आदित्य बिरला ग्रुप ने वैशाली में खोला शानदार ज्वैलरी ब्रांड इंद्रिया का शोरुम
आशा पटेल, जयपुर। आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष, श्री कुमार मंगलम बिरला ने शनिवार को समूह के ज्वैलरी रिटेल का शानदार शोरुम का शुभारंभ किया। जी हाँ इस के साथ ही समूह ने भारत में 6.7 लाख करोड़ रुपये के तेजी से बढ़ते आभूषण बाजार में कदम रख दिया है। इस प्रकार समूह अपने दमदार ब्रांड इक्विटी और बाज़ार की गहरी समझ का लाभ उठाते हुए अपने कंज्यूमर पोर्टफोलियो को मजबूत बना रहा है। अगले 5 सालों में भारत के तीन सबसे बड़े ज्वैलरी रिटेलर्स के बीच अपना स्थान बनाने के लक्ष्य के साथ, समूह ने इंद्रिया ब्रांड के तहत ज्वैलरी व्यवसाय की शुरुआत की है। 5,000 करोड़ रु के अभूतपूर्व निवेश के साथ इस महत्वाकांक्षी उद्यम को जो भारत में रिटेल ज्वैलरी कारोबार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए आदित्य बिरला समूह के अटल इरादे को दर्शाता है। आज आदित्य बिरला ग्रुप ने एक साथ चार स्टोर्स का शुभारंभ किया, जिनमें से दो दिल्ली में, एक इंदौर में तथा एक जयपुर में है। ब्रांड का नाम इंद्रिया पाँच इन्द्रियों की क्षमता और शक्ति को दर्शाता है। ये इन्द्रियाँ ही हमें हर च...