संदेश

जून, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज लोग पुरुषार्थ नहीं करना चाहते हैं और वे आलस के कारण ताजा घर में बना खाने की जगह पैकिंग फूड ले रहे हैं जिसके कारण वे खुद तो बीमार पड़ रहे हैं, साथ में 2-2 साल के बच्चे को शुगर आदि-आदि बीमारियां हो रही हैं। इसके जिम्मेदार माता-पिता खुद हैं। उन्हें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए - आचार्य श्री

चन्द्रगिरि (डोंगरगढ़) में विराजमान संत शिरोमणि 108 आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज ने कहा कि पहले असी, मसि, कृषि, वाणिज्य के हिसाब से कार्य होता था और विवाह में कन्यादान होता था। इस प्रथा में कन्या दी जाती थी। इसमें कन्या का आदान-प्रदान नहीं होता था। आज पाश्चात्य सभ्यता का चलन होने के कारण सब प्रथाओं में परिवर्तन आ रहे हैं, यह विचारणीय है। पहले पिता अपनी बच्ची के लिए योग्य वर ढूंढता था, पर आज बच्चे से पूछे बिना कोई काम नहीं कर सकते हैं। पहले बच्ची अपने पिता की बात को ही अपना भाग्य समझती थी, अब ऐसा देखने और सुनने को नहीं मिलता है। आचार्यश्री ने मैनासुन्दरी और श्रीपाल का उदाहरण देकर बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने भाग्य पर भरोसा किया और अंत में उनका भला ही हुआ। आज का दिन आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष दूज छत्तीसगढ़ में बहुत शुभ दिन माना जाता है और ऐसा मानना है कि इस दिन वर्षा अवश्य होती है। आगे अष्टान्हिका पर्व आ रहा है जिसमें सिद्धचक्र विधान का विशेष महत्व माना जाता है। आप लोग अष्टान्हिका, दसलक्षण पर्व को ही विशेष महत्व देते हों, हमारे लिए तो मोक्ष मार्ग में हर दिन ही विशेष भक्ति, स्वाध्याय...

जून के अंत तक 25 मंत्रालय/ वि‍भाग ई-ऑफिस में बदल जाएंगे : डॉ. जितेन्‍द्र सिंह

कार्मिक लोक शिकायत मंत्री ने कहा – ई-फाइलें 8000 से बढ़कर 4,62,000 हो गईं केन्‍द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री, कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्‍य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह स्‍वच्‍छता कार्य योजना के क्रियान्‍वयन की समीक्षा करने के लिए आज प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) परिसर गए। डीएआरपीजी तथा पेंशन और पेंशन भोगी कल्‍याण विभाग द्वारा 16 से 30 जून, 2017 तक स्‍वच्‍छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने इस पखवाड़े के दौरान विभिन्‍न स्‍वच्‍छता गतिविधियां चलाने के लिए दोनों विभागों की सराहना की और इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि दो विभाग एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सबको स्‍वच्‍छ रहने की आदत बनानी चाहिए और प्रत्‍येक व्‍यक्ति को अपने आस-पास का वातावरण स्‍वच्‍छ रखने के लिए उत्तरदायी होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि डीएआरपीजी द्वारा उठाये गये कदमों से 25 मंत्रालय/ विभाग इस महीने के अंत तक ई-ऑफिस में बदल जायेंगे। उन्‍होंने कहा कि ...

फेसबुक के माध्यम से मतदाता पंजीकरण स्मरण अभियान, निर्वाचन आयोग 1 जुलाई 2017 से शुरू करने जा रहा है यह विशेष अभियान

चित्र
निर्वाचन आयोग का पहला मतदाता पंजीकरण स्मरण अभियान फेसबुक पर शुरू  भारत का निर्वाचन आयोग एक जुलाई 2017 से एक विशेष अभियान शुरू कर रहा है  जिसके अंतर्गत  छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा।  अभियान के दौरान  पहली बार मतदान करने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि आयोग के आदर्श वाक्य  ‘ कोई मतदाता नहीं छूटे ’  की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।   अधिकतम पात्र मतदाताओं तक पहुंचने के लिए, आयोग फेसबुक के साथ सहयोग कर रहा है ताकि 1 जुलाई 2017 को पहला राष्ट्रव्यापी  ‘ मतदाता पंजीकरण स्मरण ’  अभियान शुरू किया जा सके। भारत में 18 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक पर हैं।  ‘ अभी पंजीकरण करें ’  बटन भारतीय नागरिकों को निर्वाचन आयोग के साथ पंजीकृत करने के लिए तैयार किया गया है।  1 जुलाई को  ‘ मतदाता पंजीकरण स्मरण ’  की एक अधिसूचना उन लोगों को भारत में फेसबुक पर भेजी जाएगी जो मतदान करने के योग्य हैं। याद दिलाने का कार्य 13 भारतीय भाषाओं- अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असम...

Sanganer Mahamastak Abhishek Mahotsav (Jaipur) Part - 2

चित्र

रविवार को सांगानेर में होगा 20 जैन संतो का महामंगल मिलन

लगभग  20  मुनि   श्री   और   आर्यिका   माताजी   के   मंगल   मिलन   का   भी   साक्षी   बनेगा   सांगानेर ,  करेंगे रक्ष  -  रक्षित   जिन   प्रतिमाओं   की   सामूहिक   वंदना   जयपुर।   जयपुर   जैन   समाज   सांगानेर   में   एक   और   ऐतिहासिक   पल   का   साक्षी   बनने   की   और   अग्रसर   हो   रहा   है   जब   रविवार   को   प्रातः  6  बजे के   लगभग   जैन   समाज   की  4  परम्पराओ   के   करीब  20  महाराज   श्री   और   आर्यिका   माताजी   का   महामंगल   मिलन   देखने   का   सुनहरा   अवसर जयपुर   जैन   समाज   सहित   देश  -  विदेशो   से   सांगनेर   में   आये   लाखो   श्रद्धालुओं   को   देख...

गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी का मंगल प्रवेश आज एसएफएस, अग्रवाल फार्म में

जयपुर। परम पुण्य गिरनार गौरव आचार्य निर्मल सागर महाराज की शिष्या गणिनी आर्यिकारत्न विशुद्धमति माताजी ससंघ का गुरुवार को प्रातः 7.15 बजे एसएफएस कॉलोनी, अग्रवाल फार्म, न्यू सांगानेर रोड पर होगा।   मिडिया प्रभारी बाबूलाल जैन ने बताया की पूज्य माताजी ससंघ गुरुवार 22 जून 2017 को प्रातः 5:00 बजे मानसरोवर के वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर मानसरोवर से एस एफ एस दिगम्बर जैन मंदिर के लिए मंगल विहार यात्रा प्रारम्भ करेगी। पूज्य माताजी का इस वर्ष का चातुर्मास प्रताप नगर सेक्टर - 8 में सुनिश्चित हुआ है जिसका चातुर्मासिक मंगल प्रवेश गुरुवार 29 जून को प्रताप नगर में भव्य लवाजमे के साथ होगा।  

गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी ससंघ का 48 वा पावन वर्षायोग करवाने का सौभाग्य प्रताप नगर सेक्टर - 8 जैन समाज को मिला

जयपुर।  परम् पूज्य गिरनार गौरव, आचार्य निर्मल सागर महाराज की सुयोग्य शिष्या गणिनी आर्यिका रत्न श्री विशुद्धमति माताजी का जयपुर शहर में प्रथम वर्षायोग की दिव्य घोषणा रविवार को प्रातः 8 बजे से मानसरोवर के वरुण पथ जैन मंदिर में आयोजित धर्मसभा में पूज्य माताजी के मुखारविंद की गई।   प्रचार प्रभारी बाबूलाल जैन ने बताया की पूज्य गुरुमाँ गणिनी आर्यिका रत्न श्री विशुद्धमति माताजी जयपुर शहर में पहली बार अपना वर्षायोग करने जा रही है जिसके लिए प्रताप नगर सेक्टर - 8 का दिगम्बर जैन समाज बड़ी उत्सुकता के साथ पीछले 6 महीनो से लगा हुआ था।  रविवार को पूज्य माताजी के चातुर्मास स्थल की दिव्य घोषणा होनी थी जिसके लिए जयपुर जैन समाज की विभिन्न कॉलोनियों के श्रद्धालुगण एकत्रित हुए जिसमे धर्म सभा के दौरान वर्ष 2017 का पूज्य माताजी का 48 वा पावन वर्षायोग के लिए प्रताप नगर सेक्टर - 8 और श्योपुर रोड दिगम्बर जैन समाज ने श्रीफल भेट कर चातुर्मास के लिए निवेदन किया।  इस दौरान अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल सेठी (दिल्ली) भी सम्मिलित हुए और पूज्य माताजी से आश...

अपरा काशी जयपुर में ज्योतिषियों का सजेगा महाकुम्भ

जयपुर | अपरा काशी के नाम से विख्यात जयपुर में 12 व 13 अगस्त 2017 को दो दिन ज्योतिष महागुरुओं का समागम रहेगा। ये दो दिन जयपुर वासियों के लिए ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण मानव के लिये ख़ास रहेगा। अखिल भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्थान, जयपुर द्वारा द्वि-दिवसीय अंताराष्ट्रिय ज्योतिष सम्मेलन एवम् विद्वत सम्मान समारोह विज्ञान पार्क, शास्त्री नगर, जयपुर में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रवि शर्मा ने बताया की इस सम्मेलन में देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रो के 300 से अधिक विद्वान मनीषियों ने अपनी सहमति प्रदान की है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रवि शर्मा ने बताया की इस सम्मेलन में फलित ज्योतिष, अंक ज्योतिष, रमल ज्योतिष, सामुद्रिक शास्त्र, टेरो कार्ड रीडर, वास्तु शास्त्र के विद्वान् सम्मिलित होंगे। इस समारोह में जयपुर से डॉ. लता श्रीमाली, सेवा निवृत्त न्यायाधीश श्यामलाल श्रीमाली, प्रोफ़ेसर भास्कर श्रोत्रिय सहित पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी (जोधपुर), डॉ. पूजा शर्मा (रतनगढ़), भारती गुप्ता एवं साक्षी भगत (लुधियाना), डॉ. मृत्युंजय दाश ( जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा), केतन तलसानिया (गुजरात)...

कश्मीर में चल रही विध्वंसक कार्यवाहियों को शासन केवल आतंकवादी कार्यवाहियों के रूप में नहीं, अपितु जम्मू-कश्मीर में इस्लाम पंथ स्थापित करने के लिए चल रहे जिहादी युद्ध के एक भाग के रूप में देखे - डॉ. अजय च्रोंगू

फोंडा (गोवा)  - षष्ठ अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के स्थल पर आयोजित पत्रकार परिषद को हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, पनून कश्मीर के अध्यक्ष डॉ. अजय च्रोंगू, यूथ फॉर पनून कश्मीर के राष्ट्रीय समन्वयक श्री. राहुल कौल एवं उनके सचिव श्री. राहुल राजदान उपस्थित थे । उन्होंने पत्रकारों को एकत्रित रूप से स्पष्ट किया कि कश्मीर में चल रही विध्वंसक कार्यवाहियों को शासन केवल आतंकवादी कार्यवाहियों के रूप में नहीं, अपितु जम्मू-कश्मीर में इस्लाम पंथ स्थापित करने के लिए चल रहे जिहादी युद्ध के एक भाग के रूप में देखें । पत्रकारों से चर्चा करते समय डॉ. अजय च्रोंगू ने कहा, जम्मू एवं कश्मीर में चल रहा जिहाद देश के सामने एक चुनौती है । इस्लाम की स्थापना करने के लिए यह युद्ध है और उसकी ओर अनदेखी करना आत्महत्या करने समान है । उन्होंने आगे बताया, जम्मू-कश्मीर की स्थिति  दिन-प्रतिदिन बिगडती जा रही है । जम्मू प्रांत पर एक प्रकार से पूर्वनियोजित आक्रमण हो रहा है । जम्मू की हिन्दुबहुसंख्यक यह पहचान मिटाने के लिए, वहां कश्मीर, शेष भारत, म्यांमार, बांग्लादेश  एवं तिब्...

‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का राष्ट्रव्यापी संगठन निर्माण करने के उद्देश्य से षष्ठ ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ 14 से 17 जून तक, इस अधिवेशन’ में भारत के 17 राज्यों सहित नेपाल,बांग्लादेश और श्रीलंका के 150 से अधिक हिन्दू संगठनों के 400 से अधिक प्रतिनिधि हो रहे हैं उपस्थित !

गोवा के षष्ठ ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’में राजस्थान के संत, संघटन आैर अधिवक्ताआें का सहभाग  !       ‘ हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का राष्ट्रव्यापी संगठन निर्माण करने के उद्देश्य से षष्ठ ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’  14  जून से गोवा में प्रारम्भ हो रहा है ।  हिन्दू जनजागृति समिति ,  मध्यप्रदेश के समन्वयक   श्री .  योगेश व्हनमारे ने बताया कि   17  जून तक चलनेवाले इस अधिवेशन में भारत के  17  राज्यों सहित नेपाल , बांग्लादेश और श्रीलंका के  150  से अधिक हिन्दू संगठनों के  400  से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । इसके लिए जोधपूर और अलवर से संघटनाआें के प्रतिनिधी एवं अधिवक्ता सम्मिलित होनेवाले हैं । हिन्दुत्वनिष्ठ दल सत्ता में होने पर भी हिन्दुआें की पिछले अनेक वर्षों से लंबित मांगें अभी तक पूर्ण नहीं हुई हैं । कश्मीरी हिन्दुआें का पुनर्वास ,  धारा  370  निरस्त करना , गोवंश हत्या प्रतिबंध ,  राममंदिर का पुनर्निर्माण आदि विषयों पर सरकार ने कोई भी ठोस भूमि...

मुख्यमंत्री ने लॉन्च की राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट

चित्र
जयपुर, एक जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की। सभी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स एवं रियल एस्टेट एजेन्ट्स के लिए इस वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि तेजी से बढ़ते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में उपभोक्ताओं को जागरुक बनाने एवं उनके हितों को सुरक्षित करने की दिशा में यह वेबसाइट महत्वपूर्ण साबित होगी। श्रीमती राजे ने उपस्थित रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थान अफोर्डेबल हाउसिंग के क्षेत्र में सबसे पहले शुरुआत करने वाला प्रदेश है। इस बढ़त को बरकरार रखते हुए आमजन को सस्ते एवं गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग को और बढ़ावा देने की जरूरत है।    उल्लेखनीय है कि वेबसाइट rera-rajasthan.in के लॉन्च होने के बाद इस पर पंजीकरण कराए बिना कोई भी नया रियल एस्टेट प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया जा सकेगा। पहले से चल रहे प्रोजेक्ट्स को इस वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए तीन महीने का समय मिलेगा। वेबसाइट लॉन्च...