संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आदित्य बिरला ग्रुप ने वैशाली में खोला शानदार ज्वैलरी ब्रांड इंद्रिया का शोरुम

चित्र
आशा पटेल, जयपुर। आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष, श्री कुमार मंगलम बिरला ने शनिवार को  समूह के ज्वैलरी रिटेल का शानदार  शोरुम का  शुभारंभ किया। जी हाँ  इस  के साथ ही  समूह ने भारत में 6.7 लाख करोड़ रुपये के तेजी से बढ़ते आभूषण बाजार में कदम रख दिया  है। इस प्रकार समूह अपने दमदार ब्रांड इक्विटी और बाज़ार की गहरी समझ का लाभ उठाते हुए अपने कंज्यूमर पोर्टफोलियो को मजबूत बना रहा है। अगले 5 सालों में भारत के तीन सबसे बड़े ज्वैलरी रिटेलर्स के बीच अपना स्थान बनाने के लक्ष्य के साथ, समूह ने इंद्रिया ब्रांड के तहत ज्वैलरी व्यवसाय की शुरुआत की है। 5,000 करोड़ रु के अभूतपूर्व निवेश के साथ इस महत्वाकांक्षी उद्यम को  जो भारत में रिटेल ज्वैलरी कारोबार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए आदित्य बिरला समूह के अटल इरादे को दर्शाता है। आज आदित्य बिरला ग्रुप ने एक साथ चार स्टोर्स का शुभारंभ किया, जिनमें से दो दिल्ली में, एक इंदौर में तथा एक जयपुर में है। ब्रांड का नाम इंद्रिया  पाँच इन्द्रियों की क्षमता और शक्ति को दर्शाता है। ये इन्द्रियाँ ही हमें हर चीज़ का एहसास कराती हैं, हमारे वजूद को परिभाष

ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन द्वारा एक वृक्ष माँ के नाम को साकार करते हुए आयोजित हुआ पौधारोपण

चित्र
जयपुर। ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन द्वारा एक वृक्ष माँ के नाम को साकार करते हुए रविवार 21 जुलाई 2024 गुरु पूर्णिमा को सेंट्रल पार्क सी - स्कीम, जयपुर में विशाल पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन के  अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर ने बताया कि इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर चेयरमैन जितेन्द्र श्रीमाली  व सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर और प्रोड्यूसर महावीर कुमार सोनी , समाजसेविका मनीषा जैन , फिल्मकार मिताली सोनी, नरेन्द्र बैद , राजेश नागपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कर सभी ने इनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

देशभक्ति सॉन्ग "गर्व मेरा भारत" को लेकर हुई प्रस्तुति

चित्र
जयपुर। देश की गौरवमयी सभी खास बातों को समेटे हुए पिछले वर्ष "गर्व मेरा भारत" सॉन्ग बना था। यह सांग पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर लांच किया गया था। इस सॉन्ग के लिरिक्स जयपुर निवासी महावीर कुमार सोनी एवं मिताली सोनी ने लिखे है, मिताली सोनी इस सांग की निर्देशक भी है। इस सॉन्ग को लेकर गत रविवार एक सुंदर प्रस्तुति की गई, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद वार्ड नम्बर 150 एवं चेयरमैन, भवन अनुज्ञा एवं संक्रम समिति, नगर निगम ग्रेटर, जयपुर श्री जितेंद्र श्रीमाली एडवोकेट रहे। सेंट्रल पार्क में हुए इस कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद जैन भंवर थे। उन्होंने बताया कि इस सॉन्ग के प्रोड्यूसर, फ़िल्मकार एवं सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी ने उन्हें पूर्व की बातचीत में बताया था कि इस सॉन्ग पर गत वर्ष बहुत से लोगों व छात्रों ने रील व विडियोज बनाई थी, सॉन्ग के लिरिक्स लिखते समय उनकी जो भावना थी, वह उन्हें पूरी होते हुए दिख रही है, उन्होंने इस एक ही सॉन्ग में देश की सभी गौरवमयी बातें शामिल करने की कोशिश की है, अब वे इस सॉन्ग को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर वीक कोई न कोई कार्यक्रम

कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
जयपुर। निर्माण नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में वॉर्ड 131 का कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित हुआ। भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी ने सभी कार्यकर्ताओं को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नव निर्वाचित सांसद मंजू शर्मा, विधायक काली चरण सराफ, पार्षद गोविंद छीपा के अलावा घनश्याम भार्गव, राम कृपाल पारीक, सुनील बड़जात्या, गंगा राम सैनी, नीरजा सक्सेना,सन्नी कपूर, विपिन जैन आदि अनेक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। छीपा ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की पूंजी होती है। इसलिए सम्मान का प्रथम अधिकारी कार्यकर्ता ही है। एक घंटा विलम्ब से शुरू हुए कार्यक्रम में एंकर विवेकानंद ने अपनी कविताओं और गीतों से कार्यकर्ताओं को बांधे रखा। अंत में गोविद छीपा ने मेहमानों और सहयोग कर्ताओं को गमला भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

राजस्थान थांग ता संघ की कार्यकारिणी का घठन

चित्र
राजस्थान थांग ता संघ की कार्यकारिणी गठित की गई इस कार्यकारी में अध्यक्ष पद हेतु श्रीमान  डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत सचिव कोमल कंवर  व कोषाध्यक्ष राकेश सैनी मनोनीत किए गए।  नियुक्ति पत्र भारतीय थांग ता महासंघ के सचिव विनोद शर्मा जी ने दिया । राजस्थान थांग ता संघ के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह मुख्यत मणिपुर क्षेत्र का खेल है जो की प्राचीन काल से खेला जा रहा है राजाओं द्वारा अपने सिपाहियों को अनिवार्य रूप से यह कला सिखाई जाती थी समय के साथ-साथ यह बढ़ती गई और प्रत्येक व्यक्ति तक इसकी पहुंच हो गई जब अंग्रेजों ने भारत पर आक्रमण किया तो यह कला उन पर अत्यधिक हावी रही परंतु कुछ समय बाद अंग्रेजों ने थांग ता  पर बैन लगा दिया था थांग ता एक पारंपरिक मार्शल आर्ट खेल है समय के साथ-साथ इस कला को लोगों ने कला के रूप में शामिल कर लिया और अंग्रेजों की नाक के तले यह खेल खेले जाने लगा वर्तमान में यह खेल भारत में मुख्यतः स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ,मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर एंड स्पोर्ट्स , वर्ल्ड  थांग ता  फेडरेशन, एशिया थांग ता  फेडरेशन , साउथ एशिया थांग ता फेडरेशन , स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ

लायन्स क्लब जयपुर हवामहल के सदस्यों ने राजभवन में किया संविधान पार्क का दौरा

चित्र
लायंस क्लब जयपुर हवामहल के सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व में राजभवन स्थित देश के पहले संविधान पार्क का दौरा किया। और महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र को पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया और जयपुर को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। क्लब के सचिव श्री प्रकाश रावत और नमित माथुर ने बताया कि सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने संविधान की डॉक्यूमेंट्री देखी। उसके बाद संविधान पार्क के भ्रमण के दौरान भारत के संविधान को मूर्तरूप में लाने की पूरी प्रक्रिया को समझा। कार्यक्रम संयोजक कैलाश खंडेलवाल के बताया कि इस कार्यक्रम में  सुरेश कालानी , डॉ.ए के भार्गव ,दिनेश गुप्ता , सुधीर तांबी ,कैलाश गुप्ता , अभिनव महरवाल, एस एन गुप्ता , अनूदीप ठुकराल, आर एन खंडेलवाल , सुरेंद्र विजयवर्गीय और सभी सदस्यों ने बड़ी उत्सुकता के साथ संविधान से जुड़ी जानकारियों का अध्ययन किया राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में सभी से संविधान के अनुसार अपने अधिकारों को जानने और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आदि के जीवन से प्रेरणा लेकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर जोर दिया।इस पूरे भ्रमण के दौरान

प्रकृति हमारी माँ है, पीएम मोदी की एक पेड़ माँ के नाम मुहीम से जुड़ रही है प्रदेश की जनता :- श्रवण सिंह बगड़ी

चित्र
जयपुर। मान द वैल्यू फाउंडेशन और रांका ग्रुप के  संयुक्त तत्वाधान में  इस वर्ष बीस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाअभियान “एक पेड़ माँ के नाम” मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल के पास स्थित बरड़िया कॉलोनी में पौधारोपण किया। पौधारोपण के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि  मान द वैल्यू फाउंडेशन और रांका ग्रुप की ओर से पौधारोपण का कार्य प्रकृति संरक्षण का संदेश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस मुहिम के तहत प्रदेशभर में विभिन्न संस्थाएँ और आमजन पौधारोपण में बढ़ चढकर भाग ले रहे हैं।मान द वैल्यू फाउंडेशन की फाउंडर डॉ. मनीषा सिंह ने कहा कि प्रकृति हमारी माँ हैं, और इसे बचाने के लिए इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए। पर्यावरण को लेकर हमें सजग और जागरूक रहना होगा पर्यावरण और प्रकृति से जुड़ाव हमारी जिम्मेदारी है। एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाएँ।रांका ग्रुप के निदेशक अशोक रांका, अनिल रांका, अरुण रांका ने बताया कि हमारा उद्देश्य  प्रदेश में लगभग 20 हज़ार पेड़-पौध

सांसद ने किया योग गुरुओ का सम्मान - योगाचार्य मेघ सिंह, ढाकाराम, एवं योगी मनीष विजयवर्गीय सहित 31 योग गुरु सम्मानित

चित्र
राजस्थान गौ सेवा संघ, दुर्गापुरा परिसर में शिव शक्ति योग ग्रुप द्वारा आयोजित योग गुरु सम्मान 2024 में मुख्य अतिथि सांसद मंजू शर्मा व विशिष्ट अतिथि राधेश्याम उपाध्याय ने जयपुर के जाने-माने योग गुरुओं एवं योगाचार्यों यथा शिव शक्ति योग ग्रुप के योगाचार्य रूपनारायण जदिया, राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा गौशाला के डॉक्टर भानु प्रकाश शर्मा, योगा पीस के योगाचार्य ढाकाराम सपोटरा, क्रिड़ा भारती के प्रदेश संयोजक योगाचार्य मेघ सिंह चौहान एवं जयपुर प्रांत योग  प्रमुख सत्यपाल सिंह, योग साधना आश्रम से योगिनी पुष्प लता गर्ग एवं सरोज शर्मा, जयपुर योग महोत्सव 2024 के संयोजक योगाचार्य योगी मनीष विजयवर्गीय (संस्थापक, सर्वमंगलाए सनातन धर्म फाउंडेशन), कायाकल्प स्वास्थ्य संस्था से योगिनी संतोष शर्मा, राजस्थान विश्वविद्यालय से अनिता डंगवाल, प्राकृतिक चिकित्सालय के योगाचार्य दिलीप सारण, शिव शक्ति योगा ग्रुप से रेनू और प्रीति गुप्ता तथा योगाचार्य राकेश मीणा आदि को योग गुरु 2024 प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सार्वजनिक अभिनंदन एवं सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि जयपुर के घर-घर योग

जस- 2024 का भव्‍य शुभारंभ ; जयपुर में जेम- ज्वेलरी व्यवसाय के प्रोत्साहन के लिए सरकार करेगी पूरा सहयोग - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

चित्र
सीतापुरा के नोवाटेल एग्जीबिशन सेंटर में JAS-2024 का भव्य शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। उद्घाटन  समारोह की अध्यक्षता लाडपुरा विधायक और कोटा पूर्व राजघराने की सदस्य महारानी कल्पना देवी ने की। समारोह में विशिष्ट  अतिथि के तौर पर नेशनल जेम्स ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन प्रमोद डेरेवाला ने शिरकत की। इनके साथ ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्‍यक्ष निर्मल बरडिया, वर्तमान अध्‍यक्ष आलोक सोंखिया, उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ,  महासचिव नीरज लूणावत, जस संयोजक अशोक माहेश्वरी, सह संयोजक नरेश अग्रोया, कोषाध्यक्ष गोविंद प्रकाश अग्रवाल के साथ ज्वैलर्स एसोसिएशन  और जस आयोजन समिति के सभी सदस्य उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।   मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने कर कमलों से  यहां सबसे पहले प्रदर्शनी स्थल का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य समारोह स्थल पर दीप प्रज्वलित कर जस- 2024 का औपचारिक उद्घाटन किया। जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष आलोक सोंखिया, उपाध्‍यक्ष राजू मंगोड़ीवाला, महासचिव नीरज लूणावत और शो के संयोजक अशोक माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गुलद

हवामहल विधायक महाराज श्री बाल्मुकुंदाचार्य जी और मिसेज़ इंडिया द क्राउन श्वेता मेहता मोदी ने किया स्मार्ट रोडीज़ स्मार्ट सर्विस स्टेशन का भव्य उद्घाटन

चित्र
जयपुर के जगतपुरा में 30 जून को मुख्य  अतिथि हवामहल विधायक महाराज बाल्मुकुंदाचार्य जी और सेलिब्रिटी गेस्ट मिसेज़ इंडिया द क्राउन श्वेता मेहता मोदी ने किया स्मार्ट रोडीज़, स्मार्ट सर्विस स्टेशन का भव्य उद्घाटन किया गया। यह एक मल्टीब्रांड 4 व्हीलर सर्विस स्टेशन है। उद्घाटन से एक दिन पूर्व 29 जून को स्मार्ट रोडीज़ का पोस्टर विमोचन राजस्थान के उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा जी ने किया। स्मार्ट रोडीज़ के CEO श्री हार्दिक मोदी, COO श्रीमती सेजल मिश्रा और  FO श्री गुरजीत ने इस अवसर पर बताया कि स्मार्ट रोडीज़ एक मल्टीब्रांड 2 व्हीलर और 4 व्हीलर स्मार्ट सर्विस स्टेशन कंपनी है। स्मार्ट रोडीज़ के स्मार्ट सर्विस स्टेशन नयी तकनीक की मशीनरी युक्त होते है, इसके अलावा स्मार्ट सर्विस स्टेशन का पूरा मैनेजमेंट कंपनी के सॉफ्टवेयर के द्वारा होता है और कस्टमर घर बैठ कर अपनी बाइक और कार सर्विस कैसे हो रही है यह देख सकता है (गाड़ी की एंट्री सर्विस स्टेशन पर होते ही एक लिंक कस्टमर के मोबाइल पर चला जाता है और कस्टमर उससे अपना व्हीकल सर्विस होते देख सकता हैं, कस्टमर्स के मन में जो डर होता है पार्ट्स को लेकर, सर्व

JAS-2024, THE PREMIUM B2B SHOW

चित्र
राजस्‍थान की प्रेस और मीडिया को यह अवगत कराते हुए हमें अत्यंत खुशी है कि ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से 5 से 7 जुलाई तक सीतापुरा के जेईसीसी में जस- 2024  में जयपुर के जड़ाऊ  गहनों और रंगीन रत्नों का  का भव्य संसार सजेगा।    JAS-2024 देश के सबसे बड़े B2B (BUSINESS TO  BUSINESS ) शो में से एक है। यह ग्‍लोबल ज्वैलरी ट्रेड में JAS-2024  अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का शीर्ष प्लेटफॉर्म है, जहां जयपुर के ज्वैलर्स और रत्न व्यवसायी अपनी ज्वैलरी के साथ प्रेसियस और सेमी प्रेसियस कलर स्टोन का प्रदर्शन करने वाले हैं। 2007 में ज्वैलरी शो- जस का सफर अनवरत रूप से आगे बढ़ रहा है। हमारे एग्जीबिटर्स और दुनियाभर से आने वाले ट्रेड बायर्स की डिमांड पर इसे   2021 से बीटूबी का स्वरूप दिया गया। यह प्रयोग सफल भी रहा और हमारे एग्जीबिटर्स को अपने ट्रेड बायर्स के साथ नेटवर्किंग के लिए बेहतर माहौल और ज्यादा समय मिल पाया। इसके बाद लगातार बीटूबी फॉर्मेट पर यह पांचवां शो है।   JAS-2024 Inauguration Ceremony JAS-2024 का उद्घाटन 5 जुलाई को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इसमें उपमुख्यमंत्री श्रीमती  दिया क

योग समागम में राजयोग, भक्तियोग, हठयोग एवं ज्ञानयोग की गंगा बही

चित्र
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान वैशाली नगर द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं जयपुर नगर निगम ग्रेटर के सहयोग से आयोजित योग समागम में मुख्य अतिथि गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि योग साधक में समता और समत्व का भाव पैदा करता है। योग की जो भी विधाएं प्रचलित है उसके मूल में यही बात रहनी चाहिए की शरीर को स्वस्थ रखते हुए हम भगवान की कृपा के अधिकारी कैसे बने ? भगवान का आश्रय ही मुक्ति का एकमात्र रास्ता है|  सभा को संबोधित करते हुए जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्य गुर्जर ने कहा कि योग का असली मकसद है आपस में सबको जोड़ना, व्यक्ति को उर्जा से, शहर से, स्वच्छता से, पर्यावरण से, बड़ों का सम्मान करने से, हमें विकसित भारत बनने में योगदान के लिए जोड़ना | उन्होंने हर व्यक्ति को भारत माँ के नाम एक वृक्ष लगाने का आह्वान किया | मेघसिंह चौहान, संयोजक, राजस्थान प्रदेश क्रीड़ा भारती ने अभ्यास एवं वैराग्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की किसी विपरीत परिस्थिति में ना विचलित होना है तथा ना ही ख़ुशी के पल में ज्यादा खुश होना है, प्रभु चिंतन करते हुए आनंद में रहने से योग सफल हो सकता है | ⁠योगाचार्