द फैशन पेज ब्यूटी पेजेंट के फिनाले शोस्टॉपर होंगे फिल्ममेकर महावीर सोनी

जयपुर। द फैशन पेज ब्यूटी पेजेंट दिनांक 18 जनवरी को द पाम रिसोर्ट में आयोजित होगा। शो के आयोजक ओबेरॉय एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सैम ओबेरॉय ने बताया कि इस शो के ग्रैंड फिनाले शोस्टॉपर फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी होंगे। शो के डायरेक्टर राज शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट के लिए गर्व की बात होगी कि शानदार देशभक्ति गीत "गर्व मेरा भारत" के प्रोड्यूसर, अनेक अवार्डों के साथ कुछ अरसे पूर्व प्रख्यात अभिनेत्री पद्मनी कोल्हापुरे से मुम्बई में बेस्ट सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर, फिल्ममेकर एवं  एक्टर ऑफ ईयर अवार्ड से नवाजे गए फिल्ममेकर एवं एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी  "द फैशन पेज ब्यूटी पेजेंट" के ग्रैंड फिनाले के शोस्टॉपर के रूप में शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जयपुर निवासी महावीर कुमार सोनी एक बहुमुखी व्यक्तित्व रूप में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं, दो वर्ष पूर्व सोनी को मुम्बई में फिल्मोरा मीडिया द्वारा आयोजित "दादा साहब इंडियन टेलिविजन अवार्ड से भी नवाजा गया था। सोनी एक प्रख्यात एस्ट्रोलॉजर के साथ एक फिल्ममेकर एवं द ग्लैमडोर फैशन शो एवं द ग्लैमडोर ग्लोबल आइकन अवार्ड के आयोजक भी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन