संदेश

2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ़ ने किया SKJ ज्वैलर्स डांडिया महारास-2025 के पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। हम अपने जीवन में महिलाओं का सम्मान करें , सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाऐ एवं अपने कर्तव्यों का सही रुप में पालन करें यह सबसे बड़ी पूजा है। उक्त उदगार पुलिस कमिश्नर जयपुर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एस.के.जे. ज्वैलर्स डांडिया महारास 2025 के पोस्टर विमोचन करते हुए व्यक्त करते कहा कि नवरात्रि पर्व हमें शक्ति स्वरूपा नारी शक्ति का महत्व बताता है। श्री जोसफ ने मां अम्बे की आराधना एवं महिला शक्ति के सम्मान में आयोजित डांडिया महारास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से हर्षोल्लास एवं उत्साह का माहौल बनता है। और राजस्थान पुलिस प्रशासन सदैव आप के साथ है।  वैशाली नगर में आयोजित पिछले 14 सालों से महिला सम्मान एवं सामाजिक सौहार्द का प्रतिबिंब बन चुके डांडिया महारास के पोस्टर का विमोचन करते हुए कमिश्नर श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने आगे कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव जनता की सेवा में तत्पर हैं। उन्होंने आम-जन से अपील की है कि "सजग रहें, सतर्क रहें, एवं पुलिस का सहयोग करें"। इस अवसर पर डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक एवं कुश सरीन ने बताया कि हर साल डांडिया महारास म...

रामदेवरा नेत्रकुंभ में पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, बाबा रामदेव जी के किए दर्शन

चित्र
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी शनिवार को लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज की पावन नगरी रामदेवरा पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने आस्था के प्रतीक राम सरोवर कुंड के भी दर्शन किए और कहा कि "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे लोकदेवता और आस्था के केन्द्र बाबा रामदेव जी की पावन धरती पर आने का अवसर प्राप्त हुआ।" भाद्रपद सप्तमी के अवसर पर दिया कुमारी रामदेवरा में चल रहे विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर यानी नेत्रकुंभ में भी पहुंचीं। सक्षम संस्था, जयपुर द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन की उन्होंने सराहना करते हुए संस्था को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए बताया कि अब तक 83,000 लोग इस शिविर से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में वह प्रयास करेंगी कि रामदेवरा में एक स्थानीय हॉस्पिटल की स्थापना हो, ताकि यहां के निवासियों और आस-पास के लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसी दौरान उन्होंने शि...

राजधानी जयपुर में जल्द आयोजित होगा ‘ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस समिट एंड अवार्ड्स 2025’

चित्र
जयपुर। सेवा कुंज फाउंडेशन द्वारा अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल हेल्थ एंड वेलनेस समिट एंड अवार्ड्स 2025’ के पोस्टर लॉन्च राजधानी जयपुर स्थित ईएचसीसी हॉस्पिटल गणमान्य विशिष्ट अतिथि की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग विशिष्ट अथिति सेलिब्रिटी गेस्ट सुश्री सबा खान रही।   पोस्टर लॉन्च के उपलक्ष पर विशेषज्ञों द्वारा एक सारगर्भित इंटरैक्टिव सत्र आयोजित हुआ। जिसमें शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध पर प्रकाश डाला गया।  सेवा कुंज फाउंडेशन उपाध्यक्ष अर्चना पुरोहित ने बताया कि समिट का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं वेलनेस क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल्स को एक ही मंच पर लाना है, ताकि डिजिटल वेलनेस सेवाओं को बढ़ावा दिया जा सके और उनके सराहनीय योगदान को सम्मानित किया जा सके। साथ ही, सेवा कुंज फाउंडेशन भारत को मेडिकल टूरिज़्म का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में दृढ़ कदम बढ़ा रहा है। फाउंडेशन ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों और मीडिया प्रतिनिधियों का इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने पर हृदय से आभार व्यक्त किया। इस आयोजन को सफल ब...

परम् पूज्य संत श्री कमलेश जी महाराज ने किया डांडिया महारास-2025 के पोस्टर का विमोचन

चित्र
जयपुर। कलियुग में सिर्फ नाम अधारा, मातृ शक्ति का सम्मान सब देवों को प्यारा। अर्थात आज़ के युग में भगवान मात्र मन से नाम लेने भर से ही खुश हो जाते हैं उसी प्रकार महिलाओं का सम्मान भी सभी देवताओं को प्रसन्न करने वाला है। साथ ही शक्ति स्वरूपा भगवती दुर्गा स्वयं महिलाओं में वास करती है। अर्थात आप महिलाओं और कन्याओं का सम्मान करते हैं तो यह मां अम्बे की सच्ची आराधना है। उक्त उदगार  सिद्ध पीठ धाम मुहाना के पीठाधीश्वर परम् पूज्य संत श्री कमलेश जी महाराज ने नवरात्रि महोत्सव के तहत वैशाली नगर में आयोजित तीन दिवसीय एस. के. जे. ज्वैलर्स डांडिया महारास-2025  के पोस्टर का विमोचन करते हुए व्यक्त किए। स्वामी जी ने कहा कि पिछले 14 वर्षों से वैशाली नगर में आयोजित डांडिया महारास महिलाओं का एक ऐसा सशक्त मंच बन गया है जहां उनके सम्मान में सब नतमस्तक रहते हैं। कन्या पूजन के साथ शुरू होने वाले इस महान आयोजन का उद्देश्य ही महिलाओं का सम्मान है। इस अवसर पर डांडिया महारास परिवार की ओर से आयोजक पवन टांक एवं श्रीमती ज्योति टांक ने महाराज श्री का आशीर्वाद लेते हुए उन्हें  मां अम्बे की आराधना एव...

महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज द्वारा दिव्य गीता सत्संग गुरुवार को

चित्र
अमेरिका, लंदन, मैनचेस्टर, कैनेडा, श्री लंका, अफ्रीका सहित देश-विदेश में अनेक बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजन करवा विश्व शांति, बंधुत्व, समता और समरसता की प्रेरणा देने वाले अंतर्राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज का 21 अगस्त गुरुवार को जयपुर में पदार्पण हो रहा है। ज्ञानानंद महाराज के कृपा पात्र दीक्षित शिष्य एवं कार्यक्रम के संयोजक आचार्य श्री योगी मनीष एवं जीओ गीता जयपुर जिले के संयोजक आनंद पोद्दार ने बताया कि महाराज श्री एकदिवसीय प्रवास का शुभारंभ प्राप्त है 9:30 बजे गोविंद देव जी मंदिर में विशेष आरती के साथ करेंगे प्रवास के दौरान मुख्य कार्यक्रम विधानसभा कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह संघचालक इ. डॉ. हेमंत जी सेठिया एवं राजस्थान अल्प संख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित रहेंगे। कार्यक्रम स्वागत समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल नाट्या एवं समन्वय समिति के संयोजक डॉ निखिल बंसल व मनीषमालू ने बताया कि  मुख्य सम...

चार फिल्म फेस्टिवल्स, 36 देशों से 149 फ़िल्में नामांकित, इस साल चिल्ड्रन्स के साथ–साथ स्टूडेंट और कल्चर एवं टूरिज़्म फिल्म फेस्टिवल्स का भी शुभारंभ

चित्र
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) के तत्वावधान में इस वर्ष अगस्त का समापन एक भव्य सिनेमाई उत्सव के साथ होगा। संस्थापक निदेशक हनु रोज़ ने बताया कि एक साथ चार बड़े फिल्म फेस्टिवल्स आयोजित किए जाएंगे: • 8वाँ आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर (AICFF) 2025 • 10वाँ सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स (16IFF) 2025 • लॉन्चिंग एडिशन – कल्चर एंड टूरिज़्म फिल्म फेस्टिवल (CTFF) • लॉन्चिंग एडिशन – वर्ल्ड स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल (WSFF) आयोजन तिथियाँ: 28–29 अगस्त 2025 स्थान: जयपुर के विभिन्न विद्यालय रयान इंटरनेशनल स्कूल, वीटी रोड डॉल्फ़िन हाई स्कूल, प्रताप नगर वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर ज्ञान विहार स्कूल, मालवीय नगर इस वर्ष फेस्टिवल में दुनियाभर से 55 देशों से 500 से अधिक फिल्मों का सबमिशन प्राप्त हुआ, जिनमें से 37 देशों की 159 फ़िल्में नामांकित हुई हैं, जिनमें से 15 देशों से 71 फ़िल्मों की स्क्रीनिंग इन दो दिनों में होगी। विशेष रूप से, JIFF द्वारा 2 से 7 मिनट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर से 29 स्कूलों और 8  कॉलेजों के व...

“हर घर तिरंगा अभियान” की तिरंगा यात्रा ने वार्ड 78 में धूमधाम से समापन किया

चित्र
जयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "हर घर तिरंगा – घर-घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत, रिद्धि-सिद्धि मंडल (सांगानेर विधानसभा) द्वारा आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा (वाहन रैली) इस बुधवार आयोजित की गई। रैली की शुरुआत गुफावाले हनुमान जी मंदिर, महारानी फार्म से हुई और यह प्रमुख मार्गों, वार्डों को पार करते हुए त्रिवेणी नगर चौराहा पर भव्य रूप से संपन्न हुई। मुख्य आकर्षण: वार्ड 78, 80-फीट रोड पर भव्य स्वागत यहाँ श्री नवीन कुमार भंडारी के निवास के बाहर, तिरंगा यात्रा का स्वागत अत्यंत गरिमामयी और उत्साहपूर्ण तरीके से किया गया। श्री गोपाल (नगर विकास समिति अध्यक्ष) एवं कॉलोनी के विशिष्ट गणमान्य नागरिकों ने भी स्वागत में भाग लिया—फूलों की वर्षा, देशभक्ति के गीत और ऊँचे नारों से वातावरण गूँज उठा। इस समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पत्नी, श्रीमती गीता शर्मा एवं रिद्धि सिद्धि मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा नाथावत, ने भी सक्रिय योगदान दिया। उनके राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और अधिक सम्मानजनक और प्रेरणादायक बना दिया।  रैली का समापन एवं संकल्प सैकड़ों ...

आदर्श ज्ञान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर में रक्षाबंधन बड़े हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक वातावरण में मनाया गया

चित्र
जयपुर केआदर्श ज्ञान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर में रक्षाबंधन  बड़े हर्षोल्लास  एवं सांस्कृतिक वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई विद्यालय की छात्राओं ने अपने भाइयों और  सहपार्टियों को रक्षा सूत्र बांधकर स्नेह प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।  संस्था के निदेशक अविनाश शर्मा ने रक्षाबंधन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन का पवित्र त्यौहार है ,सुरक्षा और बलिदान को सम्मान विविधताओं के देश भारत में रक्षाबंधन सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है यह हर जाति ,धर्म और वर्ग के लोग अपनी अपनी तरह से मानते हैं इसके अलावा कुछ जगह पर तो रक्षाबंधन को सैनिकों के राखी बांधकर भी सेलिब्रेट किया जाता है ,जिससे सुरक्षा करने की भावना और बलिदान को सम्मान दिया जा सके, रक्षाबंधन बहन और भाई के बीच पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, रक्षाबंधन के दिन प्रेम और स्नेह का बंधन और भी मजबूत होता है, भारत में बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर यह त्यौहार मानती है     संस्था की प्राचार्य सुनील सेन ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन क...

डॉ. अखिल शुक्ला की मुख्यमंत्री से मुलाकात, अमराराम गुर्जर को उच्चायुक्त नियुक्ति पर बधाई

चित्र
जयपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता, हिंदी प्रचार-प्रसार संस्थान जयपुर राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. अखिल शुक्ला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की। डॉ. शुक्ला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छात्र राजनीति के समय से ही एक-दूसरे के सहयोगी रहे हैं और भाजपा संगठन में भी लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. अखिल शुक्ला ने भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमराराम गुर्जर को मालवी गणराज्य का उच्चायुक्त नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। राज्य के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अमराराम गुर्जर को उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं दीं।

राजस्थान में फिल्म टूरिज्म और क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के विकास को लेकर फ़िल्म डिवीज़न सेल का चैम्बर भवन में गठन

चित्र
राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (RCCI) की मिटिंग में फिल्म डिवीज़न सेल का गठन  किया गया, जिसका उद्देश्य राजस्थान में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने और स्थानीय फिल्म उद्योग के समग्र विकास पर कार्य किया जायेगा। राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ श्री के एल जैन  की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री सोमेंद्र हर्ष ने फिल्म सेल से जुड़े कार्यों पर प्रकाश डाला , साथ ही श्री रविन्द्र उपाध्याय, श्री अनमोल अग्रवाल, श्री सिद्दार्थ शर्मा और श्री पंकज वाधवानी व अंशु हर्ष को फिल्म डिवीज़न सेल के कार्यकारी सदस्य बनने की घोषणा की।  इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को एक आकर्षक फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत करना और साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं (जैसे मारवाड़ी और मेवाड़ी) में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करना था। बैठक के प्रमुख बिंदु: 🔹 स्थानीय फिल्म उद्योग का विकास: राजस्थान में फिल्मों के निर्माण, वितरण और प्रदर्शन को प्रोत्साहन। क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्मों के निर्माण की सुविधा और प्रेरणा। 🔹 फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को सहयोग: बाहरी और स्थानीय प्रोडक्...

“सेवा कोई कार्य नहीं, यह तो जीवन की साधना है। जब हम किसी असहाय को संबल देते हैं, तभी हमारा जीवन सार्थक होता है।” – नवीन कुमार भंडारी

चित्र
नवीन कुमार भंडारी: एक समर्पित समाजसेवी की प्रेरणादायक यात्रा सामाजिक सेवा में और पर्यावरण  दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम नवीन कुमार भंडारी एक प्रेरणादायक समाजसेवी हैं, जिन्होंने अपने जीवन को राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। वे गो-रक्षा, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय रहे हैं और इन क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं जो समाज के लिए उदाहरण बन चुके हैं। नवीन कुमार भंडारी ने पर्यावरण और समाज दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने 'गो-कास्ट' के माध्यम से गाय के गोबर से लकड़ी का निर्माण किया, जिससे दाह संस्कार के लिए पेड़ों की जरूरत नहीं पड़गी। इससे न केवल पेड़ों की कटाई से बचाव होता है, बल्कि पर्यावरण को भी बड़ा लाभ होता है।   गो-कल्याण में ऐतिहासिक पहल गोमाता के कल्याण और आत्मनिर्भरता की दिशा में उनका कार्य उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने गाय के गोबर को लकड़ी के रूप में ट्रांसफॉर्म कर पर्यावरण के अनुकूल और धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण ‘रावण दहन’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभिनव पहल को गो-काशी से प्रारंभ कर वैश्विक स्तर पर ...

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के 10वे वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन, देशभर से जुटे प्रतिनिधि

चित्र
जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन का 10वां वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह 2 अगस्त शनिवार को राजधानी जयपुर के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में आयोजित हुआ। इस अधिवेशन में भारत के लगभग 27 राज्यों से संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुजी सुशील गोस्वामी महर्षि भृगु पीठ एवं राष्ट्रीय संयोजक सर्वधर्म संसद, विशिष्ट अतिथि पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा, पूर्व आईजी अशोक गुप्ता, अति. खाद्य आयुक्त पंकज ओझा, मेजर जनरल अनुज माथुर, डॉक्टर निर्मल जैन, मोहन मीणा, गोरधन लाल शर्मा, परमानन्द पांडे, शोभा तोमर,प्रदीप मलिक, डॉक्टर विष्णु कुमार गुप्ता, सीमा तिवारी, आदित्य नाग सहित अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।  राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर में सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों संघटन में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया हैं।  कार्यकारणी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा विंग ब्रजेश पाठक ने बताया कि देश भर से आए हुए संघटन के करीबन 300 से अधिक पदाधिकारी को मोमेंटो सर्टिफेट दे...

राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फिल्म सेल के अंतर्गत ‘संत तुकाराम’ का ट्रेलर लॉन्च

चित्र
जयपुर। राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फिल्म सेल के तत्वावधान में आज बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘संत तुकाराम’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। यह फिल्म आगामी 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म ‘संत तुकाराम’ छत्रपति शिवाजी महाराज के समकालीन महान संत और कवि तुकाराम महाराज के जीवन पर आधारित है। तुकाराम न केवल भक्ति आंदोलन के महान संत थे, बल्कि एक सामाजिक क्रांतिकारी भी थे। उन्होंने अपनी रचनाओं, अभंगों और जीवन के माध्यम से समाज में व्याप्त छुआछूत, जातिगत भेदभाव, अंधविश्वास और रूढ़ियों के खिलाफ आवाज़ उठाई। उनका जीवन और संदेश सामाजिक समरसता, भक्ति की सादगी और आत्मा की स्वतंत्रता का प्रतीक है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ईश्वर केवल मंदिरों, पुरोहितों या ग्रंथों में सीमित नहीं हैं, बल्कि वे हर व्यक्ति के हृदय में वास करते हैं—चाहे वह किसी भी जाति या पृष्ठभूमि का क्यों न हो। यही कारण था कि उनके कीर्तन और उपदेशों ने समाज के हाशिये पर खड़े दलित और वंचित समुदाय को आत्मबल प्रदान किया। उन्होंने इन्हें यह विश्वास दिलाया कि वे भी ईश्वर के उतने ही प्रिय हैं जितना कोई ब्राह्मण या ध...

'टाइगर ऑफ राजस्थान' के निर्देशक-अभिनेता अरविंद कुमार बघेला ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन, मिला ‘राजस्थान गौरव रत्न’ सम्मान

चित्र
जयपुर। राजस्थानी सिनेमा की नई फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान सभी के दिलों में खास जगह बना रही हैं। इसी क्रम में फिल्म के निर्देशक और अभिनेता अरविंद कुमार बाघेला ने रविवार को अपना जन्मदिन जयपुर के जेम सिनेमा में दर्शकों और फैंस के साथ मिलकर मनाया। इस अवसर पर दर्शकों और प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं। अरविंद कुमार ने अपने प्रशंसकों के साथ केक काटा और फिल्म की सफलता का श्रेय दर्शकों को दिया। उन्होंने कहा, “टाइगर ऑफ राजस्थान केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि मेरे राज्य के गौरव और परंपराओं को सलाम करने की एक कोशिश है।" इस समारोह के दौरान अभिनेता अरविंद कुमार बाघेला और फिल्म के निर्माता ब्रजेश पाठक को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजस्थान गौरव रत्न से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राजस्थान की संस्कृति, कला और सिनेमा को नई पहचान देने के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में फिल्म के तमाम कलाकार और सहयोगी भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे, शिम्पी रंधावा, महिपाल सिंह कटारिया, अशोक बाफना, नरपत सिंह शेखावत, दीपेंद्र परमार, हितेश, ...

मधुबन जैन मंदिर की स्वर्ण जयंती पर पुनर्रचना हेतु विशेष बैठक का आयोजन

जयपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मधुबन, अपनी स्थापना के 50 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर चुका है। इस ऐतिहासिक अवसर पर मंदिर की मूल वेदी, जो वर्तमान में एक छोटे कक्ष में स्थित है, को आज के समय की आवश्यकताओं व भावी दृष्टिकोण से अनुपयुक्त मानते हुए उसके पुनर्निर्माण व भव्यता के विस्तार पर विचार किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से समस्त जैन समाज परिवार प्रमुखों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जो परम पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज के पावन सान्निध्य व मार्गदर्शन में संपन्न होगी। यह महत्वपूर्ण बैठक रविवार, 29 जून 2025 को शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मधुबन परिसर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में मंदिर की गरिमा, श्रद्धा और सुव्यवस्था के अनुरूप उसके भविष्य की दिशा को लेकर सामूहिक चिंतन किया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा समाजबंधुओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया है, ताकि वे इस ऐतिहासिक निर्णय में भागीदार बनें और अपने विचारों एवं मार्गदर्शन से इसे सशक्त दिशा प्रदान करें। समिति के पदाधिकारीगण — अध्यक्ष अक्षय मोदी, मंत्री अनिल छाबड़ा, उपाध्यक्ष दिलीप कासलीवाल...

JAS-2025: जयपुर में 4 से 6 जुलाई तक सजेगा रत्न और आभूषणों का भव्य संसार, मुख्यमंत्री करेंगे Jewellery Eminence Award समारोह में शिरकत

चित्र
जयपुर की ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित JAS-2025 The Premium B2B Show का आयोजन 4 से 6 जुलाई तक सीतापुरा स्थित Novotel Jaipur Convention Center में होने जा रहा है। यह शो जयपुर के रंगीन रत्नों और जड़ाऊ आभूषणों की भव्यता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने वाला भारत के सबसे बड़े B2B (Business-to-Business) ज्वैलरी शो में से एक है। JAS-2025 का उद्घाटन 4 जुलाई को सुबह 10 बजे Titan Company (Tanishq) के मैनेजिंग डायरेक्टर सी.के. वेंकटारमण और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी के कर कमलों से होगा। इस अवसर पर डॉ. प्रेमचंद बैरवा, गौतम दक, सुरेश रावत, सांसद मंजू शर्मा, दामोदर दास अग्रवाल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. सतीश पूनिया, मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा व आलोक गुप्ता सहित कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे। इस बार JAS-2025 में 310 से अधिक बूथ लगाए जाएंगे, जिनमें 185 रंगीन रत्नों (Gemstone) और 125 ज्वेलरी बूथ शामिल हैं। जयपुर के प्रमुख ज्वैलर्स के साथ दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, बीकानेर आदि शहरों के 24 से अ...

प्रसिद्ध "जस शो" 2025 में मुख्यमंत्री भजनलाल जी को आमंत्रण के साथ करवाया पोस्टर विमोचन

चित्र
जयपुर। जयपुर स्थित जेईसीसी में 4 से 6 जुलाई को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बी टू बी जस शो में आमंत्रित करने हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल जी से सीएमआर में जस शो कमेटी के सदस्यों ने मुलाकात कर आमंत्रण दिया।मुख्यमंत्री भजनलाल जी ने 5 जुलाई को होने वाली अवार्ड नाईट में मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित रहने की स्वीकृति प्रदान की है। ज्वैलर एसोसिएशन जयपुर के वाईस प्रेसिडेंट व जस शो के को-कन्वेनर राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि इस अवसर पर जस शो के पोस्टर का विमोचन किया गया और मुख्यमंत्री जी ने पूर्व के कार्यक्रम की सराहना करते हुये आगामी जस शो की बधाई दी।इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल जी का  जस शो के कन्वेनर श्री अशोक माहेश्वरी व एक्जीक्यूटिव मेम्बर श्री विजय केडिया ने गुलस्ता भेंटकर तथा जस शो के को-कन्वेनर राजू मंगोड़ीवाला ने दुपट्टा पहना कर स्वागत किया तथा टीम के अन्य सदस्यों को-कन्वेनर नरेश अग्रोहा,कोषाध्यक्ष गोविंद प्रकाश अग्रवाल,एक्जीक्यूटिव मेम्बर श्री अनिल तांबी,श्री महावीर कुमार  डागा व जस कमेटी मेम्बर श्री सुरेश डड्ढा ने पिछले कार्यक्रम के जस शो टीम का मोमेंटो भें...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिपेक्ष्य में 18 दिवसीय सनातन योग महोत्सव 2025 का हुआ शुभारंभ

चित्र
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय संत गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज कुरुक्षेत्र की प्रेरणा मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से जीओ गीता परिवार राजस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिपेक्ष्य में 18 दिवसीय सनातन योग महोत्सव 2025 का शुभारंभ सद्‌गुरू टेऊ राम पार्क, सेक्टर-5, मानसरोवर, जयपुर में गायत्री परिवार द्वारा हवन से हुआ। जीओ गीता परिवार जयपुर के अध्यक्ष आनंद पोद्दार, सर्वमंगलाए सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक गीता प्रचारक योगाचार्य योगी मनीष, आयोजन महिला पंतजलि योग समिति की पुष्पलता आत्रेय, नए सपने नहीं उड़ान की अध्यक्ष ज्योति शर्मा एवं योग विभूति पूर्वी विजयवर्गीय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। "वसुधैव कुटुम्बकम् से ही भारत विश्व गुरु बनेगा" - योगी मनीष ज्ञानानंद महाराज के शिष्य एवं जीओ गीता परिवार राजस्थान के सहसंयोजक गीता प्रचारक योगाचार्य योगी मनीष ने श्रीमद् भगवत गीता के अध्याय 6 श्लोक संख्या 10, 11, 12 में भगवान द्वारा योग के संबंध में स्थिति उद्देश्य एवं भाव की व्याख्या करते हुए प्राणायाम के साथ हृदय चक्र पर कृष्ण ध्यान करवाते हुए कहा कि वसुधैव...

वंदे गंगा - जल संरक्षण जन अभियान : ऐतिहासिक जूठण की बावड़ी में मान फाउंडेशन ने किया “पौधारोपण और श्रमदान”

चित्र
जयपुर। राज्य सरकार के वंदे गंगा - जल संरक्षण जन अभियान के तहत मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से  “पौधारोपण और श्रमदान ” गया । यह “पौधारोपण और श्रमदान ” सांगानेर स्थिति 430 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक धरोहर “जूठण की बावड़ी” में किया गया, जिसमे युवाओं और सांगानेर के स्थानीय लोग सहयोग किया। इसके साथ सभी ने जल संचय के लिए अपने अपने स्तर पर आगे भी प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया ।  मान फाउंडेशन की संस्थापिका मनीषा सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश को भजन लाल सरकार की ओर चलाए जा रहे वंदे गंगा – जल संरक्षण जन-अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसमे मान द वैल्यू फाउंडेशन और बीजेपी सांगानेर के समस्त कार्यकर्ताओं के सहयोग से श्रमदान और पौधारोपण किया गया. इसके साथ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत भी पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बावड़ी की  साफ़ - सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देना था, बल्कि लोगों में जल संरक्षण, पर्यावरण चेतना और विरासत के संरक्षण का संदेश देना भी था। इस अभियान में स्थानीय नागरिकों, पार्षदों, युवाओं, सामाजिक संगठनों, पर्यावरण प्रेमियों और ...

विनीता दीक्षित बनी बेटी फाउंडेशन क्लब की ब्रांड फेस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर करेगी सामाज को जागरूक

चित्र
जयपुर। बेटी फाउंडेशन क्लब ने बेटी बचाओ अभियान जागरूकता कार्यक्रम को जन जन तक पहुचाने के उदेश्य से विनीता दीक्षित को ब्रांड फेस नियुक्त किया है, विनिता बेटी फाउंडेशन के माध्यम से समाज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता और महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य करना चाहती हैं, संस्था संयोजक राज शर्मा ने बताया की विनीता दीक्षित समाज सेविका और बिजनेस वुमन है, साथ ही महिलाओं को भिन्न भिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए  अथक प्रयास कर रही हैं !

वरिष्ठ व्यवसायी व समाजसेवी राजू मंगोड़ीवाला बने कैट राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष

चित्र
नई दिल्ली/जयपुर । देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भारतीय एवं कैट की राष्ट्रीय स्ट्रेटेजिक एडवाइजर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी की  अनुशंसा पर राष्ट्रीय महासचिव व दिल्ली से सांसद श्री प्रवीण जी खंडेलवाल ने राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष पद पर  वरिष्ठ समाजसेवी व ज्वेलर्स राजू मंगोड़ीवाला को नियुक्त किया है।दर्जनो संस्थाओं व एनजीओ से जुड़े राजू मंगोड़ीवाला जयपुर के प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखते हैं।वर्तमान मे गौ सेवा सहित विभिन्न प्रकल्पों पर सेवा कार्य में अग्रणी भूमिका निभाते है।कल नई दिल्ली स्थित सांसद आवास पर सांसद व राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण जी खंडेलवाल ने वरिष्ठ पदाधिकारियों श्री द्धारका प्रसाद जी खंडेलवाल,श्री मनोज जी गोयल,श्री महेन्द्र जी गुप्ता,श्री सुरेश जी खंडेलवाल व श्री हेमंत जी प्रभाकर जी की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र जारी किया ।व्यवसायी राजू मंगोड़ीवाला ने संस्था व उच्च पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुये कार्य करने व नये पदाधिकारियों की नियुक्ति करने का विश्वास दिलाया ।राजू मंग...

श्री मुनीसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर मांग्यावास में श्री जी के अभिषेक एवं शांतिधारा से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

चित्र
जयपुर। श्री मुनीसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर मांग्यावास में श्री जी के अभिषेक एवं शांतिधारा से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विशाल घट - रथ यात्रा से भव्य वैदि प्रतिष्ठा के कार्य का शुभारंभ किया गया। मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन सोगानी, मंत्री दिनेश गंगवाल एवं मंदिर प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारीयों ने समस्त समाज की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री जी से प्रार्थना की उसके बाद श्रीजी को रथ में विराजमान कर विशाल रथयात्रा का शुभारंभ किया।  महिला मंडल की मंत्री बबीता गोधा ने बताया कि घटयात्रा में लगभग 300 महिलाएं सर पर कलश लेकर लाल साड़ी पहने रथयात्रा में शामिल हुई, श्रीजी के रथ के साथ-साथ विशाल लवाजमा में बैंड बाजा सहित एक हाथी, दो ऊंट, पांच घोड़े, बीस बगियो मैं समस्त इंद्र - इंद्राणिया विराजित होकर जुलूस में शामिल हुए , समस्त मांग्यावास और जयपुर जैन समाज के श्रद्धालु सम्मिलित होकर जुलूस में  साथ-साथ चले, जुलूस दिगंबर जैन मंदिर से महारानी गार्डन , शिव सरोवर मैरिज गार्डन के सामने से होते हुए चोपड़ा पैराडाइज प...

जयपुर में आयोजित हुआ 'द वोग एडिशन सीजन फर्स्ट', 90 मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरा जलवा

चित्र
25 अप्रैल को जयपुर के द रॉयल पैलेस में 'द वोग एडिशन सीजन फर्स्ट' का भव्य आयोजन हुआ, जिसका निर्देशन और संयोजन ईशा कोहली ने किया। इस फैशन शो में देशभर से करीब 90 मॉडल्स ने रैंप पर अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, जिसमें 50 महिला मॉडल्स और 40 पुरुष मॉडल्स शामिल थे। शो में ऑल इंडिया से 15 फैशन और ज्वेलरी डिज़ाइनर्स ने भाग लिया और अपने अनूठे कलेक्शन्स प्रस्तुत किए। \ कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले प्रसिद्ध डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के "अर्धनारी" कलेक्शन के साथ संपन्न हुआ, जिसने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। किरण रेवाई द्वारा प्रस्तुत ‘ड्रीमी आउटफिट्स’ को ‘बेस्ट कलेक्शन’ का खिताब मिला, वहीं रिंकू सैनी की ज्वेलरी कलेक्शन ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजेश सैनी, तब्बू खान, जेकेजे ज्वेलर्स से अनिल मोसुन, बसंत जैन, रोहित राणा और शिल्पा शर्मा शामिल हुए। साथ ही, कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगियों में इवेंट पार्टनर पुष्पेन्द्र शर्मा, वेन्यू पार्टनर नितिन टैंक, टीवी पार्टनर अल्पेश टेलर, मीडिया पार्टनर नवल शर्मा (राज मीडिया), फोटोग्राफी पार्टनर...