रिफ के रेड कार्पेट पर फिल्मी सितारों का जलवा, दर्शकों से रूबरू हुए अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा और अभिनेत्री इति आचार्य
जयपुर। रिफ क्लब की ओर से आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म के दसवें संस्करण के आखिरी दिन 'रेड कार्पेट' सितारों से जगमग हो उठा। 31 जनवरी की शाम 'रिफ 2024' की शानदार अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले पर्दे पर फिल्म स्क्रीनिंग और टॉक शो का आयोजन भी किया गया। टॉक शो : आज के दौर में भारतीय सिनेमा में दो वर्ग हो गए है...जिसमें एक वर्ग ऐसा जो 500 करोड़ कमा रहा है तो वही एक वर्ग को रोज का मेहनताना भी नहीं मिल रहा है। हमें समाज के इस छोटे वर्ग को प्रोत्साहित करना चाहिए। ये बात राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण में हिंदी सिनेमा के अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने कही है। 31 जनवरी को जेम सिनेमा में "सिनेमा और साहित्य एक असीम रिश्ता" की थीम पर आयोजित हुए टॉक शो में एक्टर ने भारत को कहानियों का देश बताया। अभिनेता मिश्रा ने कहा हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाना चाहिए। यही देशभक्ति है। हमें अपनी संस्कृति को समझने के लिए साहित्य पढ़ना चाहिए। एक्टर ने कहा कि पहले फिल्मों में समाज की वास्तविक कहानियों को दर्शाया जाता था, लेकिन आज के दौर...