संदेश

2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युनाइटेड नोबल ह्यूमन राइट कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बने जयपुर निवासी महावीर कुमार सोनी

चित्र
नई दिल्ली। यूनाइटेड नोबल ह्यूमन राइट कमेटी ने राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर जयपुर निवासी महावीर कुमार सोनी को नियुक्त किया। यूनाइटेड नोबल ह्यूमन राइट कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलेश जोशी ने बताया कि नीति आयोग से पंजीकृत  यह संस्था मानवाधिकार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है, उन्होंने आशा व्यक्त की राजस्थान स्टेट हेतु श्री महावीर कुमार सोनी के इस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर आने से मानवाधिकार सरंक्षण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने में सफल होगी। सोनी ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलेश जोशी का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि सोनी पूर्व में राजस्थान सरकार में कर्मचारी नेता रहे हैं, वर्तमान में वे एक फ़िल्मकार, पत्रकार एवं सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर के रूप में विशेष पहचान रखते हैं। उनके द्वारा ग्लोबल वार्मिंग सहित अनेक देश व प्रदेश स्तर के हितकारी विषयों को अपनी शार्ट फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है, वे एक ऐसे एस्ट्रोलॉजर भी जिन्होंने बॉलीवुड की ख्यात सख्शियतो के साथ पामिस्ट्री की है। महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष समाज रत्न लक्की ...

राजस्थानी सिनेमा के बढ़ावे के लिए पिंकसिटी जयपुर में हुआ चार दिवसीय राजस्थान सिने महोत्सव का आगाज

चित्र
जयपुर। राजस्थानी फिल्मों और राजस्थानी कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए निर्माता एन के मित्तल और निर्देशक लखविंदर सिंह द्वारा पिंकसिटी जयपुर में चार दिवसीय 'राजस्थान सिने महोत्सव' का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। पहले दिन राजस्थानी फिल्म शंखनाद, नखराली कजराली आदि फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए 28 से 31 दिसंबर तक होने वाले सिने महोत्सव का आयोजन शहर के खासा कोठी स्थित माया इंटरनेशनल होटल में किया जा रहा है। चार दिवसीय महोत्सव में राजस्थानी सिनेमा पसंद करने वाले कला प्रेमियों को सुबह 11 बजे से देर रात तक नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। राजस्थानी लोक कलाओं समेत कई एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस, फिल्म स्क्रीनिंग, फैशन शो, अवॉर्ड, म्यूजिक कॉन्सर्ट, किड्स प्ले जोन, फूड कोर्ट सिने महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहेंगे। हर दिन कार्यक्रम की शुरूआत फिल्म स्क्रीनिंग से होगी जिसमें दर्शक 15 राजस्थानी फिल्मों का मजा उठा सकेंगे। सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक गोपाल शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शाम को प्रतिभाओ...

जीओ गीता वैश्विक अभियान के तहत जयपुर में एक मिनट, एक साथ गीता पाठ संपन्न

चित्र
23 दिसंबर, गीता जयंती के तहत विश्व शांति, सदभाव, सुख समृद्धि, पर्यावरण शुद्धि एवं राष्ट्र गौरव वृद्धि के उद्देश्य से गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से हुए वैश्विक अभियान के तहत योगापीस संस्थान में योगाचार्य एवं योग विद्यार्थियों ने प्रातः 11:00 बजे एक मिनट, एक साथ, सामुहिक गीता पाठ एवं गीता जी आरती की गई। "बाहरी एवं आंतरिक जगत में जीत का मंत्र है गीता" - योगी मनीष देश के साथ प्रदेशों से योग प्रशिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करने आए योग विद्यार्थियों को योग पीस संस्थान के संस्थापक योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम ने गीता जी के श्लोको का संस्कृत वाचन करवाने के साथ ध्यान भी करवाया एवं संस्थान के योग निदेशक आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने श्लोको की हिंदी में व्याख्या करते हुए अंत में कहा कि योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से गाए गए गीत श्रीमद गीता जी का नियमित अध्ययन और चिंतन करने के साथ व्यवहारिक जीवन में भी उसे जीने यथार्थ प्रैक्टिकल प्रयोग करने से शरीर के बाहरी और आंतरिक दोनों जगत में विजय निश्चित है, पांचो ज्ञानेंद्रिय एवं पांचो कर्मेंद...

जयपुर के महावीर कुमार सोनी बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मनी कोल्हापुरे के द्वारा आईफा अवार्ड के रूप में बेस्ट सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से हुए सम्मानित

चित्र
मुंबई। जयपुर के एस्ट्रोलॉजर एवं फिल्ममेकर ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी को मुम्बई के होटल सहारा स्टार  में बेस्ट सेलेब्रिटी  एस्ट्रोलॉजर एवं एक्टर ऑफ द ईयर के रूप में आईफा अवार्ड से सम्मानित किया गया।  प्रख्यात अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, मुंबई असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर संजय पाटिल, विख्यात कामगार लीडर अभिजीत राणे (प्रकाशक दैनिक मुंबई मित्र) एवं आयोजक अखिलेश सिंह के कर कमलों से उन्हें यह सम्मान मिला।  किसी अत्यावश्यक कारण से महावीर कुमार सोनी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके तो उनके बिहाफ पर बॉलीवुड जगत के प्रख्यात सेलेब्रिटी फोटोग्राफर राजू असरानी ने पद्मिनी कोल्हापुरे जी यह अवार्ड ग्रहण किया।  उल्लेखनीय है कि जयपुर निवासी ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी एस्ट्रोलॉजर के साथ साथ एक एक्टर एवं फिल्ममेकर भी हैं, सोनी उन एस्ट्रोलॉजर में से एक ऐसे एस्ट्रोलॉजर हैं, जो बॉलीवुड एवं हॉलीवुड के अनेक नामी गिरामी स्टारों के हस्तरेखा परीक्षण (पामिस्ट्री) के साथ कारपोरेट जगत की अनेक सख्शियतो की जन्म कुंडलियों का अध्ययन कर चुके हैं। आईफा अवार्ड से पहले वे बेस्ट ज्योतिष एडवाइजर ऑफ...

दिव्यांग जनों के हितार्थ जयपुर फुट प्रदान करने का कार्यक्रम भक्ति संगीत के साथ आयोजित किया

चित्र
जयपुर। श्रीमती गोविंदी देवी इंद्रलाल डेरेवाला मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर ने दिव्यांग जनों के हितार्थ जयपुर फुट प्रदान करने का कार्यक्रम भक्ति संगीत के साथ मंगलवार को आयोजित किया गया। जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व महावीर स्कूल एल्यूमनी के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि  कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक हाथोज धाम श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जुगल किशोर जी डेरेवाला, उपाध्यक्ष महेंद्र जी डेरेवाला, महामंत्री श्रीमति राजकुमारी जी डेरेवाला, पंडित सुरेश जी मिश्रा एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सचिव श्री भूपेंद्र राज मेहता, कोषाध्यक्ष श्री रितेश जी डेरेवाला एवं परिवार के सदस्य प्रमोद जी, योगेंद्र जी, पुष्पेंद्र जी, के सानिध्य में पधारे हुए सभी दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग (पैर एवं हाथ) प्रदान किए गए सभी दिव्यांगजनों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। दिव्यांग जनों में 3 बच्चे, 5 महिलाएं एवं मध्य आयु के युवा एवं सीनियर सिटीजन सम्मिलित रहे। इस अवसर पर समाज की विशिष्ट जाने-माने हस्तियों में वरिष्ठ समाजसेवी जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयु...

