  "बेटी है वरदान"  एक सामाजिक विषय पर केंद्रित फिल्म है, जो समाज में बेटियों के महत्व और उनकी उपलब्धियों को उजागर करेगी। यह फिल्म न केवल मनोरंजन प्रदान करेगी, बल्कि एक सशक्त संदेश भी देगी। मुहू...

मिस इंडिया ग्लैम 2024 की विनर सौम्या गुप्ता बनीं नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया ग्लैम की ब्रांड एंबेसडर, आयोजक ने सरप्राईज गिफ्ट में दी कार

चित्र
मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी शानदार प्रतिभा और कड़ी मेहनत से पहचान बनाने वाली और देश के प्रतिष्ठित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया ग्लैम 2024 की विनर रह चुकीं सौम्या गुप्ता को आज बुधवार को टोंक रोड स्थित फॉक्सवैगन कार शोरूम में एक भव्य सम्मान समारोह के दौरान मिस इंडिया ग्लैम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। इस दौरान इस पेजेंट के आयोजक पवन टांक ने सौम्या गुप्ता को एक ब्रांड न्यू लक्जरी कार भी सरप्राईज गिफ्ट के तौर पर भेंट की। इस मौके पर सौम्या के माता पिता के साथ साथ मिस इंडिया ग्लैम की टीम मौजूद रही, सभी ने इस अवसर पर सौम्या को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।  आयोजक पवन टांक ने बताया कि सौम्या ने शुरुआत से ही मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर अपनी जगह बनाई है। उनकी मेहनत और समर्पण को देखते हुए, उन्हें मिस इंडिया ग्लैम की नई ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है। ब्रांड एंबेसडर बने जाने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए सौम्या गुप्ता ने कहा कि पवन सर ने हमेशा ही मुझे अच्छा काम करने और आगे बढ़ने के ल...

भारतीय सेना की ओर से रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और आण्विक हमलों से सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीद

चित्र
भारतीय सेना ने भारतीय खरीद (स्वदेश में ही डिजाइन, विकसित और निर्मित- आईडीडीएम) श्रेणी के अंतर्गत  80.43  करोड़ रुपये की लागत से  223  स्वचालित रासायनिक एजेंट पहचान और चेतावनी (एसीएडीए) प्रणाली के क्रय के लिए  25  फरवरी  2025  को मेसर्स एलएंडटी लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे भारत सरकार के   आत्मनिर्भरता   अभियान को काफी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि उपकरणों के  80%  से अधिक घटकों और उप-प्रणालियों की खरीद स्थानीय स्तर पर ही की जाएगी। स्वचालित रासायनिक एजेंट पहचान और चेतावनी (एसीएडीए) प्रणाली  को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ)   के रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ,  ग्वालियर ने डिजाइन और विकसित किया है। यह रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी विकिरण वाले पदार्थों और आण्विक हमलों से सुरक्षा के लिए स्वदेशी उपकरणों के उपयोग के लिए राष्ट्र की पहल की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। स्वचालित रासायनिक एजेंट पहचान और चेतावनी (एसीएडीए) प्रणाली का उपयोग पर्यावरण से वायु का नमूना लेकर रासायनिक युद्ध के ल...

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का श्रमिक कल्याण की दिशा में संवेदनशील निर्णय— महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना में अब मिलेगी 75 हजार रूपये प्रति विवाह सहायता राशि

चित्र
जयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुरूप राज्य सरकार किसान, गरीब, महिला एवं युवाओं के कल्याण के प्रति कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत विवाह सहायता राशि में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की है।  मुख्यमंत्री श्री शर्मा के इस संवेदनशील निर्णय से उक्त योजना में अब अनुज्ञाधारी श्रमिकों की दो पुत्रियों के विवाह पर 25 हजार रूपये की बढ़ोत्तरी करते हुए प्रति विवाह 75-75 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। यह स्वीकृति बजट वर्ष 2025-26 घोषणा के क्रम में दी गई है।

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने की भगवान शिव की पूजा-अर्चना

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की। श्री शर्मा ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर आरती उतारी। इस दौरान मुख्यमंत्री निवास पर नियोजित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने की महादेव की आराधना

चित्र
जयपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्री रविनाथ कुंज आश्रम, हरमाडा विद्याधर नगर में महादेव की पूजा कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामना की। इस अवसर पर उन्होंने आश्रम में आयोजित कीर्तन में भजनों का श्रवण किया और पूज्य महाराज श्री भावनाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने सिटी पैलेस स्थित राजराजेश्वर महादेव के दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने भगवान शिव को जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की। इस धार्मिक अनुष्ठान में विभिन्न श्रद्धालु, संतगण और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर पूरा वातावरण शिवमय हो गया, जहां भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव की आराधना की।

महाशिवरात्रि पर शिव आराधना, भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने की एकता और अनुशासन की अपील

चित्र
जयपुर।  भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन राठौड़ ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विद्याधर नगर स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने महादेव के परिवार से प्रेरणा लेने की बात कही, जिसमें चूहा, सांप और मयूर जैसे भिन्न-भिन्न प्रकृति के प्रतीकों के बावजूद सामंजस्य है। उन्होंने कहा, "महादेव का परिवार हमें सहअस्तित्व और सामाजिक सौहार्द का संदेश देता है"। राठौड़ ने महाकुंभ में आस्था के प्रचार-प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा, "मोदी जी की आस्था ने कांग्रेसियों के अंदर भी आस्था का भाव पैदा कर दिया है।" उन्होंने त्रिवेणी संगम को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह हमारी धार्मिक आस्था का महान केंद्र है। मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा में सभी के बीच तालमेल बहुत अच्छा है और संगठन के अंदर सभी को साथ लेकर चलने की रणनीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा, "हर कार्यकर्ता की योग्यता के अनुसार उन्हें कार्य का अवसर मिलेगा। भाजपा की रणनीति है कि प्रत्येक कार्य के ...

उद्यमियों के लिए साउंड थेरेपी - मानसिक स्वास्थ्य और उत्पादकता में सुधार और स्किन केयर पर चर्चा कार्यक्रम ‘लेट्स ग्रो टुगेदर’ में

चित्र
जयपुर। तेज़ी से बदलते व्यावसायिक माहौल में उद्यमियों के लिए मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन बनाए रखना बेहद आवश्यक हो गया है। इस दिशा में, साउंड थेरेपी मानसिक तनाव कम करने और उत्पादकता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम बन रही है। ‘लेट्स ग्रो टुगेदर’ कार्यक्रम की संयोजक, डॉ. मेघा शर्मा फाउंडर, ऑलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव और वेडवाह ने बताया कि  इस कार्यक्रम के अंतर्गत, आस्था माथुर ने साउंड थेरेपी विभिन्न ध्वनि तरंगों और संगीत के माध्यम से मस्तिष्क को शांत करती है। जिससे तनाव कम होता है, ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है और निर्णय लेने में सहायता मिलती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह थेरेपी मस्तिष्क की तरंगों को संतुलित कर मानसिक स्पष्टता और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करती है। कार्यक्रम में फर्स्ट रनर्स-अप, मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल, दीप्ति सैनी, ने स्किन केयर रूटीन पर बात की। इस दौरान फोर्टी वोमन विंग, सेक्रेटरी, ललिता कुच्छल, फोर्टी वोमन विंग की पास्ट प्रेसिडेंट, रानू श्रीवास्तव, मिताली, तारिषी, साक्षी, सारिका, अनुज्ञा, रौनक्यू, डॉ.रीना, ज्योति, आस्मा, मीना, प्रीति, डॉ.रौनक...

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक - राज्यपाल

चित्र
जयपुर । अंबुजा फाउंडेशन के तत्वावधान में चिड़ावा के भोमपुरा गांव में रविवार को झुंझुनू में   लखपति सखी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़ ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के आर्थिक विकास से ही देश आर्थिक रूप से मजबूत बन सकता है। राज्यपाल बागड़े ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा , " अब महिलाओं के विमान उड़ाने का समय आ गया है। यदि वे ठान लें ,  तो कोई कार्य उनके लिए असंभव नहीं है।" उन्होंने महिलाओं से अपने बच्चों को शिक्षित करने ,  कौशल विकास करने और डेयरी व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने का आह्वान किया। श्री बागड़े ने विश्वास जताया कि आज की लखपति दीदी आने वाले समय में करोड़पति दीदी बनेगी। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने  लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र और चेक वितरित किए गए।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष पर्यटक मोबइल ऐप तैयार करने और विरासत म्यूजियम बनाने के लिए दिया गया प्रस्तुतिकरण

चित्र
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशों पर पर्यटन विभाग अब राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए मोबइल ऐप तैयार करवा रहा है। वहीं जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट को विरासत म्यूजियम बनाया जाएगा।  उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष शासन सचिव पर्यटन रवि जैन की उपस्थिति में सोमवार को सचिवालय में प्रस्तुतिकरण दिया गया।  उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों  को निर्देश दिए कि राजस्थान आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ऐसा ऑनलाइन ऐप तैयार किया जिससे राजस्थान आने वाले पर्यटक ऐप के माध्यम से सभी तरह की पर्यटन सूचनाएं प्राप्त कर सके साथ ही पर्यटन सम्बंधित मदद भी प्राप्त कर सके। दिया कुमारी ने जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में विरासत म्यूजियम  बनाने के लिए प्रस्तुतिकरण देखने के दौरान आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की राजस्थान की विरासत कलाओं, कलाकृतियों और कलाकारों को इस विरासत म्यूजियम के माध्यम से संरक्षण दिया जाए। वहीं आम जन और पर्यटक राजस्थान की अनूठी कलासंस्कृति से परिचित हो सके।  उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग से सम्बंधित बजट घोषणाओं पर बिंदुवा...

सांसद जोशी बने संसद की याचिका समिति के सभापति, सांसद मंजू शर्मा को सदस्य मनोनीत किया

चित्र
जयपुर। चित्तौड़गढ़ साँसद व राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी को संसद की लोकसभा में याचिका (पिटीशन) समिति का सभापति मनोनीत किया हैं।  सांसद जोशी को संसद की 15 सदस्यी लोकसभा की याचिका समिति का सभापति व अन्य 14 सांसद को सदस्य बनाया गया है। जिनमे सदस्य सांसद एंटो एंटनी, मितेश पटेल बाकाभाई, सुखदेव भगत, राजू बिस्टा, गुरमीत सिंह, बस्तिपति नागराजू, डॉ.राजकुमार सांगवान, कमलजीत शेहरावत, मंजू शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, अभय कुमार सिन्हा व राजमोहन उन्नीथन है।  सांसद जोशी वर्तमान में संसद की सार्वजनिक उपक्रम समिति व ऊर्जा समिति में सदस्य है तथा पूर्व में  बहु-राज्य सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022 बिल की सयुंक्त समिति के सभापति भी रह चुके है।  सांसद जोशी ने याचिका समिति के सभापति मनोनीत किये जाने पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला का आभार व्यक्त किया।  लोकसभा की याचिका समिति एक महत्वपूर्ण समिति है तथा इसके कार्य आम जनता की ओर से संसद में उठाई गई याचिकाओं पर विचार करना, याचिकाओं पर सरकार से राय मांगना, याचिकाओं पर रिपोर्ट दे...

मेरे गेसुओं के साए में तेरी राहतों की खुशबू है, तेरे बग़ैर क्या जीना मेरे रोम रोम में तू है, जैसी सिंगिंग परफ़ॉर्मेंस से गुलज़ार हुई म्यूज़िक मैट्स म्यूज़िकल क्लब की संगीतमय शाम

चित्र
जयपुर।  म्यूजिक मैट्स म्यूजिकल क्लब द्वारा वैशाली नगर प्रिंस रोड स्थित लार्ड पेट्रिक्स कैफ़े मे एक भव्य म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया गया । जिसके आयोजक आर.के. सोनी  एवं पंकज लीला और कंचन पारीक ने बताया की इस प्रोग्राम मे शहर के एक से बढ़कर एक करीब 30 सिंगर्स ने अपनी शानदार परफॉरमेंस दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के  डायरेक्टर पवन टांक ने सिंगर्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कलाकारों को सम्मान देना एवं मंच उपलब्ध कराना किसी पुनीत कार्य से कम नहीं है । कार्यक्रम मे जस्टिस महेन्द्र , समाजसेविका याया क्लब की अध्यक्ष मधुलिका सिंह और क्राइम पत्रकार शैलजा बंसल ने भी सिंगर्स को खूब सराहा साथ ही अपनी मधुर आवाज़ से अपनी गायिकी भी पेश की। इस अवसर पर मिस इंडिया ग्लैम 2024  सौम्या गुप्ता ने मंच पर आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। आयोजकों ने सभी मेहमानो का स्वागत कर सभी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में नव सिंगर गर्वित ने अपनी मंत्र मुग्ध कर देने वाली सुरीली आवाज़ में भूलभुलैया फ़िल्म का श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया गीत की प्रस्तुति दी। (साथिरे साथिरे मरके भी ...

नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल का शानदार आयोजन, 'माँ काली' को मिला बेस्ट फीचर फिक्शन फिल्म अवॉर्ड

चित्र
नई दिल्ली। देश की राजधानी में JIFF ट्रस्ट द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 8वें न्यू दिल्ली फिल्म फेस्टिवल (NDFF) 2025 का भव्य आयोजन 22 फरवरी इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया गया। इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में देश-विदेश के 250 फिल्मकारों ने भाग लिया। विजेता फिल्मकारों को पूर्व उपाध्यक्ष, FIAPF, दो बार FFI के अध्यक्ष रह चुके एवं 2006 से IMPPA के अध्यक्ष श्री टी. पी. अग्रवाल, NDFF और जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) के संस्थापक हनु रोज ने अवॉर्ड्स प्रदान किए। प्रमुख विजेता फिल्में: ✅ बेस्ट फीचर फिक्शन फिल्म अवॉर्ड – माँ काली (निर्देशक: विजय यलकांति, भारत) ✅ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म अवॉर्ड – Brendan Gleeson's Farewell To Hughes's (निर्देशक: Ciarán Ó Maonaigh, आयरलैंड) ✅ बेस्ट एनीमेशन फीचर/डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवॉर्ड – Outsider. Freud (निर्देशक: Yair Qedar, ऑस्ट्रिया) ✅ बेस्ट एनीमेशन शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड – Baahubali: Crown of Blood Season 1 - Episode 6 (निर्देशक: जीवन जे. कांग, नवीन जॉन, भारत) ✅ बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म अवॉर्ड – अंसुनी चिनखे (निर्देशक: पार्थसारथी महंत, भारत) ✅ बेस्ट...

जयपुर ओपन फॉर ब्रिगेडियर एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह एमवीसी कप, अरावली पोलो ने 1 गोल से जीता एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह एमवीसी कप

चित्र
जयपुर। राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड पर रविवार को जयपुर ओपन फॉर ब्रिगेडियर एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह एमवीसी कप (12 गोल्स) का फाइनल खेला गया। यह रोमांचक मुकाबला अरावली पोलो और विमल एरियन अचीवर्स के बीच हुआ, जिसमें अरावली पोलो ने विमल एरियन अचीवर्स को 8-7 के स्कोर से हराकर विजय हासिल कर ली। टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का टाइटल मनोलो एफ लोरेंटे ने जीता। इस अवसर पर हिज हाइनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।  टीम अरावली पोलो से फ़ेडेरिको बौडौ ने 5 गोल और मैनुअल एफ लोरेंटे ने 3 गोल किए। टीम से खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों में कुलदीप सिंह राठौड़ और डीनो धनखड़ भी शामिल थे। दूसरी टीम विमल एरियन अचीवर्स की ओर से बाउटिस्टा पैनेलो ने 5 गोल किए। वहीं डेनियल ओटामेंडी और विश्वरूपे बजाज ने 1-1 गोल किया। टीम में शमशीर अली भी शामिल थे।

मोदी सरकार ने 2047 के विकसित भारत के विजन को साकार करने वाला बजट किया पेश:— डॉ मनसुख मां​डविया

चित्र
जयपुर। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में एक नई कार्यशैली विकसित हुई है। सरकार द्वारा बनाए जा रहे बजट में दूरदर्शी सोच रखते हुए सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी और समग्र विकास को शामिल किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस सालों में देश को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव काल के दौरान 2047 तक विकसित भारत का सपना देश के सामने रखा और उस सपने को साकार करने की दिशा में रोडमैप भी तैयार कर देश की 140 करोड़ जनता के सामने रखा। केंद्र सरकार की ओर से तैयार किए जा रहे बजट में विकसित भारत के सपने को गति प्रदान करने की कार्यशैली देखने को मिल रही है।  केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 1985 में राजीव गांधी ने 21वीं सदी की बात कहीं थी,लेकिन बिना कार्य योजना या फिर रोडमैप के उनका सपना सपना ही रह गया। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में लाल किले से देश के सामने विकसित...