सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जयपुर में ‘एकता मार्च’ और ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन
जयपुर। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जयपुर में देशभक्ति और उत्साह से भरे भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्रमशः एकता मार्च और रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी और उनके अदम्य साहस, नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण के योगदान को नमन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गांधी सर्किल से अमर जवान ज्योति तक आमजन, जनप्रतिनिधियों और युवाओं के साथ 3 किलोमीटर लंबा एकता मार्च किया। हाथों में तिरंगा थामे हजारों नागरिकों ने “भारत माता की जय” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद 560 से अधिक रियासतों का विलय कर एक सशक्त और एकजुट भारत का निर्माण किया। उन्होंने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की जो भावना जगाई, वही आज हमारे राष्ट्र की पहचान है। श्री शर्मा ने युवाओं का आह्वान किया कि वे हर परिस्थिति में राष्ट्रहित और राष्ट्रीय एकता को सर्वोपरि रखें तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण ...