संदेश

2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

JWSA ग्रुप की सफल बिजनेस मीट ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाया।

चित्र
जयपुर। ड्रीम अचीवर्स द्वारा होटल पार्क क्लासिक, ऋद्धि-सिद्धि क्रॉसिंग पर जयपुर विमेन सोशल एसोसिएशनएक ग्रुप के लिए सफल बिजनेस मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को समर्पित था और इसमें इंटरैक्टिव सत्र व नेटवर्किंग के अवसर प्रदान किए गए, जिससे महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भागचंद सोनी जी जिन्होंने सिंगल मदर को गवर्नमेंट से मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला और उन्हें पूरी सूझ बूझ के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।  इस बैठक में 10-15 महिला स्टार्टअप्स को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का मंच मिला, जिससे उन्हें पहचान और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। संस्थापक प्रीति, जो महिलाओं को मेंटरशिप देने के लिए जानी जाती हैं, ने ऑफ़लाइन वन-टू-वन सत्रों का आयोजन किया, जहाँ उन्होंने सदस्यों को व्यापार वृद्धि की रणनीतियों के बारे में मार्गदर्शन दिया। उनकी व्यक्तिगत बातचीत ने नए उद्यमियों के लिए इस कार्यक्रम को और भी उपयोगी बना दिया। इस आयोजन की सफलता में मीनाक्षी जैन, कश्वी जैन और नेहा जूंझुनवाला जैसी कोर टीम क...

जेकेके का 32वां स्थापना दिवस समारोह 8 अप्रैल से, तीन दिवसीय समारोह में होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

चित्र
जयपुर। जवाहर कला केंद्र, जयपुर 8 अप्रैल को अपना 32वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर 8 से 10 अप्रैल तक तीन दिवसीय विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान की समृद्ध लोक-संस्कृति की झलक और केन्द्र का स्वर्णिम सफर देखने को मिलेगा। सभी कला प्रेमियों के लिए में स्थापना दिवस को लेकर उत्साह है। जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती अलका मीणा ने सभी कला प्रेमियों से बड़ी संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।  डूडल वॉल, प्रदर्शनी और बाल नाट्य प्रस्तुति  8 अप्रैल प्रात: 11:30 बजे डूडल वॉल पर जवाहर कला केंद्र से जुड़ी भावनाओं व विचारों को आकार देने के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। अलंकार गैलरी में राजस्थान के पारंपरिक लोकवाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें 100 से अधिक लोक कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में अपने वाद्य यंत्रों के साथ लोक संस्कृति की छठा बिखेरेंगे। इप्शिता चक्रवर्ती सिंह के निर्देशन में  दोपहर 12 बजे व शाम 6 बजे बाल नाट्य प्रस्तुति ‘मिराज़ मेलोडीज़’ का मंचन होगा। इसी शाम मध्यवर्ती में 7 बजे संगीत प्रेमियों के लिए सुरों की महफ...

पिंकसिटी प्रेस क्लब चुनाव 2024-25: शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, नई प्रबंध कार्यकारिणी ने कार्यभार संभाला

चित्र
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी ने मंगलवार को शपथ लेकर औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। हाल ही में 30 मार्च 2025 को संपन्न हुए वार्षिक चुनाव में विजयी हुए पदाधिकारियों को आयोजित समारोह में विधिवत रूप से शपथ दिलाई गई। नव-निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, तथा कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर, और विकास आर्य को शपथ दिलाने का दायित्व वरिष्ठ पत्रकारों ने निभाया। शपथग्रहण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा, क्लब के संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा, जगदीश शर्मा, मिलापचंद डांडिया, गुलाब बत्रा, अनिल लोढ़ा, एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राधारमण शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार भी मौजूद रहे। अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी प्रेस क...

अवैध खनन रोकथाम की समीक्षा बैठक: आकस्मिक संयुक्त अभियान से होगी अब अवैध खनन पर रोकथाम - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। अब राज्य सरकार इस पर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए आकस्मिक संयुक्त अभियान चलाएगी जिससे खनन माफियाओं पर पूरी तरह लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि कार्मिकों का यह दायित्व है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण समर्पण भाव से करें तथा राज्यहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। श्री शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर अवैध खनन गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनिज संसाधनों की अपार संभावनाएं हैं तथा लाखों लोगों को खनन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है। राज्य के राजस्व में भी खनन क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि खनिज सम्पदा का समुचित दोहन हो तथा इस क्षेत्र के राजस्व में बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर काम करने के निर्देश दिए।  अवैध खनन के खिलाफ हो प्रभावी कार्रवाई मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई करे जिससे आमजन क...