जिफ के लिये 5 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी, दर्शकों को हंसाने, गुदगुदाने, रुलाने, से लेकर सन्देश देने जागरूक करने और सिनेमा के प्रति उनका आकर्षण बढ़ाने वाली हैं फ़िल्में - हनु रोज

चित्र
जयपुर। विश्व के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टीवल - जिफ  के आयोजकों ने नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची शुक्रवार को जारी कर दी है. 16वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल - जिफ 2024 के लिए पहली सूची में दुनिया भर से 29 देशों की 157 फिल्मों को स्थान मिला था. वहीं शुक्रवार को जारी दूसरी सूची में 14  देशों की 62 फिल्मों का चयन हुआ है. जिफ में भारत से 35 और 14  देशों से 27  फिल्मों का चयन हुआ है. 01 जनवरी 2024 को नामांकित फिल्मों की तीसरी सूची जारी की जाएगी. इस बार फेस्टीवल 9 से 13 फरवरी 2024 को होने जा रहा है. फेस्टीवल में फिल्म स्क्रीनिंग के साथ साथ, इंटरनेशनल को -प्रोडक्शन  मीट, वर्कशॉप, सेमिनार्स और सेलिब्रेटी मीट्स का आयोजन भी होगा. जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस सूची में कमाल की फ़िल्में का चयन हुआ है. जो दर्शकों को हंसाने, गुदगुदाने, रुलाने, से लेकर सन्देश देने जागरूक करने और सिनेमा के प्रति उनका आकर्षण बढ़ाएगी. जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 5 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 18 फीचर फिक्श...

Bhajan Lal Sharma Oath Ceremony: भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, दीया और बैरवा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

चित्र
Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma Oath Taking Ceremony: भाजपा के दिग्गज नेता भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। बीजेपी में एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले भजनलाल शर्मा अपने 55वें जन्मदिन पर राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री बन गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल पर लाखों लोगों के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भजनलाल शर्मा के साथ उनके दो उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। 

राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (रिफ) के दसवें संस्करण की फिल्मों की दूसरी सूची जारी

चित्र
जयपुर ।  रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया (नार्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 10वां संस्करण 27 से 31 जनवरी 2024 को द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर , राजस्थान में आयोजित किया जाएगा। 10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 की   दूसरी सूची आज जारी की गई, जहां 15 ओर फिल्मों को आधिकारिक तौर पर रिफ पैनोरमा में चुना गया है, जिसमें 5  फिल्मों को फीचर फिल्म श्रेणी में चुना गया है और  गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में 10  फिल्मों का चयन किया गया है । अतः अभी तक कुल 40 फिल्मो का आधिकारिक तौर पर रिफ पेनोरमा ( फीचर एवं नॉन- फीचर) की कॉम्पिटिशन श्रेणी मे चुना गया है । फ़ीचर फ़िल्म श्रेणी में तेगुलु  फ़ीचर फ़िल्म शामिल, संतोष काटा द्वारा निर्देशित  "प्रेमा विमानम", राजस्थानी  फीचर फिल्म अनिल भूप  द्वारा निर्देशित "सुभागी", मल्लिकार्जुन  द्वारा निर्देशित तेलगु  फीचर फिल्म "मधुरापुडी  ग्रामम आने नेनु (आ स्टोरी ऑफ़ आ  विलेज बाय विलेज)", हिंदी  फीचर फिल्म परवीन हिंग...

नवनिर्वाचित विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य जी से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मिले

जयपुर। हवामहल विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य जी ने क्षेत्र में चल रही अवैध मीट की दुकानों व बगैर लाइसेंस के मीट की दुकानो द्वारा व्यापार कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मिले इस पश्चात मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय सयोजिका बहन रेशमा हुसैन जी प्रदेश संयोजक हनीफ खान पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी व मीडिया प्रदेश प्रमुख समीर मलिक पूर्व जयपुर जिला मोर्चा उपाध्यक्ष यूनुस टांक, आबिद हुसैन, डॉक्टर वसीम खान, मजीद शाह उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक श्री बालमुकुंद आचार्य जी ने भरोसा दिलाकर कहा कि नगर निगम के नियमों के अनुरूप आप अपना व्यापार करें मुस्लिम समुदाय के साथ हमेशा खड़ा हूँ आग्रह करता हूँ मुस्लिम भाईयों से अपनी इस ऐतिहासिक विरासत को स्वच्छ अतिक्रमण मुक्त रखे, मैं आप सभी का जनप्रतिधि हुँ हवामहल मेरा क्षेत्र है इसे स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का हर सम्भव प्रयास रखूंगा जिससे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को फुटपाथ का लाभ मिल सके। 

फैशन शो फार स्पेशल एबल पर्सन सीजन 3 के पोस्टर का विमोचन मुख्य संरक्षक श्री बालमुकुंद आचार्य जी हवामहल विधायक द्वारा

चित्र
जयपुर। फैशन शो फार स्पेशल एबल पर्सन सीजन 3 के पोस्टर का विमोचन मुख्य संरक्षक आदरणीय श्री बालमुकुंद आचार्य जी हवामहल विधायक द्वारा हाथोज धाम हुआ आयोजक रितु उमेश अग्रवाल ने बताया स्पेशल एबल लोगों का फैशन शो 24 दिसंबर 2023 को रॉयल पैलेस गार्डन रामपुरा रोड मानसरोवर सांगानेर में होने जा रहा है संरक्षक मीनाक्षी गुप्ता ने बताया 250 से ऊपर स्पेशल एबल पर्सन पूरे देश से प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं पोस्टर विमोचन में उमेश गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, रजनी दिनेश माथुर, एडवोकेट ओपी गुप्ता ,दिनेश माथुर, पुखराज प्रजापति, रेखा गोयल, विनोद जैन, घनश्याम मुलानी, सांवरमल जांगिड़, महावीर कुमार सोनी, टीना सरिया, कृतिका गुप्ता, कमल शर्मा ,राहुल गोयल, मनीष गोयल ,विजय हरलानी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

राज्यों में हुए चुनाव परिणामों को लेकर ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी की भविष्यवाणी एक बार फिर सफल हुई

चित्र
जयपुर। राज्यों में चुनावी परिणामों को लेकर चार राज्यो में परिणामों को लेकर तरह तरह के कयासों के बीच परिणाम आने से पूर्व जयपुर निवासी सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर के रूप में ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य महावीर कुमार सोनी की राजनैतिक भविष्यवाणी एक बार फिर सफल सिद्ध हुई है। चुनाव परिणाम आने से पूर्व ही दिनांक 1 दिसंबर 2023 को उन्होंने स्पष्ट भविष्यवाणी की थी कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े से आगे जाकर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी। परिणाम आने से पूर्व ही ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने देश में हुए इन चुनावों के परिणामों को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी। इस प्रकार राजनीतिक भविष्यवाणी के रूप में उनकी एक और भविष्यवाणी सफल सिध्द हुई है। उल्लेखनीय है कि एस्ट्रोलॉजर एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी मुम्बई एवं फ़िल्म व फैशन जगत में सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर के रूप में एक बड़ी पहचान रखते हैं, उन्हें मुंबई में ज्योतिष के क्षेत्र में दादा साहब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड एवं देश में बहुत से राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सम्बन्धी सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। आपको बता दें की उनकी यह भविष्यवाणी भारत न्...

राजस्थान में भाजपा की सरकार की भविष्यवाणी

जयपुर। जयपुर निवासी प्रख्यात ज्योतिषाचार्य ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि विभिन्न न्यूज़ चैनल अपने एग्जिट पोल में कोई भाजपा को और कोई कांग्रेस की सरकार बता रहे है, वहीं सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर के रूप में फेमस एस्ट्रोलॉजर महावीर सोनी अपनी ज्योतिषीय गणना से स्पष्ट बहुमत से आंकड़ा आगे जाकर राजस्थान में भाजपा की सरकार आने की बात कह रहे हैं। बता दें कि ज्योतिर्विद महावीर सोनी की पहले भी कई राजनैतिक भविष्यवाणियां सही सिद्ध हुई है।

सुदृढ़ लोकतंत्र एवं सुरक्षित भविष्य के लिए मतदाता जागरूकता अभियान द्वारा किया आव्हान

चित्र
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राईड ऑफ भारत अवार्ड, राष्ट्र गौरव फाउंडेशन एवं गठजोड़ फिल्म्स की ओर से जारी पोस्टर "सुदृढ़ लोकतंत्र एवं सुरक्षित भविष्य के लिए स्वयं मतदान अवश्य करें और मतदान हेतु अधिकाधिक मतदाताओं को प्रेरित करें" के साथ आव्हान - मुख्य सानिध्य - राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ के के स्वामी जी एवं सचिवालय सेवा के सहायक शासन सचिव श्री धन कुमार लुहाड़िया, डॉ राजेश वैद्य, सहायक शासन सचिव श्री आर एस शेखावत, श्री सिद्धार्थ जी पारीक एवं महावीर कुमार सोनी उपस्थित रहे।

संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग, राज. सरकार श्री अवदेश मीणा, (आई ए एस) के कर कमलों से मतदाता जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन

चित्र
संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग, राज. सरकार श्री अवदेश मीणा, (आई ए एस) द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राईड ऑफ भारत अवार्ड, राष्ट्र गौरव फाउंडेशन एवं गठजोड़ फिल्म्स एण्ड एंटेरटेनमेंट की ओर से जारी पोस्टर "सुदृढ़ लोकतंत्र एवं सुरक्षित भविष्य के लिए स्वयं मतदान अवश्य करें और मतदान हेतु अधिकाधिक मतदाताओं को प्रेरित करें" का पोस्टर विमोचन कर संदेश दिया।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा के कर कमलों से मतदाता जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने गुरुवार को अपने कक्ष में "सुदृढ़ लोकतंत्र एवं सुरक्षित भविष्य के लिए स्वयं मतदान अवश्य करें और मतदान हेतु अधिकाधिक मतदाताओं को प्रेरित करें" थीम पर पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने प्राइड ऑफ भारत, राष्ट्र गौरव फाउंडेशन एवं गठजोड़ फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की इस पहल की सराहना की। इस दौरान डॉ. राजेश वैद्य, श्री महावीर कुमार सोनी, श्री धन कुमार जैन एवं श्री सिद्धार्थ पारीक उपस्थित रहे।

Rashtra Gaurav Foundation राष्ट्र गौरव फाउंडेशन

चित्र
जयपुर| जयपुर निवासी महावीर कुमार सोनी अपने द्वारा कुछ वर्षों पूर्व लाए गए  "राष्ट्र गौरव अवॉर्ड" के आयोजन को करने एवं साथ ही अपने द्वारा कला, संस्कृति, साहित्य, मनोरंजन, फेस्टिवल आदि के क्षेत्र में किए जाने वाले विभिन्न आयोजनो को  "राष्ट्र गौरव फाउंडेशन" के नाम से बनाई गई अपनी नई इकाई "राष्ट्र गौरव फाउंडेशन" के नाम से करेंगे|  यह फाउंडेशन उनकी और उनकी पुत्री मिताली सोनी की रहेगी, अपनी इस नई इकाई को प्रचारित करने के लिए वे इसके देश भर में ब्रांच भी खोल सकते हैं या इसके ब्रांड एम्बेसडर व स्टार प्रचारक बनाएंगे, जो देश में कहीं से हो सकेंगे| 

सिविल लाइंस भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के समर्थन में शास्त्रीनगर में मातृ शक्ति स्वाभिमान सभा का आयोजन

चित्र
जयपुर। सिविल लाइंस विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के समर्थन में गुरूवार को शास्त्री नगर में कांवटिया सर्किल पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। मातृ शक्ति स्वाभिमान सभा के नाम से आयोजित जनसभा के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे। मेघवाल ने कहा कि आजादी के बाद राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार कांग्रेस के इस शासनकाल में हुए हैं, उतने कभी नहीं हुए। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद भवन तैयार कर नारी शक्ति को 33 प्रतिशत का आरक्षण देने के लिए सर्वसम्मति से नारी शक्ति वंदन बिल पास कराकर महिला शक्ति के सम्मान के लिए एक एतिहासिक कार्य किया है। इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा सिविल लाइंस विधानसभा से भेजे गए भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाएं। जनता द्वारा गोपाल शर्मा को जिताने की शर्त पर उन्होंने मातृशक्ति स्वाभिमान सभा मे स्वरचित गीत भी सुनाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा 350 बिलियन डॉलर की इकॉनमी तैयार करेगी। इसका लाभ सभी वर्ग के व्यापारियों को मिलेगा।  भारत माता के स्वाभिमान से जुड़ा है चुनाव- गोपाल शर्मा: इस...

किसानों को राहत, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्तिकरण का संकल्प, भाजपा के लिए मैनिफेस्टो विकास का रोडमैप: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

चित्र
जयपुर।  राजस्थान में किसानों को भाजपा की सरकार बनने के बाद किसान सम्मान निधि के रूप में 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष व किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। इसके साथ ही गरीब परिवार को 450 रूपए में गैस सिलेण्डर भी दिया जाएगा। इसकी घोषणा आज भाजपा मीडिया सेंटर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 का विमोचन करते हुए की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, सांसद घनश्याम तिवाडी, सांसद रामचरण बोहरा, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया व राष्ट्र्रीय सचिव डॉ. अलका गुर्जर ने आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 का विमोचन किया। संकल्प पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गेहूं की फसल को एमएसपी के ऊपर बोनस प्रदान करके 2700 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने की घोषणा की है। इसके साथ ही भाजपा ने राजस्थान में कोई परिवार बेघर ना...

मोदी जी के संकल्प से भारत बनेगा विश्व में सबसे मजबूत और विकसित राष्ट्र, कांग्रेस ने राजस्थान को पीछे धकेला - कर्नल राज्यवर्धन

चित्र
झोटवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने आज तिबरिया, भैंसावा, सांगा का बास, बेणिया का बास, डूंगरी, जोरपुरा, बासड़ी कलां, मोहनपुरा, हिंगोनिया, सुंदरियावास, खिजुरिया, डूंगरीकलां, लक्ष्मीपुरा, सुंदरनगर, कुडियों का बास, केला का बास, करणसर, खीरवा, गुढा मानसिंह, गुमानपुरा, छोटामठ और विजय गोविंदपुरा में जन संपर्क कर अपनी आने वाली पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान अनेक स्थानों पर स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकताओं ने माला-साफा पहनाकर और पुष्प वर्षा कर कर्नल राज्यवर्धन का जोरदार स्वागत किया। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा जनता 2014 में देश की जनता द्वारा चुनी गई भाजपा की ईमानदार मबजूत मोदी सरकार ने मात्र नो सालों में देश ही में विकास के नए आयाम स्थापित कर देश को मजबूती दी और विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। मोदी जी के काम से हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है कि अगले 25 सालों में देश को सबसे मजबूत और विकसित राष्ट्र बनाना है। देश हित में लिए गये मोदी जी के संकल्प को पूरा करने में हमें अ...

राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (रिफ) के दसवें संस्करण की पहली सूची जारी, ऑस्कर 2024 के लिए भारत की अधिकारीक प्रविष्टि "2018: एवरीवन इस ए हीरो" भी की जाएगी प्रदर्शित

चित्र
नेशनल। रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया (नार्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 10वां संस्करण 27 से 31 जनवरी 2024 तक द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक एवं फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेन्द्र हर्ष ने बताया की 10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 की पहली सूची आज जारी की गई, जहां कुल 25 फिल्मों को आधिकारिक तौर पर रिफ पैनोरमा में चुना गया है, जिसमें 8 फिल्मों को फीचर फिल्म श्रेणी में चुना गया है और  नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में 17 फिल्मों का चयन किया गया है। फ़ीचर फ़िल्म श्रेणी में बडिगर देवेन्द्र द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फ़िल्म "आईएन", सिद्दू पूर्णचंद्र द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़ीचर फ़िल्म "थारिणी", शिलादित्य बोरा द्वारा निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म "अब तो सब भगवान भरोसे",  दिनेश राजपुरोहित द्वारा निर्देशित राजस्थानी फीचर फिल्म "वीरा",  जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित मलयालम फीचर फिल्म "2018: एवरीवन इज़ ए हीर...

जिफ के लिये 9 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी, 5 से 9 जनवरी 2024 को होने जा रहा है जिफ का आगाज

चित्र
जयपुर। विश्व फिल्म समुदाय का चहेता बन चुका जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टीवल - जिफ  के आयोजकों ने नामांकित फिल्मों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी है।  16वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल - जिफ 2024 के लिए दुनिया भर से 56 देशों से लगभग 1507 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए. जिफ आयोजन समिति ने इनमें से जिफ के लिये 9 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 29 देशों की 157 फिल्मों को स्थान मिला है. 12 देशों से 19 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है।  जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस सूची में वर्ल्ड प्रीमियर, बॉक्स ऑफिस पर सफल, भव्य और बिग बजट और बड़े सितारों से सजी फीचर फिल्मों का चयन बड़ी संख्या में हुआ है।  जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 36 फीचर फिक्शन फिल्म | 9 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 1 एनिमेशन फीचर फिल्म | 85 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 6 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म | 10 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म | 7 मोबाइल फिल्म | 2 वेब सीरीज़ | 1 सॉन्ग और इनमें 22 स्टूडेंट्स फिल्...

ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के पांचवे सीजन 2023 का आगाज़

चित्र
आगरा। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं आई. टी. एच. एम. संस्थान, डॉ.बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त बैनर तले 'जीटिफ-2023' फ़िल्म फ़ेस्टिवल के पांचवे  वर्ष का  आयोजन इस वर्ष भी होने जा रहा है। 'ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' जो कि पिछले चारों वर्ष काफ़ी चर्चाओं में रहा था, और शहर को देश-विदेश की फिल्मों का लाइव प्रोजेक्शन दिखाया था, इस साल फिर से होने जा रहा है, ताजनगरी में अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का मेला लगने वाला है। यह 3 से 5  नवंबर 2023 तक चलेगा। फेस्टिवल के तहत शहर के लोगों को करीब 10 देशों की फिल्में को देखने का मौका मिलेगा। समारोह के तहत भारतीय समेत दस विदेशी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।  फेस्टिवल के निर्देशक और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निदेशक सूरज तिवारी के मुताबिक अभी तक 10 देशों की फिल्मों का पंजीकरण हो चुका है, ये प्रक्रिया अब बंद भी हो चुकी है,सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है। फीचर फिल्मों के अलावा शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दिखाए जाएंगे। ज्यूरी से तय होने के बाद फेस्टिवल में तीन...

उम्मेद सिंह होगे 37 वे राष्ट्रीय खेल मे कोच

चित्र
झुंझुनू।  सेमावर्ती गांव लाम्बा के उम्मेद सिंह शेखावत का गोवा में अयोजित 37 वा नेशनल गेम्स में राजस्थान लगोरी खेल में पुरुष टीम का असिस्टेंस कोच के रूप में चयन हुआ है उम्मेद सिंह पहले भी राजस्थान टीम के कोच रह चुके हैं। वो फिल्हाल भारतीय सेना में कार्येरत। लगोरी खेल एक प्राचीन खेल है , इसे इस बार ही नेशनल गेम्स जोड़ा गया है ये सुचना राजस्थान लागोरी एसोसिएशन के सचिव सुनील जी व  ब्रजराज सिंह जी ने दी। इस मोके पर भरत सिंह ठेकेदार, उत्तम सिंह, मैनपाल सिंह, मुकेश सिंह, यशवर्धन सिंह, संदीप धतरवाल, डॉ. परभूद हयाल, पंकज बिजारणिया रजत नुनिया, अनिल बागोरिया, राकेश सैनी, सुनील सिंह, आदि ने उम्मेद सिंह को  माला पहनकार और मिठाई खिलाकर शुभकामनाये दी और उज्वल भविष्य की कामना की। 

विमुक्ति संस्था ने नए स्कूल परिसर निर्माण की नींव रखी

चित्र
जगन्नाथपुरा, ग्राम खेड़ा,  शिक्षा के माध्यम से वंचित लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध एक समर्पित गैर-लाभकारी संगठन, विमुक्ति संस्था ने ग्राम खेड़ा, जगन्नाथपुरा में अपने नए स्कूल परिसर के भूमि पूजन समारोह के साथ एक ऐतिहासिक क्षण जिया।  इस कार्यक्रम में विमुक्ति संस्था बोर्ड के सम्मानित सदस्यों, समर्थकों, कर्मचारियों और विमुक्ति संस्था के छात्रों ने भाग लिया। विमुक्ति संस्था के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभा को जोशीले ढंग से संबोधित किया और संगठन के लिए वर्षों से आ रही चुनौतियों  पर प्रकाश डाला। उन्होंने कच्ची बस्ती की  लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए विमुक्ति संस्था की अटूट प्रतिबद्धता और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में उसके अथक प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि छात्राओं के  लिए जगह और बेहतर सुविधाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नए स्कूल परिसर परियोजना को दो चरणों में क्रियान्वित किया जाएगा। डिजाइन और निर्माण के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए, विमुक्ति संस्था ने एडीपी आर्किटेक्ट्स की वास्तुशिल्प विशेषज्ञता को शामिल किया है। ए...

श्रुति मंडल द्वारा माला माथुर स्मृति दिवस का हुआ आयोजन

चित्र
जयपुर। माला माथुर स्मृति दिवस समारोह में जयपुर-अतरौली घराने की प्रखर गायिका श्रुति साडोलिकर की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया । महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न रागों की प्रस्तुति हुई । श्रीमती प्रकाश सुराणा , चंद्रा सुराणा, प्राचीर सुराणा व सुधीर माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की | गायिका श्रुति साडोलिकर ने प्रारम्भिक शिक्षा अपने पिता एवं गुरु स्व. पं. वामनराव साडोलिकर (जयपुर घराने के प्रणेता स्व. उ. अल्लादिया खाँ के शिष्य) से प्राप्त की। आपको उ. अल्लादिया खाँ के शिष्य उ.गुल्लूभाई जसदनवाला द्वारा वर्षों से संजो कर रखी गई प्राचीन एवं दुर्लभ बंदिशें सीखने का अवसर मिला है। स्वरों की शुद्धता, व्यवस्थित तानें, दमदार आवाज के साथ माधुर्यपूर्ण रागदारी आपके गायन की प्रमुख विशेषता है। श्रुति जी ने देश-विदेश के अनेक विश्वविद्यालयों में भारतीय शास्त्रीय संगीत पर व्याख्यान दिये हैं। केसरबाई केरकर स्कॉलरशिप, होमी भाभा फैलोशिप तथा आइ ऑफ महाराष्ट्र सम्मान जैसे अनेक पुरस्कारों से विभूषित श्रुतिजी के अनेक एलबम उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि श्रुति ...