सुराणा स्मृति समारोह में शास्त्रीय गायक राहुल देशपांडे ने प्रस्तुति की

जयपुर। दो दिवसीय सुराणा स्मृति समारोह की शुरुआत शनिवार से हुई। पहले दिन महाराणा प्रताप सभागार शास्त्रीय गायक राहुल देशपांडे ने प्रस्तुति दी। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को अपनी प्रस्तुति समर्पित की। उनको याद करते हुए जयपुरवासियों के समक्ष अपने बुजुर्गों की बंदिशों को सुनाया। तबले पर निखिल पाठक, हारमोनियम पर अभिनय, की-बोर्ड पर अजय, पखावज पर ओंकार दलवी, तानपुरा पर अयान अली व गरिमा वर्मा ने साथ दिया। श्रुति मंडल एवं कला साहित्य संस्कृति विभाग की ओर कार्यक्रम हो रहा है। रविवार को सातवें पदम प्रकाश चंद्र स्मृति दिवस पर पं. तेजेंद्र नारायण मजूमदार का सरोज वादन होगा। प्रवेश निमंत्रण पत्र से है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन