संदेश

2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाल अधिकारिता योजनाओं की समीक्षा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

चित्र
जयपुर। सचिवालय में बाल अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की। बैठक में बाल अधिकारों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। मीटिंग में मिशन वात्सल्य, चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन, पालनहार योजना तथा चाइल्ड लाइन सेवा के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि स्किल डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी जाए, उन्होंने विभाग में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने, नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने और जमीनी स्तर की स्थिति की लगातार समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। बैठक में चाइल्ड लाइन सेवा के प्रचार-प्रसार को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया, ताकि जरूरतमंद बच्चों तक समय पर सहायता पहुंचाई जा सके। साथ ही किशोर सुधार गृहों में मरम्मत कार्य, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा , प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा भी उपस्थित रहे।

अपंजीकृत, अनफिट और कबाड़ वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए लाई गई राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति-2025

चित्र
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में निवेश एवं नवाचार का केन्द्र बनेगा राजस्थान उद्यमों एवं शहरी निकायों के लिए ग्रीन क्रेडिट योजना को मंजूरी राजस्थान रिफाइनरी की संशोधित लागत अब 79 हजार 459 करोड़ रुपए जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश में पर्यावरण सुरक्षा, हरित एवं टिकाऊ विकास को प्रोत्साहन देने, गवर्नेन्स, उद्योग, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के उत्तरदायी, नैतिक एवं सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियों के अनुमोदन और कर्मचारी कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। वैज्ञानिक, सुरक्षित एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप स्क्रैप होंगे वाहन उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री श्री जोगाराम पटेल एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैया लाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि बजट वर्ष 2025-26 की घोषणा की अनुपालना में अनुमोदित राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति-2025 प्रदेश में सड़क पर चलने में अयोग्य एवं प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्...

अरावली पर्वत श्रृंखला के साथ नहीं होने देंगे छेड़-छाड़ - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अरावली पर्वत श्रृंखला को लेकर दिए गए बयानों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तो अरावली क्षेत्र में भाटा, रेता तक नहीं छोड़ा। किसने वर्ष 2002-03 और 2009-10 में अरावली की परिभाषा बदली? कितने पट्टे अरावली क्षेत्र में जारी किए? वे केवल झूठी बातें ही करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अरावली के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अफवाह फैलाने के अलावा कुछ नहीं आता हैं। हम सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) लेकर आए तो, इन्होंने हल्ला मचाया और अफवाह फैलाई। लेकिन हमारी सरकार ने इसे लागू किया। विस्थापितों को पट्टे भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि संविधान बदल दिया जाएगा। वे एसआईआर पर भी प्रश्न उठाते हैं। क्या वे घुसपैठियों के समर्थक हैं? हम एक भी घुसपैठिएं को नहीं रहने देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे ट्विट मास्टर बन रहे हैं। उनका जादू चल गया, और नहीं चलने वाला है। जो बोया है, वो काटना ही पड़ेगा। ...

राज्य सरकार ने रोजगार, कौशल और उद्यमिता को दी प्राथमिकता, 92 हजार सरकारी नौकरियां, निजी क्षेत्र में 2 लाख से अधिक रोजगार - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए पर्यटन, सौर ऊर्जा, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पांच साल में 4 लाख सरकारी एवं 6 लाख निजी रोजगार के अवसर सृजित करने के क्रम में अब तक लगभग 92 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और 1.53 लाख से अधिक पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। वहीं, निजी क्षेत्र में भी 2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा नीति भी जल्द लाएगी।  श्री शर्मा राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को कॉमर्स कॉलेज में राज्य स्तरीय रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये रोजगार मेला सरकार की उस सोच का प्रतीक है जिसमें राज्य सरकार ने रोजगार, कौशल और उद्यमिता को प्राथमिकता दी है। इसमें निजी क्षेत्र के 20 से अधिक सेक्टर्स से जुड़े 100 से अधिक नियोक्ता भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे रोजगार मेले हर जिले में निरंतर लगते रहेंगे और स्थानीय स्तर पर निरंतर रोजगार मिलता रहेगा।   दो वर्ष म...

सुशासन भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग, राजस्थान को गुड गवर्नेन्स में रोल मॉडल बनाएं - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा  गुरुवार को एचसीएम रीपा में सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम सुशासन’ के मंत्र को साकार करने के लिए हम सभी को निष्ठा और समर्पण से प्रयास करने चाहिए। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से जनसेवा, नवाचार और जवाबदेहिता की कार्य-संस्कृति को आत्मसात करते हुए राजस्थान को गुड गवर्नेन्स में रोल मॉडल बनाने का आह्वान किया।  इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि सुशासन हमेशा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। हमारे यहां सुशासन को राम राज्य कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम राज्य के आदर्शों पर चलते हुए स्व. वाजपेयी ने शासन को सुशासन और स्वराज को सुराज में बदला। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांवों के विकास और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के जरिए देश के आर्थिक विकास को गति दी।  स्व. वाजपेयी ने स्वाभिमानी भारत की रखी आधारशिला मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. वाजपेयी ने देश को...

सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने खेल को बनाया राष्ट्रीय प्राथमिकता

चित्र
देश के कोने-कोने में जीवंत हुई खेल संस्कृति  राज्य सरकार ने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए ठोस कदम - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश खेल क्षेत्र में नई ऊचाईयों को छू रहा है। उन्होंने खेल को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाया तथा खेलो इंडिया जैसी प्रतियोगिताओं ने देश के कोने-कोने में खेल संस्कृति को जीवंत किया।  इस दौरान उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनको नमन करते हुए कहा कि श्रद्धेय वाजपेयी का मानना था कि देश की ताकत युवाओं में निहित है। वे मानते थे कि खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का सशक्त माध्यम है।  सांसद खेल महोत्सव में ‘युवा निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ का मंत्र - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह को वर्चुअली संबोधित किया। मुख्यमंत्री...

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की विकास योजनाओं की समीक्षा की

चित्र
जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में पर्यटन विभाग से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने पुष्कर प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को शीघ्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही दिल्ली में कल्चरल सेंटर स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान की पारंपरिक पेंटिंग, भित्ति चित्रकारी एवं अन्य लोक कलाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कला एवं संस्कृति विभाग को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। दिया कुमारी ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा झुंझुनूं में प्रस्तावित वॉर म्यूजियम निर्माण कार्य की समीक्षा की तथा आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण को आमेर के अंदरूनी क्षेत्रों के लिए मास्टर प्लान बनाकर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट करने के निर्देश दिए। इसमें सुरक्षा, पार्किंग, सफाई, दुकानों का व्यवस्थित विकास एवं अन्य सुविधाओं को शामिल करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा जवाहर कला केंद्र से स...

वीर बाल दिवस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि, भाजपा मुख्यालय में प्रदर्शनी का किया अवलोकन

चित्र
जयपुर। वीर बाल दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर साहिबजादों के चित्र पर नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और उनके अद्वितीय बलिदान को देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया। साहिबजादों का साहस, त्याग और धर्म के प्रति अटूट आस्था आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देती रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें साहिबजादों के जीवन, बलिदान और सिख इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों को प्रदर्शित किया गया था। इस दौरान  प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक , प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सैनी सहित कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

12वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – रिफ 2026 की कल्चर एम्बेसडर बनी राजस्थानी मधु

चित्र
​राजस्थान पर्यटन विभाग एवं कला, साहित्य, संस्कृति विभाग , राजस्थान सरकार के सहयोग द्वारा एवं स्टेज ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मिल कर राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) का 12वां संस्करण 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक मिराज सिनेमा, ब्लूसिटी मॉल, सर्किट हाउस रोड​ एवं भव्य क्लोज़िंग सेरेमनी और RIFF अवॉर्ड नाइट 2026, 4 फरवरी 2026 को जयपोल, मेहरानगढ़ फोर्ट एवं चौकेलाओ महल टैरेस, जोधपुर में मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से जोधपुर, राजस्थान में आयोजित किया जाएगा।  इस वर्ष RIFF 2026 का थीम है " सिनेमास्थान – आपका लेंस, हमारा राजस्थान "। यह आयोजन राजस्थान में सिनेमा को प्रोत्साहित करने में रिफ की सफल यात्रा के एक दशक को भी चिह्नित करेगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि ​" राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ)2026 के लिए ​मायूमी   उर्फ ​राजस्थानी मधु को कल्चरल ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। "राजस्थानी मधु” के नाम से प्रसिद्ध ​मायूमी, टोक्यो (जापान) की रहने वाली एक जापानी महिला हैं, जिन्हें वर्ष 2009 में पहली बार राजस्थानी लोक...

