सुनहरे रथ पर कृष्ण बलराम गुलाबी नगरी को आशीर्वाद देने निकले, मची हरिनाम संकीर्तन की धूम

जयपुर। नए वर्ष के आगमन के साथ जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम में साल का सबसे बड़ा आयोजन हुआ। श्री श्री कृष्ण बलराम नव वर्ष में जनमानस पर आशीर्वाद बरसाने के लिए जयपुर के चार दीवारी क्षेत्र में रथ यात्रा पर निकले, पूरी गुलाबी नगरी हरिनाम संकीर्तन पर झूमने लगी जिससे संपूर्ण वातावरण में आध्यात्म की लहर दौड़ गई| भक्तों ने श्री श्री कृष्ण बलराम को पुष्प, फल, दीप एवं श्रीफल आदि अर्पित किये। 
नूतन वर्ष पर 2 जनवरी, गुरुवार को दोपहर 3 बजे से जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम के द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे पूरे शहर से लाखों लोगो ने भाग लेकर अपने नव वर्ष की शुरुआत भगवान् कृष्ण बलराम के आशीर्वाद के साथ की। शोभा यात्रा का शुभारम्भ विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य और जयपुर हेरिटेज नगर निगम कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव ने की, शोभा यात्रा श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी के मंदिर से शुरू हुई इसके बाद त्रिपोलिया गेट, चौड़ा रास्ता, बापू बाज़ार, जौहरी बाज़ार, बड़ी चौपड़ से वापसी में त्रिपोलिया बाज़ार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट से होते हुए श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी मंदिर पर समाप्त हुई। 
गुप्त वृन्दावन धाम के अध्यक्ष श्री अमितासना दास ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ शोभा यात्रा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमारे शास्त्रों में बताया गया है की ‘रथे च वामनं दृष्ट्वा पुनर्जन्म न विध्यते’ जो व्यक्ति भगवान् श्री कृष्ण को उनके रथ पर देख लेता है वह इस भौतिक जगत में फिर जन्म नहीं लेता। उन्होंने जयपुर की जनता का शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपुर में आयोजित हुआ नारीत्व इवेंट, ऐक्ट्रस दीप्ति सैनी ने किया लेबल सौंध के परिधानों और मिया बाय तनिष्क के गहनों को प्रस्तुत

राजस्थान बिजनेस सम्मिट का हुआ शुभारंभ

पिंक वूमनिया क्लब द्वारा डांडिया धूम का भव्य आयोजन