आमजन को किफायती मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने की दिशा में ‘‘पीएम-बीजेपी‘‘ योजना महत्वपूर्ण कदमः- मदन राठौड़

चित्र
जयपुर। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आमजन  को किफायती मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम-बीजेपी योजना का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएम-बीजेपी) के माध्यम से देशभर में 15 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र के रूप में मेडिकल आउटलेट खोले गए है। इन आउटलेट पर उपभोक्ताओं को लगभग 50 से 80 प्रतिशत सस्ती ब्रांडेड दवा उपलब्ध करवाई जा रही है। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के सवाल के जवाब में रसायन और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सदन में यह जानकारी दी।  राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक विगत 10 वर्षाें में जन औषधि केंद्रों से अधिकतम खुदरा मूल्य के आधार पर करीबन 6975 करोड़ रूपए की दवाओं की बिक्री की गई। इसके परिणाम स्वरूप ब्रांडेड दवाओं के मूल्यों की तुलना में आमजन को लगभग 30 हजार करोड़ रूपए की अनुमानित बचत हुई।  औसतन इन जन औषधि केंद्रों पर प्रतिदिन 10 से 12 लाख लोग आते है और किफायती मूल्यों पर ...

लालसोट के विश्व प्रसिद्ध हेला ख्याल दंगल में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की शिरकत

चित्र
जयपुर/ लालसोट। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को दौसा जिले के लालसोट में विश्व प्रसिद्ध हेला ख्याल दंगल में शिरकत की।  इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे संस्कार, संस्कृति और लोक कला की झलक हैं। परंपरागत तरीके से चला आ रहा दंगल आने वाली पीढ़ियों में भी इस लोक कला-गायन का संवाहक बनेगा। हेला ख्याल दंगलों में अपनी अनूठी गायन शैली तथा लोक गायकी की विविध विधाओं के अनूठे प्रदर्शन से लालसोट का हेला ख्याल संगीत दंगल लोक गायकी का अनूठा संगम स्थल बना हुआ है। लोक गायकी में विशिष्टता के कारण वर्षो से लगातार चला आ रहा यह दंगल राष्ट्रीय स्तर पर लालसोट की पहचान बन चुका है।  उन्होंने कहा कि वर्षो से गणगौर के पर्व पर आयोजित इस संगीत दंगल में हेला ख्याल गायकी ने अनेक करवटे बदलते हुए विविध प्रकार की लोक विधाओं को जन्म दिया तथा सैकड़ों वर्षो से इस पड़ाव में आधुनिक सभ्यता व संस्कृति के बदलते आयामों के बावजूद अपने अस्तिव को बचाए रखकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान कायम करते हुए ख्याती भी अर्जित की हैं।  जयपुर की तरह लालसोट में भी निकलती है अकेली गणगौर की सवारी उपमुख्यमंत...

म्यूजिक मेट्स म्यूजिकल क्लब की संगीतमय शाम रही यादगार, अच्छा मंच मिलना सौभाग्य की बात: ख्वाहिश नायक

चित्र
जयपुर। वैशाली नगर स्थित किंग्स कोर्ट थिएटर में म्यूजिक मेट्स म्यूजिकल क्लब द्वारा आयोजित संगीतमय संध्या सुरों की एक यादगार महफिल साबित हुई। इस विशेष संगीतमय कार्यक्रम में शहर के करीब 40 प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।   कार्यक्रम के आयोजकों  आर. के. सोनी एवं पंकज लीला, समीर सैन और किशोर क्षत्रिय ने बताया कि यह मंच शहर के उभरते हुए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है।   इस संगीतमय संध्या के मुख्य अतिथि इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए गायकों की प्रस्तुति की जमकर तारीफ की। वहीं बिज़नेस टाइकून एन. एस. मेहता ने भी अपनी मधुर आवाज़ में गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।   कार्यक्रम की खास आकर्षण रही *मिस इंडिया ग्लैम वर्ल्ड 2025 ख्वाहिश नायक, जिन्होंने मंच पर अपनी उपस्थिति से समा बांध दिया। उन्होंने कहा, *"कलाकारों को अच्छा मंच मिलना सौभाग्य की बात होती है, और ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।"   मंच संचालन के दौरान आ...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया राजस्थान दिवस 2025 के भव्य आयोजन का ऐलान

चित्र
राजस्थान सरकार ने 30 मार्च 2025 को नव संवत् चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर 'राजस्थान दिवस' को भव्य स्तर पर सप्ताहभर मनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने और नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं, को अपने इतिहास से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस पहल का स्वागत किया और बताया कि 1949 में इसी दिन लौहपुरुष सरदार पटेल ने विभिन्न रियासतों को मिलाकर 'वृहद राजस्थान' की स्थापना की थी। सरकार ने इस भव्य आयोजन के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है और भविष्य में भी राजस्थान दिवस को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर ही मनाने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को विधानसभा में 2025-2026 के बजट और वित्त विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग से संबंधित कई नई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने 'भारत एवं राजस्थान पहचान भ्रमण कार्यक्रम' शुरू करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को देश की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्...

माधुरी दीक्षित का जादू चलेगा 16 मार्च की रात, देखें आईफा का भव्य टेलीविजन प्रीमियर सिर्फ ZEE TV पर!

चित्र
भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड शो IIFA 2025 का जश्न अब छोटे पर्दे पर देखने को मिलेगा! जयपुर की ऐतिहासिक धरा पर आयोजित इस सिल्वर जुबली संस्करण में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स, ओटीटी सेंसेशन्स और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने शिरकत की, जहां मनोरंजन, ग्लैमर और जबरदस्त परफॉर्मेंस की धूम रही। इस भव्य समारोह में माधुरी दीक्षित ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, और अब दर्शक इस ऐतिहासिक पल को घर बैठे देख सकते हैं। IIFA के मंच से माधुरी दीक्षित ने कहा, "IIFA मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, जहां मुझे दुनियाभर के फैन्स से जुड़ने और भारतीय सिनेमा की कला को ग्लोबल मंच पर सेलेब्रेट करने का मौका मिला। इस बार जयपुर में परफॉर्म करना मेरे लिए बेहद खास रहा, क्योंकि यह शहर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। IIFA की सिल्वर जुबली का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।" अब दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि IIFA 2025 का टेलीविजन प्रीमियर 16 मार्च को रात 8 बजे ZEE TV SD और ZEE TV HD पर प्रसारित किया जाएगा। अगर आप इस ऐतिह...

जयपुर सहित प्रदेश में होली का पर्व, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने मातृशक्ति संग खेली फूलों की होली

चित्र
जयपुर। पूरे प्रदेश में होली का उत्साह चरम पर है, और हर तरफ रंगों की बहार देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर 'फूलों संग होली' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से आई सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और पारंपरिक उल्लास के साथ होली का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान, श्रीकृष्ण-राधा की मनमोहक झांकी और नृत्य प्रस्तुतियां हुईं, जिससे वातावरण भक्तिमय और आनंदमय हो गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वयं सभी महिलाओं के साथ फूलों की होली खेली और सभी पर पुष्पवर्षा कर उत्सव को और भी यादगार बना दिया। इस खास मौके पर महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री पर भी फूल बरसाकर अपनी खुशी का इजहार किया। होली के इस पावन अवसर पर दिया कुमारी ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "यह पर्व सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लेकर आए। होली प्रेम, सौहार्द और उल्लास का प्रतीक है, इसे मिल-जुलकर मनाना ही इसकी खूबसूरती है।" महिलाएं पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर इस खास अवसर पर आईं और उपमुख्यमंत्री के साथ होली खेल...

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- फेज 4, प्रदेश के 1630 गांव-ढाणियों को पक्की सड़कों से जोड़ा जायेगा- उप मुख्यमंत्री, दिया कुमारी

चित्र
जयपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण के तहत प्रदेश की लगभग 1630 बसावटों को पक्की सड़कों से जोड़ा जायेगा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि अनुमानित 3 हजार 500 करोड़ की लागत से लगभग 5 हजार किमी पक्की सड़कों का निर्माण करवाकर दूरदराज के गांवों, ढ़ाणियों/बसावटों को सर्वकालिक सड़कों से जोड़ा जायेगा। उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत स्थापित राजस्थान ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी बसावटों को सर्वकालिक पक्की सड़कों से जोडना हमारी पहली प्राथमिकता है। इससे न केवल परिवहन सुगम एवं तीव्र होगा बल्कि आर्थिक विकास के भी नये द्वार खुलेगें। सर्वे में प्रथम रहे है, क्रियान्वयन में भी शीर्ष पर रहे उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार पीएमजीएसवाई चतुर्थ चरण में सड़कों के सर्वे में प्रदेश देश में शीर्ष पर रहा है उसी गति से सड़क निर्माण में भी काम करवाये ओर प्रदेश को देश में शीर्ष स्थान पर लाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से यथाशीघ्र स्वीकृतिया प्...

विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने किया सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ, सुगम होगा यातायात

चित्र
जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 55 लाख रूपए की लागत से बनने वाली दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इन सड़कों के निर्माण से यातायात सुगम होगा एवं आमजन को राहत मिलेगी। श्री देवनानी ने कहा कि इस क्षेत्र मेें विकास की गति निरन्तर बनी रहेगी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को बजट घोषणा के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार की जाने वाली दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इसके तहत वार्ड संख्या 2 में रामदेव मन्दिर से मंगलम अपार्टमेन्ट तक 33.50 लाख रूपए की लागत से एवं कोटड़ा मुख्यमार्ग से पसन्द नगर चौराया होते हुए 21.50 रूपए की लागत से सड़क का कार्य करवाया जाएगा। श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर में विकास कार्यो की यह गति निरन्तर बनी रहेगी। विकास कार्यो में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य सरकार के दो बजट में अजमेर को सैकड़ाें करोड़ रूपए की सौगात मिली है। अजमेर में आईटी पार्क, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, स्पोट्र्स कॉलेज, स्पोट्स अकेडमी, रिंग रोड़ की डीपीआर...

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के प्री-होली शूट में रंगों की चमक के साथ दिखा मॉडल्स का ग्लैमरस अंदाज़

चित्र
जयपुर। होली का त्योहार रंगों, उमंग और खुशियों का प्रतीक है, और इसी उत्साह को नारी शक्ति के सम्मान के साथ जोड़ते हुए नेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम द्वारा एक विशेष प्री-होली शूट का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन वैशाली नगर स्थित फोमो किचन एंड लॉन्ज में संपन्न हुआ, जहां रंगों की छटा और आत्मविश्वास की चमक देखने को मिली। इस दौरान इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ने स्टाइलिश पोज देकर होली खेलते हुए सेलिब्रेशन किया। इस अवसर पर इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सौंदर्य, गरिमा और शक्ति को सम्मानित करना है। साथ ही, यह संदेश देना है कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान और सशक्तिकरण का भी पर्व है। इस खास प्री-होली शूट में मॉडल्स ने भारतीय संस्कृति के प्रतीक रंगों को अपनाया और एकता व अखंडता का संदेश दिया। होली के इस उल्लासमय माहौल में नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में महिलाओं की भूमिका को और सशक्त रूप से सामने लाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर इंडिया ग्लैम की सीईओ कीर्ति टांक, मैनेजमेंट हेड श्याम गुप्ता, मंदाकिनी साड़ीज से ...

होली के रंग में रंगा सलमान-रश्मिका का ‘बम बम भोले’, गाने ने रिलीज होते ही मचाया धमाल!

चित्र
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर इन दिनों फैंस में काफी उत्साह बना हुआ है। मेकर्स ने होली के मौके पर फिल्म का दूसरा गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज कर दिया है, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना रंगों के बीच धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। गाने की शुरुआत सलमान खान की स्वैग वाली एंट्री से होती है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के इस गाने की झलक खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की, जहां उन्होंने फैंस को बताया कि गाना रिलीज हो चुका है। इस होली सॉन्ग में सलमान खान रेड कलर की शर्ट पहनकर मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना व्हाइट अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया। गाने को रिलीज होते ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस सलमान खान की तारीफों के पुल बांधते नजर आए। किसी ने उनके लुक को शानदार बताया, तो किसी ने कहा, "बस यही चाहिए था भाईजान।" ‘बम बम भोले’ को प्रीतम ने कंपोज किया है, साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है, ...

संगम सामाजिक विकास संस्थान द्वारा जयपुर में 7वाँ महिला सम्मान समारोह आयोजित, महिला सशक्तिकरण को मिला बढ़ावा

चित्र
संगम सामाजिक विकास संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर (8 मार्च 2025) को 7वाँ महिला सम्मान समारोह का आयोजन संस्कृत विश्वविद्यालय, त्रिवेणी नगर, गोपालपुरा बाईपास ,जयपुर में किया जा गया । इस में महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ फगोत्सव,नाट्य मंचन, बोर्ड की कक्षाओ में 80 % से अधिक लाने वाले बच्चों के प्रोत्साहित करने का भी आयोजन रखा गया । संस्था द्वारा ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया जो अपने अपने क्षेत्र ,समाज ,देश के प्रति कार्य कर रही है। जैसे कि शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, समाज सेवा, व्यवसाय या नौकरी आदि। संस्था के अधिकारी हरेन्द्र सिंह फौजदार, ओमशंकर-ममता बेनीवाल ने विनीता शर्मा जी ने बताया कि इस महिला सम्मान समारोह के द्वारा महिला सशक्तिकरण व ऐसी महिलाओं को आगे बढ़ाना है जो आज भी अपने मन में संकोच रख कर आगे नहीं बढ़ पाती है।इस कार्यक्रम में बड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद रही।

India Clinches Third ICC Champions Trophy Title with Thrilling Victory Over New Zealand

चित्र
Dubai.  Team India emerged victorious in the ICC Champions Trophy 2025 final, defeating New Zealand by four wickets in a thrilling contest at the Dubai International Stadium. This historic win marks India’s third Champions Trophy title, making them the first team to achieve this feat. Chasing a competitive target of 252, captain Rohit Sharma led from the front with a commanding 76, while Shreyas Iyer (48) and KL Rahul (unbeaten 34) provided crucial support. India sealed the victory with six balls to spare, capping off an exceptional tournament run. Earlier, New Zealand posted 251/9, powered by Daryl Mitchell’s 63 and Michael Bracewell’s resilient half-century. India’s spinners Varun Chakaravarthy and Kuldeep Yadav took two wickets each, applying pressure in the middle overs, while Mohammed Shami and Ravindra Jadeja chipped in with key breakthroughs. Despite a late surge from Bracewell, New Zealand fell short of setting a higher target. This triumph continues India’s dominance in...

आईफा 2025 सिल्वर जुबली: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों का शानदार जश्न

जयपुर । भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में से एक, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) अवॉर्ड्स, ने इस वर्ष अपनी 25वीं वर्षगांठ जयपुर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव के बीच भव्य रूप से मनाई। यह आयोजन न केवल भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया, बल्कि यह सिनेमा के जादू और मनोरंजन के प्रति दर्शकों के अटूट प्रेम को भी समर्पित था। आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में किया गया। इस ऐतिहासिक वर्ष में, आईफा ने 25 साल पूरे कर लिए और इसकी सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाई गई। इस समारोह का आरंभ 8 मार्च को ओटीटी सिनेमा और वेब सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित करके हुआ, जबकि 9 मार्च को सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए। किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने 10 अवॉर्ड्स जीतकर बाज़ी मारी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (महिला) और सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका (पुरुष) जैसे प्रमुख पुरस्कार शामिल रहे। भव्य नाइट - नेक्सा आईफा अवॉर्ड्स 2025 9 मार्च 2025 को ...

IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025: 'पंचायत 3' बनी बेस्ट वेब सीरीज, 'अमर सिंह चमकीला' को मिला बेस्ट फिल्म का सम्मान

चित्र
राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 का शानदार आगाज हो गया। दो दिन तक चलने वाले इस भव्य इवेंट की शुरुआत शनिवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुई, जहां पहले दिन डिजिटल अवॉर्ड्स सेरेमनी आयोजित की गई। 'पंचायत 3' और 'अमर सिंह चमकीला' की बड़ी जीत IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में  'अमर सिंह चमकीला'  को  बेस्ट फिल्म  का खिताब मिला, जबकि  'पंचायत सीजन 3'  को  बेस्ट वेब सीरीज  के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस साल Amazon Prime Video और Netflix के कंटेंट को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले, जिसमें  'पंचायत' और 'अमर सिंह चमकीला'  ने कई पुरस्कार अपने नाम किए। फिल्म कैटेगरी के प्रमुख विजेता: बेस्ट फिल्म:   अमर सिंह चमकीला बेस्ट एक्टर (मेल):  विक्रांत मैसी ( सेक्टर 36 ) बेस्ट एक्टर (फीमेल):  कृति सेनन ( डू पट्टी ) बेस्ट डायरेक्शन:  इम्तियाज अली ( अमर सिंह चमकीला ) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल):  दीपक डोबरियाल ( सेक्टर 36 ) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल):  अ...