साहिबजादो के बलिदान की गौरव गाथा को प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में किया जाएगा सम्मिलित - भजनलाल शर्मा

चित्र
जयपुर। वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी सिख धर्म के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों , साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान, त्याग और शहादत को समर्पित रही। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मदन राठौड़ ने संयुक्त रूप से किया तथा प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों एवं ऐतिहासिक प्रसंगों का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीर बाल दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों का बलिदान राष्ट्रप्रेम, धर्मरक्षा और मानव मूल्यों की अमर मिसाल है। उन्होंने विशेष रूप से छोटे साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को स्मरण करते हुए बताया कि किस प्रकार अल्पायु में भी उन्होंने अत्याचार के आगे झुकने से इनकार कर अपने धर्म और मूल्यों की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान दिया। माता गुजरी जी के त्याग और साहस को भी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया...

अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस: 21 दिसंबर को गीतामय ध्यान के साथ संपन्न होगा राजस्थान गीता महोत्सव

चित्र
गीता महोत्सव के तहत 108 सनातन योद्धा तैयार, प्रदेश स्तरीय अभियान का शंखनाद दुर्गापुरा गौशाला में होगा गीता पारायण - एक दिन एक साथ अखंड गीता पाठ गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से "हर घर गीता, हर घर योग" पहुंचाना ही महोत्सव का लक्ष्य" - योगी मनीष जयपुर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीता का प्रचार प्रसार करने वाले गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा अंतरराष्ट्रीय संस्था जीओ गीता संस्थान, सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन एवं राजस्थान गीता महोत्सव आयोजन समिति द्वारा 1 दिसंबर गीता जयंती से प्रारंभ 21 दिवसीय राजस्थान गीता महोत्सव की पूर्णाहुति पर 19, 20 एवं 21 दिसंबर को अनेक कार्यक्रम होने जा रहे हैं।  वृंदावन से आएंगे कथावाचक महोत्सव की मुख्य संयोजक आचार्य मनीष सूर्यवंशी ने बताया कि गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा से हो रहे आयोजन में वृंदावन से प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी गुरु कृपानंद महाराज एवं विष्णु कांत शास्त्री जी पधार रहे हैं जो 20 एवं 21 को हो रहे कार्यक्रमों में संस्कृत में वाचन करेंगे, उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए पिछले एक माह से तन मन धन से गीता प्रचा...

केदारकंठा की बर्फीली चोटी पर लहराएगा तिरंगा: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 6 सदस्यीय दल को दिखाई हरी झंडी

चित्र
जयपुर। साहस, देशभक्ति और युवाओं के जज़्बे का प्रतीक एक गौरवशाली पर्वतारोहण अभियान आज जयपुर से प्रारंभ हुआ। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र से रवाना हो रही 6 सदस्यीय टीम का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना  कराया। यह टीम हिमालय पर्वत की गढ़वाल रेंज में स्थित 12,600 फीट ऊँची बर्फीली केदारकंठा चोटी पर भारतीय ध्वज फहराने के संकल्प के साथ निकली है। मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में आगामी 25 दिसंबर 2025 को केदारकंठा की चोटी पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर टीम के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान युवाओं में राष्ट्रप्रेम, आत्मविश्वास और कठिन परिस्थितियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने पूरी टीम को सुरक्षित और सफल अभियान के लिए शुभकामनाएं दीं।

अमृत भारत स्टेशन योजना में राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को मिली नई पहचान:— मदन राठौड़

चित्र
जयपुर। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर होने वाले कार्यों को लेकर सदन में महत्वपूर्ण सवाल लगाया। राठौड़ के सवाल के जवाब में रेल  मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना एक अल्पकालिक परियोजना नहीं, बल्कि दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर आधारित एक सतत और चरणबद्ध सुधार प्रक्रिया है। इस योजना का मूल उद्देश्य देश के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करना, उन्हें शहर के विकास से जोड़ना और यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करना है। इसके तहत हर स्टेशन के लिए एक विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किया जाता है, जिसे स्थानीय जरूरतों और यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए लागू किया जाता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि राजस्थान के संदर्भ में यह योजना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य का भौगोलिक विस्तार बड़ा है और पर्यटन, व्यापार व तीर्थाटन के लिहाज से यहां रेलवे की भूमिका अत्यंत अहम है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अब तक पूरे देश में 1337 स्टेशनों की पहचान की गई है, जिनमें से 85 स्टेशन अकेले राजस्थान मे...

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सरस राजसखी राष्ट्रीय मेले का किया शुभारंभ

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को जवाहर कला केन्द्र में सरस राजसखी राष्ट्रीय मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने देश-प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए उत्पादों के बारे में जानकारी ली और उनके हुनर की प्रशंसा की।  इस अवसर पर श्री शर्मा ने लखपति दीदी एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से आत्मीयता के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं सशक्त हो रही हैं। जिससे ग्रामीण व्यवस्था का विस्तार हो रहा है। वे अपना घर संभालने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभा रही हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि सरस मेला इस बात का प्रमाण है कि जब सही नीति, सशक्त संस्थागत ढांचा और प्रभावी क्रियान्वयन एक साथ आते हैं तो ग्रामीण महिलाओं के जीवन में स्थायी और समावेशी परिवर्तन संभव होता है। यह मेला आत्मनिर्भर राजस्थान-आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का प्रतीक भी है।  उल्लेखनीय है कि 4 जनवरी, 2026 तक चलने वाले इस सरस राजसखी राष्ट्रीय मेले में ग्रामीण भारत की समृद्ध परंपराओं, शिल्प कौशल एव...

हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉन्क्लेव: प्रकृति के प्रति सम्मान हमारी सरकार की नीतियों और अभियानों की प्रेरणा - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति की प्रकृति के सम्मान की परंपराओं को राज्य सरकार ने अपनी नीतियों एवं अभियानों का प्रेरणास्रोत बनाया है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण का व्यक्तिगत संकल्प लेते हुए वे राजस्थान को विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अग्रणी बनाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य मिले।   श्री शर्मा गुरूवार को जयपुर में आयोजित हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी देश और प्रदेश की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। हम नदियों, पर्वतों, वृक्षों, धरती, सूर्य को पूजते हैं, क्योंकि जीवन की निरंतरता प्रकृति के संरक्षण पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में ‘खेजड़ली का बलिदान’ पर्यावरण संरक्षण का सबसे बड़ा उदाहरण है।     वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान बना आंदोलन, कर्मभूमि से मातृभूमि की जल संचयन में अहम भूमिका मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण और जल संकट जैसी गंभीर चुनौतियों के दृष्टिगत राज्य सरकार ने पर्यावरण...

रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हो सुनिश्चित - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत 2 वर्षों में लिए गए निर्णयों से प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि हुई है। साथ ही, किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।       श्री शर्मा गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विद्युत आपूर्ति के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने राज्य में विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिम्मेदार कार्मिकों और अधिकारियों की फील्ड विजिट में वृद्धि के लिए निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में बिजली की मांग के अनुरूप विद्युत उत्पादन का संतुलन बनाने की स्थायी कार्ययोजना तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराएं।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि एवं वितरण तंत्र को मजबूत बनाने के लिए योजना के अनुरूप क...

मुख्यमंत्री ने किया श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण: श्रीमद्भागवत महापुराण में जीवन की हर समस्या का समाधान -मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

चित्र
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मानसरोवर स्थित वीटी रोड मेला मैदान में 15 से 21 दिसम्बर तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होकर कथा का श्रवण किया। उन्होंने श्रीमद्भागवत महापुराण का पूजन कर उपस्थित संतों-महंतों का आर्शीवाद प्राप्त किया। श्री शर्मा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म हमें जीवन जीने की पद्धति सिखाता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण ऐसा पवित्र ग्रंथ है जिसमें जीवन की हर समस्या व प्रश्न का समाधान विद्यमान है और श्रीमद्भागवत कथा जैसे आयोजन भावी पीढ़ी में संस्कारों का संचार करते हैं। इसके श्रवण मात्र से ही जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषि, मुनियों और महंतों ने हमारी प्राचीन परंपरा और संस्कृति का संरक्षण और पोषण किया है। उन्होंने कहा कि पौष के पावन माह में श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से विशेष पुण्य प्राप्त होता है। इस अवसर पर कथावाचक श्री देवकीनन्दन ठाकुर, काले हनुमान मंदिर के महंत श्री गोपालदास महाराज सहित अन्य संत, महंत, कथा आयोजन समिति के पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान सरकार के स्वर्णिम दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित प्रदर्शनी का किया अवलोकन, जनकल्याण और सुशासन की उपलब्धियों को बताया ऐतिहासिक

चित्र
जयपुर। जनकल्याण को समर्पित राजस्थान सरकार के दो स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी ने जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी और तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ भी दी ।  इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य सरकार की विकास यात्रा, जनविश्वास और सुशासन के प्रयासों को नजदीक से देखने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में राजस्थान ने बुनियादी ढांचे, निवेश, पर्यटन, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय और अविस्मरणीय प्रगति की है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार की यह समस्त उपलब्धियाँ यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन, सशक्त नेतृत्व और स्पष्ट विकास दृष्टि से प्रेरित हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में राजस्थान निरंतर विकास, समावेशन और सुशासन की नई ऊँच...