11वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ 2025) में फिल्मों की दूसरी सूची जारी

नेशनल राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) जिसे फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया (FFSI) नॉर्थ रीजन द्वारा मान्यता प्राप्त है, का 11वे संस्करण का आयोजन मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से 1 से 5 फरवरी 2025 तक जोधपुर के आइनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा और मेहरानगढ़ फ़ोर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस साल का फेस्टिवल "सिनेमास्थान - अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान" थीम पर आधारित होगा इसके साथ ही, यह 11वां संस्करण का आयोजन रिफ की राजस्थान में सिनेमा को बढ़ावा देने की यात्रा के दस वर्षों का भी प्रतीक है।

11वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  2025 की दूसरी सूची आज जारी की गई,  जिनमें 12 फीचर फिल्म और 16 नॉन-फीचर फिल्में शामिल हैं। फीचर फिल्म श्रेणी में इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म "लुक उप  – ड साइंस ऑफ़  कल्चर एवोलुशन" जिसका निर्देशन नीनी कैरोलाइन स्कारपास माईहरवोल्ड और एस्पेन जान फोल्मो ने किया है और इसे नीनी कैरोलाइन स्कारपास माईहरवोल्ड एवं एस्पेन जान फोल्मो ने निर्मित किया है। गुजराति / हिंदी डॉक्यूमेंट्री "टोकरी", जिसका निर्देशन धर्मराज पारिख और निर्माण धर्मराज पारिख, जिग्ना पारिख और जतन पारिख ने किया है। हिंदी फीचर फिल्म "बंदी गृह", जिसे रघु तिरुमला ने निर्देशित और रघु तिरुमला एवं वेंकटेश्वर राव डग्गु ने निर्मित किया है, इस श्रेणी का हिस्सा है। इसके अलावा, हिंदी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "कबीर'स पाथ", जिसका निर्देशन और निर्माण इंदुभूषण मंडल ने किया है। हिंदी एनीमेशन फीचर फिल्म "द लाइट", जिसका निर्देशन टीम गॉडलीवुड स्टूडियो एवं प्रसाद अजगांवकर ने किया है और हरीलाल भानुशाली एवं शूजित सरकार ने इसका निर्माण किया है, भी चयनित की गई हैं। राजस्थानी फीचर फिल्म "प्लॉट नंबर 302", जिसे विजय सूथार ने निर्देशित और विजय सूथार एवं विक्रम सिंह ने निर्मित किया है। हिंदी फीचर फिल्म "बाज़ - इन बिहार", जिसका निर्देशन और निर्माण प्रवीण तिवारी ने किया है, भी इस सूची का हिस्सा हैं। राजस्थानी फीचर फिल्म "म्हारी बीनदणी", जिसका निर्देशन धर्मेंद्र उपाध्याय ने किया है और निर्माण माया देवी उपाध्याय एवं अमित अग्रवाल ने किया है । इंटरनेशनल हिंदी फीचर फिल्म "आइरा ", जिसे सैम भट्टाचार्य ने निर्देशित और सैम भट्टाचार्य एवं मित्रा भट्टाचार्य ने निर्मित किया है, भी इसमें शामिल हैं। तेलुगु फीचर फिल्म "स्वेग", जिसे हसित गोली ने निर्देशित और विश्वा प्रसाद टीजी ने निर्मित किया है । ब्रिज फीचर फिल्म  "चंबल पार", जिसका निर्देशन और निर्माण संजीव राजसिंह परमार एवं देवेंद्र सिंह परमार ने किया है, भी चयनित की गई हैं। इसके अलावा हिंदी वेब सीरीज "रिश्ते", जिसे बी एम व्यास ने निर्देशित और थिएटर सेल जेएनवीयू जोधपुर ने निर्मित किया है, ने भी अपनी जगह बनाई है।

नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में हिंदी शॉर्ट फिल्म "अप्सरा", जिसे रघुवंश मोर ने निर्देशित और रघुराज सिंह ने निर्मित किया है । हिंदी शॉर्ट फिल्म "द लास्ट राइट", जिसे दर्शन दवे ने निर्देशित और निर्मित किया है। हिंदी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री "अनमोल विरासत", जिसका निर्देशन उषा अभयकुमार और डॉ. हरीश एल मेहता ने किया है और जिसे अभय कुमार एवं श्रीसृमल जैन ने निर्मित किया है । हिंदी / इंग्लिश शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री "मे आई हेव अ सॉन्ग फॉर हर", जिसे डॉ. बैजू गोपाल और डॉ. श्रीजा गंगाधरन ने निर्देशित किया है और क्राइस्ट विश्वविद्यालय ने निर्मित किया है, भी सूची में शामिल हैं। इसके आलावा हिंदी शॉर्ट फिल्म "दो चार दाने", जिसका निर्देशन और निर्माण मोहम्मद सलीम (मुन्ना भाई) ने किया है। हिंदी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री "ट्रैवेलिंग थ्रू द इम्पॉसिबल रोड", जिसका निर्देशन हेमंत देओरा ने किया है और निर्माण अनिल पुरोहित एवं हेमंत देओरा  ने किया है। हिंदी शॉर्ट फिल्म "अपार्टमेंट 52/85", जिसे यश पुरोहित ने निर्देशित और एल.एन. पुरोहित ने निर्मित किया है। हिंदी शॉर्ट फिल्म "सीट बेल्ट", जिसका निर्देशन और निर्माण सुनील पुरोहित ने किया है, भी गैर-फीचर श्रेणी में शामिल हैं। इसके आलावा हिंदी म्यूजिक वीडियो एल्बम "उठो म्हारा बाल मुकुंद", जिसे मानसी दाधीच महुर ने निर्देशित और मैजिक मंच ने निर्मित किया है । हिंदी / मारवाड़ी स्टूडेंट शॉर्ट फिल्म "गुड की ढाणी", जिसे अंकित सिंह शेखावत ने निर्देशित और रजबाला कंवर ने निर्मित किया है। हिंदी म्यूजिक वीडियो एल्बम "भक्ति करता", जिसका निर्देशन कुशाल भाटी और इंद्रजीत पंवार ने किया है और निर्माण अजय पुरोहित ने किया है। हिंदी शॉर्ट फिल्म "बाज़", जिसे ध्रुव पांडव और चरणपाल सिंह ने निर्देशित और चरणपाल सिंह ने निर्मित किया है, भी शामिल हैं। हिंदी शॉर्ट फिल्म "द फोटोग्राफर", जिसे आनंद सिंह चौहान ने निर्देशित और गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट ने निर्मित किया है । राजस्थानी म्यूजिक एल्बम "छोटी सी उम्र", जिसका निर्देशन ऋषि सिंह सिसोदिया ने किया है और निर्माण गजेंद्र सिंह सिसोदिया एवं टी-सीरीज ने किया है। राजस्थानी म्यूजिक वीडियो एल्बम "आवन जावन", जिसे ऋषि सिंह सिसोदिया ने निर्देशित और गजेंद्र सिंह सिसोदिया एवं टी-सीरीज ने निर्मित किया है और इंग्लिश/ ओड़िआ शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री "हर शेयर ऑफ़ स्काई", जिसका निर्देशन मनोरंजन बदत्या ने किया है और निर्माण फिल्म्स डिवीजन ने किया है, भी इस सूची में शामिल हैं।

रिफ फिल्म क्लब के प्रबंध ट्रस्टी और  रिफ  के संस्थापक एवं फेस्टिवल डायरेक्टर श्री सोमेन्द्र हर्ष ने बताया की राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह 1 फरवरी 2025 को जोधपुर के आईनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष, ब्लैक बॉक्स सेटअप के अंतर्गत वीविंग रूम और रिफ फिल्म मार्केट की फिल्मों को पूरे पांच दिनों तक देखने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके बाद, 2 से 5 फरवरी 2025 तक फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, कार्यशालाएं और टॉक शो भी आईनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा में आयोजित किए जाएंगे। रिफ  2025 में हमेशा की तरह फिल्म स्क्रीनिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा रिफ 2025 में फ़िल्म स्टाल्स और प्रदर्शनी भी रहेगी जहाँ दर्शक ख़ास कर स्टूडेंट्स फ्री में अटेंड कर सकेंगे। 

रिफ का भव्य समापन समारोह और  रिफ अवार्ड नाइट 2025 का आयोजन 5 फरवरी 2025 को जोधपुर के जयपोल, मेहरानगढ़ किले और चोखेलाव महल टेरेस में आयोजित किया जाएगा। फ़ेस्टिवल की ज्यादा जानकारी के लिए फ़िल्म फेस्टिवल की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट रिफ जयपुर डॉट ओआरजी ( www.riffjaipur.org) पर देखी जा सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन